वेलकम टू तिहाड़..., महाठग सुकेश चंद्रशेखर का केजरीवाल पर तंज, जेल से लिखी चिठ्ठी
#sukeshwrotealettertocmarvindkejriwalfrom_jail
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की कस्टडी में हैं। ईडी की ओर से गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को 28 मार्च तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है।केजरीवाल को ईडी की रिमांड मिलने के बाद महाठग सुकेश ने दिल्ली के सीएम के नाम एक चिठ्ठी लिखी है। सुकेश ने चिट्ठी लिखकर केजरीवाल पर तंज कसा है। सुकेश ने अपने पत्र में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक का तिहाड़ जेल के क्लब में स्वागत किया है।
सुकेश ने केजरीवाल को तिहाड़ क्लब का "बॉस" बताया
सुकेश चन्द्रशेखर ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर 22 मार्च को जेल से 5 पेज की चिट्ठी लिखी है। सुकेश ने लिखा है, डियर ब्रदर, वेलकम टू तिहाड़। सुकेश ने लिखा है कि हमेशा की तरह सत्य की जीत हुई है। ये नये भारत की शक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह दिखाने के लिए कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। मेरे प्रिय अरविंद केजरीवाल जी, सबसे पहले मैं आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं। सुकेश ने केजरीवाल को तिहाड़ क्लब का "बॉस" बताया है।
केजरीवाल की गिरफ्तारी को बताया अपने जन्मदिक का बेस्ट गिफ्ट
सुकेश ने कहा केजरीवाल आप के कट्टर इमानदार के सभी जुमले और नाटक खत्म हो चुके है। उसने आगे कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मेरे जन्मदिन से तीन दिन पहले आप गिरफ्तार हुए, आपकी गिरफ्तारी मेरे लिए मेरा जन्मदिक का बेस्ट गिफ्ट है।
मेरे तीन भाई अब तिहाड़ क्लब में-सुकेश
सुकेश ने अपने पत्र में कहा है मैं बहुत खुश हूं कि मेरे तीन भाई अब तिहाड़ क्लब चलाने के लिए यहां हैं। सुकेश ने सीएम पर तीखा वार करते हुए कहा कि आप की पार्टी के सारे भ्रष्टाचार सामने आ गए है। थ ही कॉनमैन सुकेश ने कहा कि आपकी पार्टी को आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा।
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी की टीम ने सीएम केजरीवाल को लंबी पूछताछ के बाद गुरुवार रात 9:05 बजे गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री को रिमांड पर लेने के लिए ईडी ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च 2024 तक के लिए हिरासत में भेज दिया। इस दौरान, अरविंद केजरीवाल से गहन पूछताछ होगी।
Mar 23 2024, 16:00