पीएम मोदी को मिला भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से हुए सम्मानित
#pmmoditoreceivebhutanhighestcivilian_honour
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की भूटान यात्रा पर हैं। भूटान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया। भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पीएम मोदी पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बन गए हैं। पीएम मोदी को वहां के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया।
पीएम मोदी ने देशवासियों को समर्पित किया सम्मान
इस सम्मान को पाने के बाद पीएम मोदी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। पीएम मोदी ने लिखा कि ‘भूटान द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ पुरस्कार से सम्मानित होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करता हूं। इसके साथ ही भारत और भूटान के बीच कुल 7 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। ये सभी समझौते पेट्रोलियम, ऊर्जा, खेल, मेडिकल प्रोडक्ट की टेस्टिंग से जुड़े हुए हैं।
सिर्फ चार लोगों को मिला है यह सम्मान
अब तक यह पुरस्कार केवल चार प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया गया है। ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो पुरस्कार के पिछले प्राप्तकर्ताओं में 2008 में भूटान की रानी दादी आशी केसांग चोडेन वांगचुक शामिल हैं। इस सम्मान को 2008 में जे थ्रिज़ुर तेनज़िन डेंडुप (भूटान के 68वें जे खेंपो) और 2018 में जे खेंपो ट्रुलकु न्गावांग जिग्मे चोएद्रा को प्रदान किया गया। जे खेंपो भूटान के केंद्रीय मठ निकाय के मुख्य मठाधीश हैं।
पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को भूटान पहुंचे। पीएम मोदी का पारो हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने उनकी अगवानी की। पीएम मोदी ने अपनी राजकीय यात्रा शुरू करते हुए शुक्रवार को थिंपू में भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की।
गौरतलब भारत और भूटान के बीच 1968 से राजनायिक रिश्ते हैं। भारत भूटान का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है, भारत और भूटान के नेताओं के बीच यात्राएं पहले भी होती रही हैं। साल 2013 में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भूटान नरेश भारत आए थे। इसके अलावा भूटान के 5 साल प्लान में भारत 1961 से मदद करता आ रहा है।
Mar 22 2024, 19:15