आदित्यपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, आपसी भाईचारा तथा शांतिपूर्ण तरीके से रंगों का त्योहार होली मनाने का किया गया अपील
सरायकेला : आदित्यपुर थाना परिसर में आज शाम संपन्न हुई शांति समिति की बैठक में आपसी भाईचारा तथा शांतिपूर्ण तरीके से रंगों का त्योहार होली मनाने की अपील की गई.
बैठक में होली के त्योहार के दौरान अलग-अलग स्थानों पर असमाजिक तत्वों के जमावड़े पर रोक लगाने, अश्लील गाने बजाने को पूर्णतः प्रतिबंधित करने, हुड़दंगियों/नशेदियों पर नजर रखने तथा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जारी आदर्श आचार संहिता का
अनुपालन सुनिश्चित कराने की मांग की गई.
साथ हीं बढ़ती सड़क दुघर्टनाओं पर रोक लगाने के लिए लापरवाहीपूर्वक और रफ ड्राईविंग करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग भी की गई. वहीं, इस्लाम धर्मावलंबियों के पवित्र रमजान माह पर भी चर्चा की गई.
इस दौरान ब्राऊन शूगर की बिक्री पर पूर्णत रोक लगाने तथा गम्हरिया क्षेत्र में चल रहे छोटी-छोटी शराब भट्टियों को बन्द कराने और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने को
बताया कि एंटी क्राईम जांच के साथ-साथ हेलमेट जांच का कार्य कड़ाई से जारी रहेगा तथा इसमें किसी की भी पैरवी नहीं सुनी जायेगी.
और पेट्रोलिंग भी बढ़ाया जायेगा. परन्तु इसमें आम लोगों का सहयोग जरुरी है.
Mar 22 2024, 13:37