/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz माफीनामे के बाद पार्टी में हुई वापसी : पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने पीसीसी चीफ से मांगी माफी Chhattisgarh
माफीनामे के बाद पार्टी में हुई वापसी : पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने पीसीसी चीफ से मांगी माफी

रायपुर-  कुछ महीने पहले अपनी पार्टी के खिलाफ पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने बगावती तेवर अपनाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद उन्हें पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिय़ा था. लेकिन अब विनय जायसवाल ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर माफीनामा लिखा है.

डॉ. विनय जायसवाल ने पत्र लिखकर कहा, मेरे द्वारा राष्ट्रीय सचिव के ऊपर लगाये गये अरोप पूर्णतः असत्य था. चूंकि मुझे विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाया गया था. आवेश में आकर अरोप लगा दिये थे. जिसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं. अतः मेरे निवेदन को स्वीकार करते हुए मेरा निष्कासन रद्द करने की कृपा करें. मै कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही के रूप में रहूंगा.

6 साल के लिए किया था निष्कासित

बता दें कि पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित पूर्व विधायक विनय जायसवाल को कांग्रेस ने बहाल किया है. वहीं बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम चंद जायसी का निलंबन भी रद्द किया गया है. दोनों नेताओं ने पार्टी के नेताओं पर कई बड़े गंभीर आरोप लगाए थे.

रायपुर रेलवे स्टेशन में जीएसटी विभाग का छापा

रायपुर- रायपुर रेलवे स्टेशन में जीएसटी ने छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक टीम ने सनशाइन केटर्स और टू व्हीलर पार्किंग में रेड मारी है. फिलहाल दोनों ही जगहों पर अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि सन शाइन केटर्स के करीबी के दुर्ग स्थित ठिकाने में भी छापा पड़ा है.

सूत्रों की माने तो यहां कंपनी का कोई भी बैंक अकाउंट नहीं है. इतना ही नहीं इस फर्म के अलावा इनके परिवार की अन्य दर्जनों फर्म दुर्ग के अलावा पूरे देश में मौजूद है. लेकिन रेलवे में इनका तगड़ा जुगाड़ होने के कारण इनकी छत्र छाया में पूरा रेलवे डिपार्टमेंट फल-फूल रहा है औऱ यही कारण है कि इसकी जांच अब तक नहीं हो रही है. सूत्र बताते है कि इस फर्म को पूर्व में जीएसटी की ओर से भी नोटिस जारी की गई थी.

वित्त विभाग का आदेश, सभी कोषालय और उप कोषालय खुलेंगे 31 मार्च को भी

रायपुर- छुट्टी के दिन भी ट्रेजरी खुले रहेंगे। इस संबंध में राज्य सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक 28 मार्च तक ट्रेजरी में लगाये जाने वाले देयकों पारित करने और शासकीय जमा संबंधी वित्तीय कार्यों के निष्पदान के लिए कोषालय और उप कोषालय 31 मार्च यानि रविवार को भी खुले रहेंगे।

महादेव बेटिंग एप को लेकर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस : बृजमोहन बोले- अपने ही बुने हुए जाल में फंस गए भूपेश, गिरफ्तारी को लेकर अरुण साव ने कही ये

रायपुर- महादेव बेटिंग एप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा भूपेश बघेल और कांग्रेस के खिलाफ हमलावर है. इस संबंध में डिप्टी सीएम अरुण साव ने बिलासपुर और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि महादेव बेटिंग एप को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो बयानबाजी की है, भाजपा और सरकार पर जो आरोप लगाया है वो निराधार और बेबुनियाद है.

उनका आरोप लगाना वैसा ही है जैसे चोर की दाढ़ी में तिनका. भूपेश बघेल मुख्यमंत्री जैसे पद पर रहे हैं. उन्हें न्यायालयीन और कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए. एक तरफ वे दावा करते हैं कि महादेव बैटिंग एप मामले में जांच की कार्रवाई हमने शुरू की और उसी जांच के क्रम में जब एफआईआर दर्ज होती है तब वे बौखला जाते हैं. पेट में दर्द होने लगता है. आगे उन्होंने कहा कि ना तो चुनाव से एफआईआर का कोई लेना देना है, ना राजनीतिक विद्वेशवश एफआईआर किया गया है. केवल जांच प्रक्रिया के क्रम में एफआईआर दर्ज हुई है. यह जांच की सतत प्रक्रिया का हिस्सा है.

 गिरफ्तारी को लेकर अरुण साव का बयान 

आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि आज देश का मूड स्पष्ट रूप से दिखता है. अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार. भाजपा को किसी विद्वेष में काम करने की आवश्यकता नहीं है. पूर्व सीएम की गिरफ्तारी को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि कानून अपना काम करेगा.

 गिरफ्तार आरोपी और अधिकारियों से उनके क्या संबंध हैं- बृजमोहन 

वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. उन्होंने पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि चोरी ऊपर से सीना जोरी के तर्ज पर भूपेश बघेल रायपुर से भाग कर राजनांदगांव गए. महादेव सट्टा एप के नाम पर पहले एफआईआर उन्होंने ही दर्ज कराया था. अपने ही बुने हुए जाल में वह खुद फंस गए हैं. गिरफ्तार आरोपी और अधिकारियों से उनके क्या संबंध है उन्हें बताना चाहिए. इतने सारे घोटाले किए, अभी तो एक ही घोटाले में उनका नाम आया है. असीम दास के बयान को वो सही मानते हैं या नहीं..? शुभम सोनी के वीडियो जो सामने आए थे उसके बारे में भूपेश बघेल का क्या कहना है? आज तक कोई तथ्यात्मक बयान नहीं आया है.

 जांच में सहयोग करना चाहिए ना कि भागना चाहिए- बृजमोहन 

बृजमोहन ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के 10 लाख युवाओं को महादेव एप सट्टे में उलझाकर रखने की दोषी कांग्रेस और भूपेश बघेल है. इनके लोगों की जमानत याचिका खारिज हुई है. क्या इनको न्याय पालिका पर विश्वास नहीं है ? ED, EOW की कार्रवाई पर विश्वास नहीं है क्या ? राजनीतिक मुकदमे दर्ज करने का इतिहास बीजेपी का नहीं है. ये उनका इतिहास है. बीजेपी को सरकार को इन सब कामों की फुरसत नहीं है. हम मोदी की गारंटी पर काम कर रहे हैं. भूपेश बघेल को जांच में सहयोग करना चाहिए ना कि धमकी और जांच से भागना चाहिए.

FIR पर बयानबाजी : मंत्री केदार कश्यप ने कहा- भूपेश बघेल के समय में ही जांच शुरू हुई थी, ये कोई राजनीतिक एफआईआर नहीं है…

रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महादेव सट्टा एप को लेकर हुई एफआईआर को लेकर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के समय में ही मामले की जांच शुरू हुई थी. कानूनी मामला है जो सत्य है वो बाहर आए. यदि दोष हो तो उन पर कार्रवाई हो. आज भी महादेव एप को लेकर गूगल में सर्च करेंगे। तो उसमें उनका नाम स्पष्ट तौर पर दिखाई देता है. यदि वो दोष मुक्त हैं तो उनको कानूनी तरीके से बात करनी चाहिए. ये बिलकुल राजनीतिक एफआईआर नहीं है. बीजेपी इस तरह से कोई कृत्य नहीं करती है. छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई में हेरफेर हुआ है. उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री के नाते अपनी सत्यता जनता के सामने लानी चाहिए.

पहले चरण में बस्तर लोकसभा के होने वाले चुनाव को लेकर केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर में 20 तारीख से मुख्यमंत्री का प्रवास शुरू होगा जो होली तक चलेगा. सभी विधानसभा में जाने की तारीख तय हो रही है. उसके बाद प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री सहित पार्टी के बड़े नेताओं के आने की भी संभावना है. पिछली बार कांग्रेस धोखे से बस्तर लोकसभा जीती थी. लेकिन इस बार वहां के लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है. विधानसभा में जो आशीर्वाद बस्तर में मिला ठीक वैसा ही आशीर्वाद लोकसभा में भी मिलेगा.

बीजेपी का दरवाजा हमेशा खुला है- केदार

कांग्रेस नेताओं के लगातार पार्टी छोड़ने पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कई विधायक और पूर्व विधायक उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं. लगातार उनके परिवार में गुटबाजी बढ़ रही है. वो चाहते हैं अच्छे नेता और पार्टी के संपर्क में आएं. डूबती हुई नैया में कोई भी नहीं चढ़ना चाहता. इसलिए वहां से सब छोड़कर जा रहे हैं. जो भी बीजेपी में आना चाहता है पार्टी का दरवाजा हमेशा खुला है सबका स्वागत है.

कांग्रेस ढूंढ रही है कि बलि का बकरा किसे बनाएं- केदार

कांग्रेस अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पा रही है इसे लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कितनी बार सर्वे कराएगी. 400 से ज़्यादा सीट बीजेपी की आएगी. मुझे लगता है कांग्रेस के पास राज्यसभा सांसद के लिए नेता नहीं थे. उसी तरह लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उनके पास कोई नेता नहीं होगा. इसलिए नाम ढूंढ़ रहे हैं कि बलि का बकरा किसे बनाया जाए.

राज्य सूचना आयुक्त की निुयक्ति: राज्य सरकार ने दो सूचना आयुक्त की नियुक्ति की, राजपत्र में अधिसूचना का हुआ प्रकाशन

रायपुर- राज्य सरकार ने सूचना आयोग में खाली हुए आयुक्त के पद पर दो राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति कर ली है। जिन दो सूचना आयुक्त की नियुक्ति की गयी है, उनमें रिटायर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर नरेंद्र कुमार शुक्ल और आलोक चंद्रवंशी हैं। दोनों की नियुक्ति की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित कर दिया गया है।

अग्रवाल महिला मंडल, पुरानी बस्ती द्वारा महिलाओं एवं युवतियों के लिए मेडिकल कैंप का किया आयोजन

रायपुर- रविवार 17 मार्च को अग्रवाल महिला मंडल, पुरानी बस्ती द्वारा महिलाओं एवं युवतियों की स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। पंडित सुन्दर लाल शर्मा स्कूल में किए गए इस आयोजन में मुख्यतः सर्वाइकल कैंसर, योग, आहार एवं हड्डी रोग से संबंधित तकलीफ़ों पर व्यापक जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता डॉ सुमन मित्तल; डॉ भावना रुंगटा एवं डॉ मोनिका पांडेय ने अपने विषयों पर व्यापक जानकारी दी ।

शिविर में कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई थी जिसमें अच्छा उत्साह देखने को मिला । कार्यक्रम की सफलता के लिए महिला मंडल की संयोजिका ट्विंकल अग्रवाल एवं पूरी टीम ने बहुत मेहनत की ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, हरिवल्लभ अग्रवाल, कैलाश मुरारका, ममता अग्रवाल, राजकुमारी अग्रवाल, विश्वास अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में महिला मंडल से अमिता सिंघानिया, सीमा सिंघल, शालिनी गर्ग, नेहा अग्रवाल, रानी अग्रवाल, संगीता सिंघल आदि का विशेष योगदान रहा ।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर किया प्रहार, कहा- देश में तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस ने की, बीजेपी सबका साथ, सबका विकास मूल मंत्र के साथ

*

रायपुर-  उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दौरा कार्यक्रमों में शामिल होने से पहले पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हुए एफआईआर पर बयान दिया. डिप्टी सीएम साव ने कहा कि महादेव एप मामले में लंबे समय से जांच चल रही थी. जांच में जो तथ्य आए हैं. उसके बाद कार्रवाई हुई है. इसके साथ ही अरुण साव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि देश में तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस ने की है. बीजेपी तो सबका साथ, सबका विकास मूल मंत्र के साथ चली है.

पूर्व सीएम बघेल के खिलाफ एफआईआर पर बोले डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि लंबे समय से महादेव एप की जांच चल रही थी. जांच में जो तथ्य आए. उसके बाद एफआईआर हुई है. भाजपा राजनीतिक द्वेष से कार्रवाई नहीं करती है. 2 साल से जांच चल रही थी, राजनीति से कोई लेना देना नहीं. छत्तीसगढ़ के साथ धोखा हुआ, उसका नतीजा है. जांच के बाद एफआईआर हुई है.

चुनावी बांड पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि चुनाव में काले धन का उपयोग रोकने का एक कदम है. आने वाले समय में इस दिशा में और कदम उठाने की आवश्यकता है. सभी राजनीतिक दलों को चुनावी बांड से पैसे लिए, आवश्यक रूप से आरोप लगाना बेबुनियाद है.

अरुण साव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस ने की है. भाजपा तो सबका साथ, सबका विकास मूल मंत्र के साथ चली है. 10 साल से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आम जीवन में परिवर्तन का काम किया है. माताओं-बहनों, युवाओ को शसक्त बनाने का काम किया. बाह्य आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई. देश में 2014 से पहले क्या दुर्दशा थी सभी ने देखा. छत्तीसगढ़ में 5 साल कांग्रेस रही. इसे भी बदहाल करने का काम कांग्रेस ने किया. हम छत्तीसगढ़ को समृद्ध करने का काम कर रहे हैं.

ट्रेन में ‘विकास की यात्रा’ : कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने लोगों से संपर्क साधने ट्रेन से की यात्रा,

रायपुर- रायपुर लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय आज रेल यात्रा कर चुनाव प्रचार करने निकले. सुबह 7 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से भाटापारा जाने वाली ट्रेन मेमो एक्सप्रेस का विकास उपाध्याय ने आम लोगों के साथ टिकिट काउंटर में लाइन लगकर टिकिट खरीदा और यात्रा की. इस दौरान विकास उपाध्याय ने लोकल ट्रेन से रोज आने जाने वाले यात्रियों के साथ चर्चा कर उनकी समस्या सुनी. वहीं लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

विकास उपाध्याय ने बताया कि रायपुर लोकसभा के लिए 9 विधानसभा आते हैं और आज भाटापारा विधानसभा का दौरा है. तो आज लोकल ट्रेन में यात्रा कर भाटापारा के लिए जा रहा हूं. लोकल ट्रेन में डेली हजारों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं. लोकसभा का सांसद और सरकार इस रेल व्यवस्था में क्या स्थिति है और क्या रेल व्यवस्था होनी चाहिए उस पर जरूर बात करना चाहिए.

उन्होंने कहा आज मैंने ट्रेन में सफर करने वाले जो लोग हैं, उनसे भी चर्चा की. मैं समझता हूं, जब ट्रेन में हम जाते हैं तो आपको सही में वास्तविक स्थिति पता चलती है कि क्या किन समस्याओं के लिए आपको सरकार को बोलना चाहिए. लेकिन बड़े दुख की बात है इस रायपुर लोकसभा में नौ-आठ बार से बीजेपी का सांसद हैं. लेकिन ट्रेन की व्यवस्था के बारे में कोई भी सवाल नहीं उठाता. उन्होंने कहा कि हम छोटे थे हमने विद्याचरण शुक्ल को देखा था, जो रायपुर, छत्तीसगढ़ के लिए नई ट्रेनों को लाने का काम उन्होंने किया. अलग-अलग प्रदेशों को ट्रेन मार्ग से जोड़ने का काम किया और अब तक भाजपा की कोई उपलब्धि नहीं है. रेलवे स्टेशन आप चले जाएं शमशान घाट के समान रेलवे स्टेशन की स्थिति है. कई बेचारे कुली, वेंडर परेशान लोगों के रोजगार छीन गए. आम आदमी के लिए सबसे सस्ता, सुंदर और सुरक्षित अगर कोई साधन है तो ट्रेन है. भारतीय रेल हिंदुस्तान की पहचान थी लेकिन भाजपा की सरकार में ट्रेन लुप्त होते जा रही है. कहीं इसको दूसरे के हाथों बेचने की तैयारी तो नहीं की जा रही है.

छत्तीसगढ़ी माध्यम में पढ़ाई की मांग पर एकजुट हुए सहित्यकार, पत्रकार और छात्र संगठन, छत्तीसगढ़ी में प्रस्ताव लाने पंचायतों को भी करेंगे जागरूक

रायपुर- मोदी की गारंटी नई शिक्षा नीति को पूरी तरह से स्कूलों में लागू कराने के लिए छत्तीसगढ़ के साहित्यकार, पत्रकार और छात्र संगठन एक ही मंच में आकर एक जुट हो रहे हैं. मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी समिति की ओर से आयोजित ‘छत्तीसगढ़ी जुराव बइठका म’ में कई सहित्यकार, पत्रकार और एम.ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के लोग शामिल हुए.

समिति की ओर से यह निर्णय लिया गया कि पंचायतों में छत्तीसगढ़ी में काम-काज हो इसके लिए प्रस्ताव लाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा. माता-पिता अपने बच्चों की भाषा स्कूलों में मातृभाषा ही दर्ज कराए इसके लिए पहल करेंगे. यह भी निर्णय लिया गया कि पंचायत से लेकर मंत्रियों के निवास तक जाकर छत्तीसगढ़ी माध्यम में पहली से पाँचवीं तक की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू इसके लिए दबाव बनाएंगे.

साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि समय-समय छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का नाम वापस छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग कराने और आयोग में अध्यक्ष सहित सदस्यों की नियुक्ति जल्द कराने मुख्यमंत्री से मिलेंगे. बैठक में शामिल छत्तीसगढ़ी राजभासा मंच के संयोजक नंदकिसोर सुकुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ियों को अपनी महतारी भाषा के लिए अब एकजुट हो जाना चाहिए. बच्चों का सही और तेज विकास मातृभाषा शिक्षा में ही संभव है. मोदी की गारंटी नई शिक्षा नीति में भी यही बात शामिल है. ऐसे में साय सरकार को इस गांरटी को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ी माध्यम में तत्काल पढ़ाई शुरू करा देनी चाहिए.

साहित्यकार सुधीर शर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ी माध्यम तत्काल पढ़ाई शुरू की जा सकती है. बस इच्छा शक्ति की जरूरत है. छत्तीसगढ़ी का समृद्ध साहित्य है, व्याकरण भी है. लिपि देवनागरी और इसे लेकर कहीं कोई तकनीकी समस्या नहीं है. आठवीं अनुसूची जैसी कोई बाध्यता भी नहीं है. संस्कृति विशेषज्ञ अशोक तिवारी ने कहा छत्तीसगढ़ी राज्य की सम्पर्क भाषा है. छत्तीसगढ़ी उत्तर से दक्षिण तक विस्तारित है. संस्कृति और परंपरा के लिए मातृभाषा का होना अनिवार्य है.

एम.ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने कहा कि आज विश्वविद्यालय स्तर में छत्तीसगढ़ी की पढ़ाई हो रही है. एक नहीं पांच-पांच विश्वविद्यालय में. लेकिन दुर्भाग्य है कि स्कूलों में अब तक नहीं. स्कूलों में मिश्रित पढ़ाई कराई जा रही जिससे बच्चों में उलझन और बढ़ गई है.