जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला -खरसावां ने उधमियों के साथ बैठक कर शत प्रतिशत मतदान कराने में मांगा सहयोग
सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला -खरसावां रवि शंकर शुक्ला ने मतदाता जागरूकता के तहत शुक्रवार को ऑटो क्लस्टर सभागार में औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों से बात की और सभी उद्यमियों से कहा कि वे इस महापर्व में अपने शत प्रतिशत मतदान कराएं।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सवैतनिक शत फीसदी कर्मचारियों से मतदान कराएं. साथ ही डीसी ने सारे उद्यमियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बंनाकर उनके समस्याओं और सुझाव दे सकें।
इस कार्यक्रम में आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक आलोक कुमार, एसडीओ सुधीर कुमार प्रजापति, एडीसी गौतम प्रसाद साहू, अविनाश कुमार साहू, डीटीओ एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष ज्ञान जायसवाल, राजीव रंजन मुन्ना, प्रवीण गुटगुटिया, संजय शर्मा, दशरथ उपाध्याय, उदय सिंह, संतोख सिंह समेत करीब 300 उद्यमी शामिल हुए. डीसी ने बताया की जो कर्मचारी बाहर से आकर रह रहे हैं वे यहां मतदान करना चाहते हैं तो फॉर्म 6 भरकर मतदान कर सकते हैं. कार्यक्रम का अंत शपथ के साथ हुआ ।
Mar 22 2024, 16:31