/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने भरी हुंकार, कहा – Chhattisgarh
कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने भरी हुंकार, कहा –

सक्ती/रायपुर-   भारतीय जनता पार्टी के विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की श्रृंखला में सोमवार को सक्ती में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में हुंकार भरते हुए प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में अद्भुत ऊर्जा और शक्ति है. प्रदेश की सभी 11 सीटों पर भाजपा का कमल खिलाने का संकल्प लेकर इस कार्यकर्ता सम्मेलन से हम सब लेकर जाएं. इस लोकसभा चुनाव में पूरे देश में भाजपा के पक्ष में सकारात्मक वातावरण दिखाई दे रहा है. देव ने कहा कि देश का विकास, देशवासियों का विकास और छत्तीसगढ़ का विकास डबल इंजन की सरकार में तेजी से होगा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा कि आज देश और प्रदेश के एक-एक घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंच रही है. लाभार्थी सम्पर्क अभियान के तहत प्रदेश के सभी स्थानों पर लाभार्थी खुद इन योजनाओं के लाभ गिना रहे थे. देव ने कहा कि तीन महीने में ही भाजपा की प्रदेश सरकार ने अनेक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी फैसले लिए हैं. पाँच साल तक छत्तीसगढ़ में झूठी, मक्कार, अत्याचारी, दुराचारी कांग्रेस की सरकार थी, उससे प्रदेश की जनता ने ऊबकर भाजपा को भरपूर प्रेम दिया, समर्थन देकर कांग्रेस को ठिकाने लगा दिया. तीन महीने में प्रदेश की भाजपा सरकार अपने किए हुए वादे तेजी से पूरे करके जन अपेक्षाओं की कसौटी पर खरी उतरी है.

उन्होंने कहा, प्रदेश में आज कोई व्यक्ति, परिवार, वर्ग और समाज नहीं मिलेगा जिन्हें भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला हो. देव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ कांग्रेस की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने पहुँचने नहीं दिया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने पहली ही कैबिनेट में पाँच महत्वपूर्ण फैसले लिए. इन पाँच महत्वपूर्ण फैसलों की गूंज छत्तीसगढ़ के घर-घर तक, कोने-कोने तक पहुँचनी चाहिए और यह काम हमारे कार्यकर्ता मनोयोग से करें.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने प्रधानमंत्री मोदी के कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीति नहीं, राष्ट्र नीति करती है. देश का वैभव, देश का सम्मान देशवासियों का सम्मान पूरे विश्व में प्रदेश की जनता-जनार्दन देख रही है. प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल में भाजपा ने यह साबित किया कि भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है. देव ने कटाक्ष किया कि पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जो बोलते ही नहीं थे क्योंकि रिमोट कंट्रोल से चलते थे. देव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि यह अवसर है, आप सब प्रण कर लीजिए. जब तीन महीने में मोदी की गारंटी की योजनाएँ पूरी हो सकती हैं, तो अभी तो पाँच साल बचे हैं। इसलिए जरूरी यह है कि प्रधानमंत्री मोदी के विश्वास और लक्ष्य के अनुरूप प्रदेश की सभी 11 की 11 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेंट करने के लिए हम सब संकल्पित हों.

 भाजपा सरकार जन अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम कर रही : चौधरी 

सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पाँच साल के कांग्रेस शासनकाल में तरह-तरह से छत्तीसगढ़ महतारी को अपमानित किया गया, इसे प्रदेश को याद रखना चाहिए. जंगलराज, माफिया राज चलाकर छत्तीसगढ़ को लूटने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया है, यह बात हमें नहीं भूलनी है. आज छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है और मात्र तीन महीने के कार्यकाल में भाजपा की प्रदेश सरकार जन अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है.

चौधरी ने कहा कि 14 दिसंबर को प्रदेश की भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट में 18 लाख प्रमं आवास को स्वीकृति दी गई। 25 दिसंबर को दो साल के बकाया बोनस का भुगतान किया गया. धान खरीदी की लिमिट बढ़ाकर प्रति एकड़ 21 क्विंटल की गई। किए गए वादे के मुताबिक श्री रामलला दर्शन के लिए ट्रेन रवाना की गई. युवाओं के न्याय दिलाने पीएससी की जाँच सीबीआई को सौंपी गई. प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खातों में महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रु. की राशि अंतरित की गई। प्रदेश के किसानौं को 13,570 करोड़ रु. की अंतर की राशि एकमुश्त उनके खाते में ट्रांसफर की गई. अस्थायी, संविदा व अन्य कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु कमेटी का गठन किया गया.

चौधरी ने कहा, मोदी गारंटी के अनुसार राज्य के कर्मचारियों को 7वें वेतनमान में 4 प्रतिशत की महंगाई भत्ता एवं पेंशनरों के महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की वध्दि करने का निर्णय लिया गया. इस निर्णय से कर्मचारियों को कुल 816 करोड़ रुपए लाभ प्राप्त हुआ. कांग्रेस शासनकाल में पत्रकारों के साथ हुए उत्पीड़न की जांच हेतु गृह सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाये जाने की घोषणा की. मोदी की गारंटी के अनुरुप तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा की दर 5500 रुपए की गई एवं इसके अतिरिक्त संग्राहकों को 4500 रुपए बोनस की भी घोषणा की गई. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सक्ती को जिला का दर्जा तो दिया, पर अधोसंरचना पर उसने कोई काम नहीं किया. भाजपा की प्रदेश सरकार अपने शासनकाल में सक्ती को जिले के तौर पर सर्वसुविधासम्पन्न बनाएगी. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश का विश्व मंच पर मान-सम्मान बढ़ा है. देश-दुनिया में उनकी लोकप्रियता का कोई मुकाबला नहीं है.

 संजय, अग्रवाल, कमलेश ने भी कार्यकर्ताओं में भरा जोश 

भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को केंद्र में फिर से प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार बनाने का संकल्प लेना है. आज प्रदेश से लेकर देश तक कोई भाजपा के सामने कोई भी राजनीतिक दल खड़ा दिखाई नहीं दे रहा है. सक्ती, जांजगीर, रायपुर, बिलासपुर, बस्तर से लेकर सरगुजा तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में यह विश्वास पैदा हुआ है कि हम कौन-से दल के साथ काम करें. मोदी ने अब की बार 400 पार का नारा दिया है और छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक और एक ग्यारह का नारा दिया है. हम केंद्र में भाजपा की सरकार बनाएंगे, यह हमारा आत्मविश्वास है, गुरूर नहीं है.

भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने कहा कि ये चुनाव देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चुनाव है, राष्ट्रहित का चुनाव है, जो देश की दशा और दिशा दोनों ही बदलने वाले हैं. हम सबका यह दायित्व है कि फिर से हमें नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाना है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व लोकसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का सफाया करना है और छत्तीसगढ़ लोकसभा की सभी 11 सीटें मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जीत कर देना है. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि जांजगीर-चांपा की लोकसभा सीट से कमलेश जांगड़े को रिकार्ड मतों से जिताकर भेजेंगे.

 हजारों की संख्या में विभिन्न दलों के नेता भाजपा में हुए शामिल 

सम्मेलन में सक्ती राजघराने के राजा धर्मेंद्र बहादुर सिंह, जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, जनपद सभापति व गोंडनाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र चौहान, बाराद्वार के पार्षद अजयसिंह राजपूत, युवक कांग्रेस जिला सचिव दीपक राय, सरपंच जायसवाल जोगी कांग्रेस के नरेश अग्रवाल, चरौदा के सरपंच बसंत गबेल सहित हजारों की संख्या में विभिन्न दलों के नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के साथ ही जिला अध्यक्ष ने सबको भाजपा का दुपट्टा पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई और स्वागत किया. देव ने कहा कि भाजपा परिवार में आप सबका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है.

 भारी संख्या में उपस्थित रहे भाजपा नेता 

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा, अजजा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विद्या सिदार, लोकसभा सह प्रभारी गुरपाल सिंह भल्ला, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, लोकसभा के सह संयोजक खिलावन साहू, पूर्व सांसद कमला पाटले, अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, पूर्व मंत्री मेघाराम साहू, जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, महामंत्री द्वय टिकेश्वर गबेल व घनश्याम साहू, प्रीतम गबेल, रामावतार अग्रवाल समेत सभी चारों मंडल इकाइयों के भारी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

IPS डीएम अवस्थी ACB-EOW के अतिरिक्त प्रभार से हुए मुक्त, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश …

रायपुर- पुलिस मुख्यालय में ओएसडी डीएम अवस्थी ईओडब्ल्यू-एसीबी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किए गए. आईपीएस अमरेश मिश्रा को ईओडब्ल्यू-एसीबी चीफ बनाए जाने के बाद से राज्य शासन ने डीएम अवस्थी को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है. हालांकि इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने 15 मार्च को आदेश जारी कर दिया था.

बता दें कि रिटायर्ड IPS डीएम अवस्थी को पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने संविदा नियुक्ति देते हुए एसीबी और ईओडब्ल्यू में पुलिस महानिदेशक बनाया था. जिसके बाद मौजूदा विष्णुदेव सरकार ने इसी महीने 11 मार्च को नई नियुक्ति करते हुए 2005 बैच के आईपीएस अमरेश मिश्रा को एसीबी और ईओडब्ल्यू का नया चीफ बनाया.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की ली बैठक

रायपुर- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज प्रदेश के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचरण संहिता और निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

बैठक में बताया गया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है और निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने तक यह प्रभावशील रहेगी। राज्य में निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन के पश्चात भी सतत अद्यतीकरण में मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की कार्यवाही निरंतर प्रक्रियाधीन है। राज्य के सभी मतदान केन्द्रों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं जैसे-रैंप, पेयजल, विद्युत प्रकाश, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था कर ली गई है। प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता सहायता केन्द्र का निर्माण किया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि सभी मतदान केन्द्रों में बुजुर्गजनों एवं दिव्यांग मतदाताओं की सहायता हेतु मतदाता मित्र आवश्यक सहयोग हेतु उपस्थित रहेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजन, 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता रखने वाले दिव्यांगजन एवं कोविड-19 के संदिग्ध अथवा संक्रमित मतदाता भी निर्धारित प्रारूप के माध्यम से निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक के 5 दिवस के अन्दर सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, जिससे वह डाक मतपत्र के माध्यम से घर पर ही वोटिंग कर सकेंगे।

बैठक में राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन के दौरान व्यय किए जाने की सीमा तथा व्यय लेखों के संधारण के संबंध में आयोग के निर्देशों की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई। बैठक में निर्वाचन अवधि के दौरान वाहनों व रैलियों की अनुमति की प्रक्रिया तथा इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी.एस. ध्रुव सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

BJP में शामिल हुए पूर्व विधायक केशव चंद्रा, प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव और मंत्री OP चौधरी ने दिलाई सदस्यता

सक्ती- बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक केशव चंद्रा सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं. केशव के साथ 3,831 लोगों ने भी भाजपा की सदस्यता ली. BJP प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव और कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने केशव चंद्रा को भाजपा में प्रवेश कराया.

उल्लेखनीय है कि जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से केशव चंद्रा दो बार विधायक रह चुके हैं. 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में केशव चंद्रा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. साल 2018 में केशव चंद्रा ने भाजपा प्रत्याशी कैलाश साहू को 21 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. जैजैपुर क्षेत्र में केशव चंद्रा का अच्छा खासा जनाधार है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 3 चरण में चुनाव होंगे. वहीं चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल, दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल और तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होंगे.

महादेव एप से कमाई में लग गई है BJP, साय सरकार और मोदी की नाकामी छिपाने कांग्रेस नेताओं पर बीजेपी करा रही है FIR, PCC चीफ बैज का आरोप

रायपुर-   महादेव ऐप मामले में सियासत गरमा गई है. भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इन सबके बीच पीसीसी चीफ बैज ने महादेव एप को लेकर भाजपा पर करारा हमला बोला है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हुए एफआईआर को लेकर दीपक बैज ने कहा, भाजपा का डर है. मेरा तो आरोप है कि भाजपा महादेव ऐप से कमाई में लग गई है. साय सरकार और भाजपा नाकामी छिपाने कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर करा रही है. राजनीतिक प्रोपेगेंडा साफ दिख रहा है. चुनाव में ईंट का जवाब पत्थर से मिलेगा.

आगे दीपक बैज ने कहा, इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी 5 संभागों में मंगलवार को कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. वहीं बाकी संभागों में अन्य नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे. कांग्रेस की इस PC में इलेक्टोरल बॉन्ड पर कई खुलासे हो सकते हैं.

राहुल गांधी के साथ खड़ा है आज पूरा देश

वहीं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज मुंबई से आज रायपुर लौट आए हैं. राजधानी पहुंचने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने न्याय यात्रा को पूरी तरह से सफल बताया. PCC चीफ ने कहा कि राहुल गांधी के साथ आज पूरा देश खड़ा है. लोकसभा चुनाव की तैयारी भी जारी है. यात्रा का असर भी चुनाव में दिखेगा.

ईवीएम के सहारे मोदी

ईवीएम पर उन्होंने कहा कि ईवीएम पर जो राहुल गांधी ने कहा है पूरी तरह से सच है. ईवीएम के सहारे ही भाजपा और पीएम मोदी हैं, लेकिन जनता कांग्रेस के साथ है. जनता ने ठान लिया है, देश में बदलाव तय है.

बागियों ने अपनी गलती मान ली

निष्कासित कांग्रेस नेताओं की वापसी को लेकर PCC चीफ ने कहा, कांग्रेस के बागियों ने अपनी गलती मान ली है. आरोप लगाने वाले पूर्व विधायकों ने माफी मांग ली. बहाली के साथ ही पार्टी में उनकी वापसी हो गई है. पार्टी में अनुशासन के साथ सब काम करेंगे.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगा प्रशासन, कलेक्टर और एसपी ने स्ट्रॉन्ग रूम का किया निरीक्षण

रायपुर- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने सोमवार को सेजबहार स्थित शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय और बीटीआई मैदान शंकर नगर स्थित शासकीय स्कूल में लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने चुनाव सामग्री के वितरण के लिए बनाई गई व्यवस्था का जायजा लिया. कलेक्टर ने कहा कि पोस्टल बैलेट के संबंध में सारी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए. जिन अधिकारियों कर्मचारियों को डाक मतपत्र दिया जाना है उनकी अंतिम सूची बना ली जाए और समय सीमा के भीतर वितरण किया जाए.

कलेक्टर ने कहा कि सेकंड रेंडमाइजेशन, कमिशनिंग, डाक मतपत्रों के वितरण और वोटर स्लीप के संबंध में टाइम टेबल बना कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि जहां मतगणना होनी है वहीं पर ईवीएम की कमिशनिंग भी की जानी है. इस संबंध में उपयुक्त इंतजाम किए जाएं. पुलिस विभाग सुरक्षा के साथ-साथ सेजबहार के रास्ते यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करें. यथास्थान सीसीटीवी भी लगाएं. जिन अधिकारियों कर्मचारियों को डाक मतपत्र दिया जाना है उनकी अंतिम सूची बना ली जाए और समय सीमा के भीतर वितरण किया जाए. उनके लिए शुद्ध पेयजल एवं महिला पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए.

एसपी संतोष सिंह ने कहा कि स्ट्रांग रूम में तीन स्तर की बेरिकेंडिग की जानी है. यह अच्छी तरीके से की जाए. कलेक्टर ने कहा कि यह ध्यान रखें कि ड्यूटी में आए कर्मचारियों को यथासंभव सुविधा मिले और कोई तकलीफ ना हो. पोस्टल बैलेट के संबंध में सारी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए. उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार विधानसभा के लिए सामग्री वितरण केंद्र सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय महाविद्यालय तिल्दा और धरसींवा विधानसभा क्रमांक 47, रायपुर नगर पश्चिम विधानसभा क्रमांक 49, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक 50 को सामग्री वितरण बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर से किया जायेगा. साथ ही रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्रमांक 51, आरंग विधानसभा क्रमांक 52 और अभनपुर विधानसभा क्रमांक 53 के लिए सामग्री वितरण केंद्र शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार होगा.

सामग्री वापसी केंद्र बलौदाबाजार विधानसभा के लिए कृषि उपज मंडी बलौदाबाजार और अन्य सभी विधानसभा क्रमांक 47,48,49, 50,51,52,53 के लिए शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार होगा. विधानसभा केंद्र बलौदबाजार के किए स्ट्रॉन्ग रूम कृषि उपज मंडी बलौदबाजार और अन्य विधानसभा क्रमांक 47,48,49, 50,51,52,53 के लिए शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, सेजबहार रायपुर होगा. इस अवसर पर एसपी संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

माफीनामे के बाद पार्टी में हुई वापसी : पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने पीसीसी चीफ से मांगी माफी

रायपुर-  कुछ महीने पहले अपनी पार्टी के खिलाफ पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने बगावती तेवर अपनाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद उन्हें पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिय़ा था. लेकिन अब विनय जायसवाल ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर माफीनामा लिखा है.

डॉ. विनय जायसवाल ने पत्र लिखकर कहा, मेरे द्वारा राष्ट्रीय सचिव के ऊपर लगाये गये अरोप पूर्णतः असत्य था. चूंकि मुझे विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाया गया था. आवेश में आकर अरोप लगा दिये थे. जिसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं. अतः मेरे निवेदन को स्वीकार करते हुए मेरा निष्कासन रद्द करने की कृपा करें. मै कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही के रूप में रहूंगा.

6 साल के लिए किया था निष्कासित

बता दें कि पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित पूर्व विधायक विनय जायसवाल को कांग्रेस ने बहाल किया है. वहीं बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम चंद जायसी का निलंबन भी रद्द किया गया है. दोनों नेताओं ने पार्टी के नेताओं पर कई बड़े गंभीर आरोप लगाए थे.

रायपुर रेलवे स्टेशन में जीएसटी विभाग का छापा

रायपुर- रायपुर रेलवे स्टेशन में जीएसटी ने छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक टीम ने सनशाइन केटर्स और टू व्हीलर पार्किंग में रेड मारी है. फिलहाल दोनों ही जगहों पर अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि सन शाइन केटर्स के करीबी के दुर्ग स्थित ठिकाने में भी छापा पड़ा है.

सूत्रों की माने तो यहां कंपनी का कोई भी बैंक अकाउंट नहीं है. इतना ही नहीं इस फर्म के अलावा इनके परिवार की अन्य दर्जनों फर्म दुर्ग के अलावा पूरे देश में मौजूद है. लेकिन रेलवे में इनका तगड़ा जुगाड़ होने के कारण इनकी छत्र छाया में पूरा रेलवे डिपार्टमेंट फल-फूल रहा है औऱ यही कारण है कि इसकी जांच अब तक नहीं हो रही है. सूत्र बताते है कि इस फर्म को पूर्व में जीएसटी की ओर से भी नोटिस जारी की गई थी.

वित्त विभाग का आदेश, सभी कोषालय और उप कोषालय खुलेंगे 31 मार्च को भी

रायपुर- छुट्टी के दिन भी ट्रेजरी खुले रहेंगे। इस संबंध में राज्य सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक 28 मार्च तक ट्रेजरी में लगाये जाने वाले देयकों पारित करने और शासकीय जमा संबंधी वित्तीय कार्यों के निष्पदान के लिए कोषालय और उप कोषालय 31 मार्च यानि रविवार को भी खुले रहेंगे।

महादेव बेटिंग एप को लेकर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस : बृजमोहन बोले- अपने ही बुने हुए जाल में फंस गए भूपेश, गिरफ्तारी को लेकर अरुण साव ने कही ये

रायपुर- महादेव बेटिंग एप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा भूपेश बघेल और कांग्रेस के खिलाफ हमलावर है. इस संबंध में डिप्टी सीएम अरुण साव ने बिलासपुर और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि महादेव बेटिंग एप को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो बयानबाजी की है, भाजपा और सरकार पर जो आरोप लगाया है वो निराधार और बेबुनियाद है.

उनका आरोप लगाना वैसा ही है जैसे चोर की दाढ़ी में तिनका. भूपेश बघेल मुख्यमंत्री जैसे पद पर रहे हैं. उन्हें न्यायालयीन और कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए. एक तरफ वे दावा करते हैं कि महादेव बैटिंग एप मामले में जांच की कार्रवाई हमने शुरू की और उसी जांच के क्रम में जब एफआईआर दर्ज होती है तब वे बौखला जाते हैं. पेट में दर्द होने लगता है. आगे उन्होंने कहा कि ना तो चुनाव से एफआईआर का कोई लेना देना है, ना राजनीतिक विद्वेशवश एफआईआर किया गया है. केवल जांच प्रक्रिया के क्रम में एफआईआर दर्ज हुई है. यह जांच की सतत प्रक्रिया का हिस्सा है.

 गिरफ्तारी को लेकर अरुण साव का बयान 

आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि आज देश का मूड स्पष्ट रूप से दिखता है. अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार. भाजपा को किसी विद्वेष में काम करने की आवश्यकता नहीं है. पूर्व सीएम की गिरफ्तारी को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि कानून अपना काम करेगा.

 गिरफ्तार आरोपी और अधिकारियों से उनके क्या संबंध हैं- बृजमोहन 

वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. उन्होंने पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि चोरी ऊपर से सीना जोरी के तर्ज पर भूपेश बघेल रायपुर से भाग कर राजनांदगांव गए. महादेव सट्टा एप के नाम पर पहले एफआईआर उन्होंने ही दर्ज कराया था. अपने ही बुने हुए जाल में वह खुद फंस गए हैं. गिरफ्तार आरोपी और अधिकारियों से उनके क्या संबंध है उन्हें बताना चाहिए. इतने सारे घोटाले किए, अभी तो एक ही घोटाले में उनका नाम आया है. असीम दास के बयान को वो सही मानते हैं या नहीं..? शुभम सोनी के वीडियो जो सामने आए थे उसके बारे में भूपेश बघेल का क्या कहना है? आज तक कोई तथ्यात्मक बयान नहीं आया है.

 जांच में सहयोग करना चाहिए ना कि भागना चाहिए- बृजमोहन 

बृजमोहन ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के 10 लाख युवाओं को महादेव एप सट्टे में उलझाकर रखने की दोषी कांग्रेस और भूपेश बघेल है. इनके लोगों की जमानत याचिका खारिज हुई है. क्या इनको न्याय पालिका पर विश्वास नहीं है ? ED, EOW की कार्रवाई पर विश्वास नहीं है क्या ? राजनीतिक मुकदमे दर्ज करने का इतिहास बीजेपी का नहीं है. ये उनका इतिहास है. बीजेपी को सरकार को इन सब कामों की फुरसत नहीं है. हम मोदी की गारंटी पर काम कर रहे हैं. भूपेश बघेल को जांच में सहयोग करना चाहिए ना कि धमकी और जांच से भागना चाहिए.