एमएलसी चुने जाने पर पूर्व मंत्री बलराम यादव का अतरौलिया स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुआ स्वागत ,
संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर (आजमगढ़)। जिले के समाजवादी पार्टी कार्यालय अतरौलिया तीसरी बार विधान परिषद सदस्य चुने जाने पर पार्टी कार्यालय पर स्वागत समारोह का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलराम यादव रहे।
![]()
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निजामाबाद विधायक आलम बदी रहे ।कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी नेता जयप्रकाश यादव ने किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि समाजवादी पार्टी की प्रचंड बहुमत से आजमगढ़ में जीत होगी ।समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है ।
सामान्य व्यक्ति अपनी बात भी नहीं कर पा रहा है अन्याय से जूझ रहा है। सामाजिक समरसता के संघर्ष में समाजवादी पार्टी हमेशा आगे रही है। चाहे वह पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यक महिलाओं को न्याय दिलाने की बात हो या क्षेत्र का विकास हो। भाजपा सरकार में गुंडागर्दी हो रही है।
बेरोजगारी से लोग जूझ रहे हैं कहने के लिए प्रदेश में कोई अपराध नहीं है लेकिन आए दिन अपराध हो रहे हैं हत्या बलात्कार प्रतिदिन की कहानी बन गई है। किसानों को ठगा जा रहा है। समाजवादी पार्टी के सरकार में सड़कों से लेकर सदन तक का विकास हुआ है। एक भी काम भाजपा सरकार आजमगढ़ में अपना गिना दे।
समाजवादी पार्टी के किए गए कामों पर शिलान्यास करने का काम किया जा रहा है। उद्घाटन करने का काम किया जा रहा है ।लोगों के साथ तानाशाह रवैया किया जा रहा है। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ,लालगंज विधायक बेचेई सरोज , मेहनगर विधायक पूजा सरोज डॉक्टर नरेंद्र नाथ यादव, भालू मिश्रा, श्यामधर चौबे हर हर महादेव ,मूलचंद यादव, पप्पू दुबे, मूलचंद यादव ,उदय राज यादव, रामदीन मौर्य, पप्पू यादव ,महेंद्र यादव बर्मन यादव , सहित अनेक लोग मौजूद रहे।




















Mar 20 2024, 19:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.1k