/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz विश्वा तिराहा स्थित लहरपुर गेट पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान सीतापुर
विश्वा तिराहा स्थित लहरपुर गेट पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर बृहस्पतिवार को फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा नगर क्षेत्र के विश्वा तिराहा स्थित लहरपुर गेट पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लाइंग स्क्वायड टीम के प्रभारी डिप्टी रेंजर हरीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम के द्वारा आने जाने वाले चौपहिया वाहनों को रोक कर व्यापक तलाशी की गई, टीम के द्वारा नगद रुपए , अवैध शराब व अन्य अवैध वस्तुओं आदि की चेकिंग की गई, गेट पर चेकिंग होते हुए देखकर हड़कंप मच गया और चेकिंग से बचने के लिए भारी संख्या में वाहन इधर से उधर मार्गो से निकल गए।

ज्ञातव्य है कि चुनाव में अवैध धन, शराब आदि के प्रयोग पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए टीम द्वारा लगातार विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, चैकिंग होते हुए देखकर भारी संख्या में दो पहिया वाहन व अन्य वाहन भी चेकिंग से बचने के लिए भाग निकले।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में जीएलआरए इंडिया के तत्वाधान में डीपीएमआर कैंप का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में जीएलआरए इंडिया के तत्वाधान में डीपीएमआर कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप में पीएमडब्ल्यू संजय वर्मा द्वारा सेल्फ केयर किट, एमसीआर फुटवियर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुनील वर्मा ने कुछ रोगियों को साफ सफाई के बारे में जागरुक किया तथा कुष्ठ रोग ग्रसित 15 रोगियों को जी एल आर ए इंडिया द्वारा सेल्फ केयर किट व एमसीआर फुटवियर प्रदान की गई।

इस मौके पर उन्होंने कुष्ठ के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कुष्ठ रोग के नए मामलों का पता लगाने और पूर्ण उपचार करने के लिए जागरूक किया।

पीएमडब्ल्यू संजय वर्मा ने घरेलू संपर्क करने, कुष्ठ रोग का पता लगाने और समय पर उपचार पूरा करने के लिए सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा की भागीदारी को सुनिश्चित करने पर जोर दिया, उन्होंने विकलांगता निवारण और चिकित्सा पुनर्वास सेवाओं को मजबूत करने व समुदाय में सूचना शिक्षा और संचार को बढ़ावा देने के लिए उपस्थित लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर जी एल आर ए इंडिया के आदित्य दीक्षित तथा प्रतिभा मिश्रा सहित लाभार्थीउपस्थिति थे।

नैमिषनाथ भगवान ने की नैमिष की परिक्रमा

नैमिषारण्य।प्रति वर्ष की तरह इस बार भी चक्रतीर्थ प्रांगण पर फाल्गुन नवमी की शाम सनातन ऋषि सत्संग महाआरती सेवा समिति द्वारा रामादल परिक्रमार्थियों और संतो का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया । 

हजारो श्रद्धालुओं के जयघोष व वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य भगवान नैमिषनाथ की विशिष्ट वार्षिक शोभायात्रा महंत श्री 1008 इंदिरा रमण रामानुज दास की अध्यक्षता में बैण्ड बाजों व शंख घण्टों की पावन गूँज के साथ रामानुजकोट मंदिर से प्रारम्भ होकर माँ ललिता देवी से चक्रतीर्थ परिसर पहुंची, जहाँ आयोजन समिति संस्थापक चक्रतीर्थं पुजारी राजनारायण पांडेय के सानिध्य में मुख्य अतिथि मिश्रिख़ सांसद अशोक कुमार रावत, विधायक राम कृष्ण भार्गव, मुनीन्द्र अवस्थी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, राम किंकर पाण्डेय ब्लाक प्रमुख, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, समाजसेवी आशीष गुप्ता समेत सन्त महंतों व गणमान्य अतिथियों द्वारा समेत कई  गणमान्य अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य प्रभु श्री नैमिषनाथ व श्रीदेवी सहित भूदेवी की विशिष्ट आरती एवं पूजन किया गया ।

इससे पहले मुख्य अतिथि व आयोजन में उपस्थित सभी सन्त महंतों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेटकर स्वागत किया गया जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित संत  जगदाचार्य देवेन्द्रानंद सरस्वती जी महाराज, परिक्रमा अध्यक्ष महन्त नारायण दास, स्वामी हरिहरानंद जी, श्री 1008 इंदिरारमण जी, ललिता देवी मन्दिर पुजारी लालबिहारी, रामानुज कुमारी माता जी,  सूत गद्दी प्रबंधक मनीष शास्त्री  आदि सन्तो गणमान्य अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया ।

इस मौके पर जगदाचार्य स्वामी देवेन्द्रानन्द सरस्वती ने प्रवचन देते हुये कहा कि हमारी आध्यात्मिक विरासत सर्वथा वन्दनीय है तीर्थ की समृद्ध विरासत के अंतर्गत इस 84 कोसीय परिक्रमा में पुण्य लाभ के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में सन्त महंत व श्रद्धालु जुटते है । ये सनातन यात्रा आस्था और भक्ति के कई रंगो से रंगी हुई है और इस यात्रा में भक्तों को कठिनाइयां तो जरूर होती है पर इन्ही स्थितियों में उसे ईश्वर का आशीर्वाद और ईश्वर से निकटता का भी अनुभव होता है। वही अन्य सन्त महन्तों ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मिश्रिख सांसद अशोक रावत  ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में नैमिष तीर्थ की धार्मिक परम्परा की वाहक 84 कोसीय परिक्रमा की महिमा को नमन करते हुए शासन स्तर से परिक्रमार्थियों के लिए हर सम्भव सुविधा देने का जिक्र करते हुए सभी सन्तों के सहयोग की तारीफ की और परिक्रमार्थियों को इस यात्रा में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके मंगल की कामना की साथ ही अगले वर्ष फिर यात्रा में शामिल होने का स्नेह से भरा आमन्त्रण दिया ।

कार्यक्रम का मंच संचालन आयोजन समिति सचिव पुरुषोत्तम शास्त्री ने किया । इस अवसर पर विधायक रामकृष्ण भार्गव , समाजसेवी मुनीन्द्र अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडेय, आचार्य रमेश चन्द्र दीक्षित आदि ने सम्बोधित किया । मुख्य अतिथियों द्वारा जगदाचार्य देवेन्द्रानंद सरस्वती जी महाराज, परिक्रमा अध्यक्ष महन्त नारायण दास, महामंडलेश्वर विद्या चैतन्य, स्वामी विद्यानन्द सरस्वती, बनगढ़ महन्त सन्तोष दास खाकी, स्वामी विद्यानन्द सरस्वती जी, बाबा आत्मप्रकाश, महंत राजू दास, विमल बजरंगी आदि सन्तो गणमान्य नागरिकों का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल अवस्थी, प्रधान दिलीप गुप्ता, राजेश गुप्ता, ग्राम प्रधान विनीत मिश्रा, कथाव्यास अमित शास्त्री, कथाव्यास कुलदीप शास्त्री समेत बड़ी संख्या में जनसामान्य की उपस्थिति रही ।

कई माह से इंडिया मार्का हैंड पंप खराब होने के चलते बच्चों को पीने की पानी की किल्लत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्राथमिक विद्यालय नयागांव बेहटी जो कि एक मतदान केंद्र भी है विद्यालय में विगत कई माह से इंडिया मार्का हैंड पंप खराब होने के चलते बच्चों को पीने की पानी की उठानी पड़ रही है भारी परेशानी, यही नहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही कायाकल्प योजना के तहत भी विद्यालय में फर्नीचर के अभाव में बच्चे टाट पर बैठकर विद्या अध्ययन करते हैं।

विद्यालय की आधी बाउंड्री वॉल टूटी पड़ी है, विद्यालय के प्रधानाचार्य आकिल अहमद ने बताया कि बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिदिन 20 लीटर वाले पांच वाटर जग खरीद कर बच्चों को पेयजल उपलब्ध करा रहे हैं, पानी न होने के कारण सबसे अधिक परेशानी शौचालय जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ती है उन्होंने बताया कि, बाउंड्री वॉल ना होने एवं पेयजल समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।

दिलचस्प बात यह है कि उक्त विद्यालय मतदान केंद्र भी है और तहसील प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सभी बुनियादी सुविधाएं चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश के बाद भी उक्त मतदान केंद्र पर सबसे अधिक बुनियादी आवश्यकता पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। नगर क्षेत्र का विद्यालय होने के कारण इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनिरुद्ध पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, 2 दिन के भीतर नल को रीबोर कराकर पेय जल व्यवस्था ठीक कर दी जाएगी।

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन बुधवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर प्रांगण में संपन्न।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान जितेंद्र उर्फ जीतू गोस्वामी थे। कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने सेवक सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम के बारे में सेवक सेविकाओं को स्वावलंबी व अपना काम स्वयं करने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, शिविर का उद्देश्य राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व का विकास करना है।

ग्राम प्रधान जीतू गोस्वामी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चलाए गए विशेष शिविर में समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य चलाए गए कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम में शैल सिंह, नीता सिंह, रमेश चंद्र मिश्रा, आरुषी वर्मा, क्षमा अवस्थी, अंकित कुमार, रमाशंकर पांडे सहित बड़ी संख्या में सेवक सेविकाएं उपस्थित थीं।

खेलते समय छत से नीचे गिरकर मासूम की मौत

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) छत पर खेल रहा बच्चा नीचे गिरकर घायल हो गया इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी |सकरन थाना क्षेत्र के सुमरावां गांव निवासी जमील का पांच वर्षीय लडका मोहम्मद जावेद मंगलवार की साम छत पर पतंग उडा रहे अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था खेलते समय अचानक वह छत से नीचे गिर गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया परिजन उसे इलाज के लिए लखनऊ लिए जा रहे थे रास्ते में उसकी मौत हो गयी परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है |

शिक्षक संकुल कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय खैरूल्लापुर में शिक्षक संकुल कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत जीतामऊ के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला में नवीन शैक्षिक सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कार्य-योजना का निर्माण कर उसे विधालयों में लागू करने पर चर्चा की गई। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व स्वयं मतदान करने तथा दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, वर्तमान शैक्षिक सत्र पूरा हो रहा है और आगामी सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने में प्रधानाध्यापक, सहायक और अभिभावक सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है सभी घटक मिलकर विद्यालय को बेहतर बनाने केलिए मिलकर प्रयास करें। संकुल शिक्षक रामचन्द्र वर्मा ने साप्ताहिक ट्रैकर एवं निपुण तालिका में छात्रों की दक्षता का अंकन करने पर चर्चा करते हुए अपनी प्रस्तुति दी।

शिक्षक जुबेर वारिस ने प्रिंट रिच सामग्री तथा गणित किट को कक्षा शिक्षण में प्रभावी ढंग से प्रयोग करने की प्रस्तुति दी। शिक्षक राजेश वर्मा तथा मोहम्मद आमिर ने कार्यशाला में टाइम स्टडी मोशन एवं सक्रिय समुदायिक सहभागिता आदि विषयों पर चर्चा की। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और अभिभावकों को अपने मत का प्रयोग अवश्य करने तथा इस राष्ट्रीय कार्य के लिए दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की गई।

बैठक में मौजूद शिक्षकों कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान करने व दूसरों को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करने की शपथ शिक्षक अनवर अली ने दिलाई।

‌जिला बदर अपराधी तमंचे के साथ गिरफ्तार

शिवकुमार जायसवाल

सकरन(सीतापुर) पुलिस ने जिला बदर अपराधी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा है |

एसओ दिग्विजय पांडेय के नेत्रत्व में पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के भिठमनी गांव निवासी रत्नू को गिरफ्तार किया पकडे गये अभियुक्त के पास से एक अदद 315 बोर तमंचा मय कारतूश के बरामद हुआ अभियुक्त को न्यायालय द्वारा छह माह के लिए जिला बदर किया गया था उसके बाद भी जनपद में रह रहा था पुलिस ने पकडे गये अभियुक्त के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है |

दबंगों ने मुकदमे में सुलह ना करने पर जान से मारने की दी धमकी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम रमुवापुर में दबंगों ने मुकदमे में सुलह ना करने पर जान से मारने की दी धमकी, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रमुवापुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र देवकीनंदन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के पाले उर्फ इस्लाम व राजू सिद्दीकी उसे गन्ना सेंटर भदफर के निकट सोमवार को मिले थे वहां उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चल रहे मुकदमे में सुलह करने के लिए दबाव बनाया और कहा यदि तुम्हारा भाई संतराम मुकदमे में सुलह नहीं करता है तो उसे छेड़खानी में जेल भिजवा देंगे।

ज्ञातव्य है कि वर्ष 2022 में उक्त दबंगों ने उसके भाई संतराम को मारा पीटा था जिसका न्यायालय में मुकदमा चल रहा है।

नशा उन्मूलन व कुपोषण के बारे में सेवक सेविकाओं को किया जागरूक

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी, नशा उन्मूलन व कुपोषण के बारे में सेवक सेविकाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने नशा उन्मूलन के बारे में सेवक सेविकाओं को विस्तार से जानकारी दी ।

शिक्षक विनोद कुमार शुक्ला के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें सेवक सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। शिक्षक रमेश चंद्र मिश्रा ने उपस्थित सेवक सेविकाओं को कुपोषण के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि भोजन में हरी सब्जियों की प्रमुखता होनी चाहिए कुपोषण की समस्या अक्सर छोटे बच्चों में ज्यादा होती हैं इसलिए उन्हें पोषण युक्त भोजन देने के लिए जागरूक किया। अध्यापक अंकित कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित बच्चों को हम होंगे कामयाब, हिंदुस्तान हमारा है जैसे ओजपूर्ण गीत प्रस्तुत कर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।

प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने इस अवसर पर नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में नीता सिंह, संजीत मिश्रा, रियाज अहमद, आरुषि वर्मा सहित सेवक सेविकाएं उपस्थित थे।