*रंग बिरंगी पिचकारी और अबीर-गुलाल से सजे बाजार*
भदोही- सोमवार को होली है। रविवार को होलिका दहन होगा। इसको लेकर होली का बाजार अब अपने शबाब पर पहुंच गया है। बाजार पिचकारी, रंग-अबीर, गुलाल से सज गए हैं। बाजार में 7 रुपए से लेकर 250 रुपए तक के पिचकारियां बिक रही हैं। होली का मुखौटा लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बाजार में होली की टी शर्ट भी आ गई है। जो 150 से 250 रुपए के बीच बिक रही हैं।
पिछले साल की अपेक्षा इस साल पिचकारियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन खरीदारी के लिए पहुंच रहें हैं। दुर्गागंज, गोपीगंज, चौरी, ज्ञानपुर, सुरियावां, भदोही, मोढ़,औराई,ऊंज आदि बाजार रंग-बिरंगी पिचकारी, अबीर-गुलाल बिक रहा है। सुबह नौ बजे के बाद बच्चे बाजारों में पिचकारी खरीदने अभिभावक के साथ पहुंचे रहें हैं। होली के बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं। खरीदारों की भीड़ दुकानों पर देखी जा रही है, इससे होली के सामान बेचने वाले दुकानदारों में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
पिछले साल की अपेक्षा इस साल पिचकारी के दामों में 10 रुपए से 20 रुपए तक का उछाल है। जिले के विभिन्न दुकानों पर 7 रुपए से लेकर 250 रुपए तक पिचकारी बिक रही हैं। बच्चों में घोड़ा, गिलास, बंदूक और जग जैसे पिचकारियों की डिमांड अधिक है।
Mar 23 2024, 16:22