अज्ञात महिला का शव हुआ बरामद, रेप के बाद हत्या किये जाने की जताई जा रही आशंका
पूर्णिया : आए दिन बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। कहीं ना कहीं लगातार हत्या, बलात्कार और छिनतई जैसी मामला सामने आ रही है और इन सबमें सबसे ज्यादा क्राइम का शिकार हो रही है हमारे देश की मां-बहने। वहीं जिले का बायसी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने हत्या कर शव लाकर फेंकने का अड्डा बना दिया है।
![]()
बताते चले की ऐसा ही एक ताजा मामला प्रकाश में आया। जहां बायसी थाना क्षेत्र के खुटिया पंचायत के खुटिया गांव के समीप परमान नदी के किनारे आज लगभग 10:00 बजे दीन एक अज्ञात महिला का शव देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि 10:00 बजे अचानक हल्ला हुआ कि नदी के किनारे एक गड्ढे में महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ी हुई है।
यह खबर आग की तरह पूरी क्षेत्र में फैल गई। इसको सुनते ही खुटिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद कदीर अंसारी, समिति सदस्य तारीख अनवर, सरपंच प्रतिनिधि बृजेश ऋषि घटनास्थल पर पहुंचे। खुटिया सरपंच ब्रजेश ऋषि के द्वारा बायसी थाना को सूचना मिली। बायसी थाना को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक जांच टीम भी पहुंची और पूरे घटनास्थल का जायजा लिया। उसके बाद बायसी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया हैं। लेकिन अबतक शव का पहचान नहीं हो पाया है।
वहीं खुटिया पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि बृजेश ऋषि ने बताया कि इसकी सूचना उसको दिन के 11:00 बजे मिला। जिसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि महिला का शव गड्ढे में पड़ा हुआ है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे घटना की छानबीन में जुटी हुई है। अब जांच के उपरांत ही पता चल पाएगा कि इस घटना को कब और किसने अंजाम दिया और इस घटना में कौन कौन किस प्रकार से शमिल हैl
पूर्णिया से जेपी मिश्र









Mar 22 2024, 20:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k