हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे सकते हैं पशुपति पारस
बिहार: एनडीए में बिहार की लोकसभा सीटों के बंटवारे के बाद लोजपा(आर) के प्रमुख चिराग पासवान ने साफ किया है कि वह लोकसभा का चुनाव वह हाजीपुर सीट से ही लड़ेंगें. वह वर्तमान में जमुई के सांसद हैं. उधर, एनडीए में तवज्जों नहीं मिलने के बाद रालोजपा के प्रमुख पशुपति कुमार पारस एक-दो दिनों के भीतर केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं. चिराग ने सोमवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि वह हाजीपुर से चुनाव लडेंगें. उन्होंने प्रधानमंत्री को विशेष रूप से यह कहते हुए धन्यवाद दिया कि उन्होंने हमारी पार्टी की चिंता की और मान सम्मान रखा. चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा का भी आभार हैं कि सभी ने सहजता से सीट बंटवारे का फैसला लिया. कहां, एनडीए को 400 से अधिक सीटें लोकसभा चुनाव में दिलाने के लिए हमसभी एक साथ आए हैं.
उधर, केन्द्रीय मंत्रि पशुपति कुमार पारस अपने पद से इस्तीफा देने का एलान अगले एक- दो दिनों में कर सकते हैं. उनकी पार्टी रालोजपा को लोकसभा चुनाव में एनडीए के तहत कोई सीटें नहीं मिलने के बाद वह इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. उन्होंने सोमवार को दिल्ली में अपने आवास पर पार्टी के नेताओं के साथ विचार-विर्मश किया. बताया जा रहा हैं कि मंगलवार को वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं. इसके बाद उनके पटना आने की भी संभावना हैं. यह भी बताया जा रहा हैं कि वह अपने आगे की रणनीति का एलान पटना में ही कर सकते हैं.
एनडीए के घटक दलों के बीच सोमवार को सीटों का बंटवारा हो गया. एनडीए के शीर्ष नेताओं के मंथन के बाद दिल्ली भाजपा मुख्यालय में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा की गई. इसके तहत भाजपा 17 सीट, जदयू 16 सीट तो चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोजपा(आर) पांच सीट पर चुनाव लड़ेंगी. दो अन्य सहयोगी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट मिली हैं. सीटों के नाम भी घोषित कर दिए गए हैं. एनडीए में केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस की रालोसपा और मुकेश सहनी की वीआईपी को जगह नहीं मिली हैं.
भाजपा को मिली सीटें
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगुसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम लोकसभा सीट (सुरक्षित) भाजपा को मिली हैं.
जदयू के हिस्से में आई सीटें
जदयू को वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज(सुरक्षित), सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर सीट मिली हैं. इसके अलावा लोजपा( रामविलास) के हिस्से में वैशाली, हाजीपुर(सुरक्षित), समस्तीपुर(सुरक्षित) खगड़िया और जमुई(सुरक्षित) की सीटें गई हैं. हम को गया(सुरक्षित) और रालोमो को काराकाट की सीटें दी गई हैं.
कई सीटों की हुई अदला- बदली
एनडीए सीटों के बंटवारे के बीच कई सीटों की अदला- बदला भी हुई हैं. भाजपा ने शिवहर सीट जदयू के लिए छोड़ दी हैं. शिवहर से अभी रमा देवी सांसद हैं. जबकि भाजपा ने लोजपा से नवादा सीट ले ली हैं. नवादा से अभी चंदन सिंह सांसद हैं. जदयू के अभी 16 सांसद हैं लेकिन पार्टी पिछली बार 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. अपनी दो सीटिंग सीटें काराकाट और गया को जदयू ने अपने सहयोगी दलों को दे दी हैं. काराकट से महाबली सिंह और गया से विजय मांझी सांसद हैं. काराकट रालोमो तो गया हम पार्टी के खातें मे गई हैं.
Mar 23 2024, 04:47