कोल्हान में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर द्वारा दुकानों में बिकने वाले सामग्री का किया जा रहा निरीक्षण
सरायकेला : कोल्हान में होली पर्व को देखते हुए लगातार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर बाजारों का निरीक्षण कर रहे हैं।
इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के बरीय अधिकारी के आदेशानुसार त्योहारी सीजन में
विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों से निर्धारित दाम से ज्यादा वसूल किए जा रहे हैं साथ घर मे बनने वाले पकवान को देखते हुए कही दुकानों में रखी सामग्री एक्पायरी या फिर किसी सामग्रियों में मिलावट तो नही जिसको लेकर रांची से चलकर आई फूड सेफ्टी की 5 सदस्य टीम ने आदित्यपुर के साथ सरायकेला के सभी मिठाई दुकान और राशन दुकान में सघन जांच चला रही है।
इसी कड़ी में आज आदित्यपुर थाना क्षेत्र और आर आई टी थाना क्षेत्र के सभी राशन दुकान और मिठाई दुकानों के साथ रामदेव बाबा के पतंजलि स्टोर में मिलने वाले सामग्री जैसे तेल नामक हल्दी और अन्य सामान की जांच की गई ।
आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर बाजारों का निरीक्षण कर इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने आदेश जारी कर किया पर्व त्योहारी सीजन में महंगाई के विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों से निर्धारित दाम से ज्यादा वसूल किए जा रहे हैं अब इसे रोकने के लिए विभाग के अपनी 5 सदस्य टीम के साथ जांच कर रही है हालकि यह जांच फूड सेफ्टी के नाम सिर्फ पर्व त्योहार में जांच के लिए निकलती है फिर सो जाती है ।
Mar 22 2024, 16:28