बंद हुआ बाबा का कपाट, होली के बाद होगा दर्शन,प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा
भदोही। रंगभरी एकादशी की आधी रात यानी बुधवार से जिले के विभिन्न शिवालय के कपाट दर्शन - पूजन के लिए बंद कर दिए गए हैं। अब महादेव का कपाट होली के उपरांत 26 मार्च को खुलेगा। कपाट बंद किए जाने के पहले महादेव की भव्य आरती उतारी गई।
हर-हर महादेव के जयकारे के साथ शिवालय के कपाट बंद हुए। गोपीगंज नगर स्थित बाबा बड़े शिव मंदिर में विराजमान महादेव का रंगभरी एकादशी की रात दर्शन पूजन व अबीर गुलाल अर्पित करने के उपरांत मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया है। बंद कपाट होली के उपरांत मंगलवार को खोला जाएगा। तब तक सुबह शाम मंदिर के बाहर से मंदिर द्वारा आरती की जाएगी।
रंगभरी एकादशी के मौके पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों शिवालयों पर महोत्सव का आयोजन किया गया था। बाबा बड़े शिव धाम सेवा समिति के सचिव रामकृष्ण खट्टू ने बताया कि प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा का पालन करते हुए मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया है। होली के उपरांत कपाट को खोला जाएगा। इसके बाद श्रद्धालु दर्शन पूजन कर सकेंगे।
Mar 22 2024, 18:57