आईपीएल 2024 का आगाज आज से, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में पहला मुकाबला
#ipl_2024_csk_vs_rcb_opening_match
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन यानी आईपीएल 2024 का आगाज आज शुक्रवार 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मैच गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक स्टेडियम में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।चेपॉक में होने वाला ये मैच किसी जंग से कम ना होगा क्योंकि, सीएसके टीम जहां अपने खाते में एक और खिताब जोड़ना चाहेगी तो आरसीबी अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में होगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके घर पर आखिरी बार 2008 में हराया था। वो दिन है और आज का दिन है चेन्नई ने कभी बेंगलुरू को चेपॉक में जीतने नहीं दिया। चेपॉक की 22 गज की पट्टी पर अकसर बेंगलुरू की मजबूत बल्लेबाजी यूनिट नाचती नजर आती है। वो बैटिंग यूनिस जिसमें विराट कोहली जैसा बल्लेबाज है। वो टीम जिसके पास मैक्सवेल और डुप्लेसी जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं वो भी चेपॉक में आकर कुछ नहीं कर पाते।
चेन्नई की टीम ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया थाष इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे अपना छठा खिताब हासिल करने का लक्ष्य रखेंगे, क्योंकि एमएस धोनी शायद आखिरी बार पीली जर्सी में नजर आएंगे।हालांकि, पांच बार चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस बार टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। इस बार ऋतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान बनाया गया है। साल 2008 से महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेल रहे हैं। हालांकि ऐसी चर्चा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल होगा और इसके बाद वो सन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
सीएसके ने रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शार्दुल ठाकुर, समीर रिजवी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल करके अपनी टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों का मजबूत स्क्वाड अपने साथ रखा है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही, वे प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से परेशान हैं। अंगूठे की चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर डेवोन कॉन्वे की जगह न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने ली है। वहीं मध्यक्रम में उनके हमवतन डेरिल मिचेल होंगे। अनुभवी अजिंक्य रहाणे और युवा ऋतुराज गायकवाड़ पर मध्यक्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। चेन्नई की ताकत उसके स्पिनर हैं जो चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर कहर बरपा सकते हैं। रविंद्र जडेजा, मिचेल सेंटनेर, मोईन अली, रचिन, महीश तीक्षणा की गेंदबाजी यहां बेहद असरदार साबित होगी। सीएसके के पास दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे कुशल तेज गेंदबाज भी हैं।
आरसीबी ने इस मैदान पर चेन्नई को 2008 से नहीं हराया है। दो महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर लौट रहे विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल भी टीम में हैं। तेज गेंदबाजों में उनके पास मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, अलजारी जोसेफ, आकाश दीप और रीसे टॉपली हैं। स्पिन गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा की कमी महसूस होगी, लेकिन मैक्सवेल के पास अनुभव है।
Mar 22 2024, 12:52