झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के लोकसभा प्रत्याशी दामोदर सिंह हांसदा का आदित्यपुर में किया गया स्वागत
सरायकेला : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के लोकसभा प्रत्याशी दामोदर सिंह हांसदा का आदित्यपुर इमली चौक के समीप हुआ जोरदार स्वागत ।
यहां दामोदर सिंह हांसदा ने सिधु-कान्हू ओर बाबा तिलका माझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कहा कि झारखंड में लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का जो गठन हुआ है, और इसका उद्देश्य है कि झारखंड में अव्यवस्था कायम है उसके ऊपर बहुत मुखर होकर हमलोगों ने आवाज उठाया है ।
पहले यहाँ टाइगर जयराम महतो आवाज उठाते थे आज उनके साथ कई टाइगर ओर बूढ़े शेर भी शामिल है ।
उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम का बिना संसोधन किए लोगो का जमीन लूटा जा रहा है । उन लुटेरों का कड़ा जवाब देने के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा बनाया गया है। हर जगह सिर्फ लूट ही लूट मचा हुआ है ।
उन्होंने बताया कि 1994 से 2006 तक का गेल का रिपोर्ट है कि सिर्फ कोल्हान से साढ़े 14 हजार करोड़ का लूट हुआ है। तो आज 2006 से अब तक कितना हजार करोड़ का लूट हुआ होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है जिसका अब तक कोई जांच नही हुआ है ।
जिसमे कॉरपोरेट राजनेता और सरकारी अधिकारी की मिली भगत है ओर सब मिलकर लूट मचाए हुए है झारखंड के इन लुटेरों से बचाने के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के गठन हुआ है वही दामोदर सिंह हांसदा ने कहा कि आज आदित्यपुर के हाथियाडीह में जमीन अधिग्रहण कर प्लांट बनाया जा रहा जिसका विरोध ग्रामीणों ने प्रदर्शन व वह ग्रामीण थे जिनका जमीन उसमे गया है।
वैसे विरोधियों या ग्रामीणों को जेल भेजने का काम किया जो सरकार जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ रही थी वह सरकार आज उन लुटेरों के साथ मिलकर झारखंड की भूमि को अधिग्रहण कर रही है ।
ग्रामीणों को जेल भेजने का काम कर रही है वही पक्षिम सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिस सांसद को ग्रामीणों का साथ देना चाहिए व कांग्रेस को छोड़ अब नरेंद्र मोदी के पार्टी में चली गयी जो दुर्भाग्य की बात है ।
वही उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी लोकसभा को लेकर हो चुकी है अभी तो हम सिर्फ लोगो से मिल रहे है लोगो का जो प्यार मिल रहा आप खुद देख रहे है।
वहीं चुनाव में विस्थापन का मुद्दा है आदित्यपुर इंड्रस्ट्री एरिया में कई कंपनियां है और यहाँ के स्थानीय को उन कंपनियों में स्थायी नोकरी नही मिल रही है जबकि यहां स्थानीय नीति ही नही बनी है।
Mar 20 2024, 21:32