चेन्नई में हुई ऑल इण्डिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन की आमसभा में शैलेन्द्र दुबे लगातार तीसरी बार चेयरमैन के पद पर निर्विरोध निर्वाचित
![]()
लखनऊ। ऑल इण्डिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन की चेन्नई में हुई आम सभा में देश भर से आए बिजली अभियंताओं ने चेयरमैन के पद पर लगातार तीसरी बार शैलेन्द्र दुबे को निर्वाचित किया। तेलंगाना प्रान्त के पी रत्नाकर राव को सेक्रेटरी जनरल के पद पर निर्वाचित किया गया।
चेन्नई में हुई आम सभा में केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पुडुचेरी, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, असम, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, ओडिशा, मेघालय और उत्तर प्रदेश के बिजली अभियंता भारी संख्या में सम्मिलित हुए।






लखनऊ। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा गत 12 मार्च को लखनऊ स्मार्ट सिटी संचालित मिशन भरोसा परियोजना के मोबाइल ऐप और पोर्टल का लॉन्च किया गया था। लॉन्च कार्यक्रम में तीन स्कूली वाहन चालकों को मुख्यमंत्री की ओर से भरोसा चालक स्मार्ट कार्ड्स भी प्रदान किए गए थे।
लखनऊ। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा गत 12 मार्च को लखनऊ स्मार्ट सिटी संचालित मिशन भरोसा परियोजना के मोबाइल ऐप और पोर्टल का लॉन्च किया गया था। लॉन्च कार्यक्रम में तीन स्कूली वाहन चालकों को मुख्यमंत्री की ओर से भरोसा चालक स्मार्ट कार्ड्स भी प्रदान किए गए थे।
लखनऊ। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज लखनऊ में स्वीप योजना के तहत ई एलसी क्लब (मतदाता साक्षरता क्लब ) की वर्कशॉप आयोजित की गई , जिसमें लखनऊ ज़िले के राजकीय और अशासकीय विद्यालयों के लगभग 50 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ् एवं हज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को विधान सभा के मुख्य भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष सं0-62 में विभागीय कार्य एवं दायित्वों को ग्रहण किया।
Mar 19 2024, 18:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k