आजमगढ़ : ग्रामीण चिकित्सक सामाजिक एशोसिएशन की बैठक हुई , सरकार से ग्रामीण चिकित्सक को 6 माह का प्रशिक्षण देने की मांग
संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर (आजमगढ़) । बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सक सामाजिक एसोसिएशन आजमगढ़ के संगठन के बैनरतले सभी ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टर ने एक बैठक का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय जैसवारा ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि हमारा संगठन ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टर के हक की लड़ाई लड़ रहा है हमारे संगठन की मांग है कि जो ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टर सेवा दे रहे हैं इन्हें सरकार 6 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएऔर इन्हें एक सफल डॉक्टर का दर्जा दे प्राथमिक उपचार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में हमारे ग्रामीण क्षेत्र के ही डॉक्टर लोगों को जीवन रक्षा कवच दे रहे कार्यक्रम के विशिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सरोज ने कहा कि हमें एकजुट होने की जरूरत है तभी जाकर के सरकार हमारे मांगों के आगे झुकेगी।
जांच के नाम पर हमसे धनउगाई की जाती है जो हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत प्रतिनिधि गुड लक सिंह ने की उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक उपचार के तौर पर हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले डॉक्टर ही करते हैं मैं ऐसे डॉक्टर का सम्मान करता हूं आज अगर बात करें देश में जब कोविड का संकट आया तो इन्हीं ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टर ने लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान किया।
अपने जीवन को दाव पर लगाकर लोगों का इलाज करते रहे प्रदेश सचिव सचिव डॉ संतोष शर्मा ने कहा कि हमें संगठित होने की जरूरत है संगठन हम सभी डॉक्टरों के हित की लड़ाई लड़ेगा आजमगढ़ के मंडल अध्यक्ष विजय चौहान ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में एक हजार से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टरों ने हिस्सा लिया सदस्यता अभियान में लगभग 500 से अधिक डॉक्टर ने हमारी सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर डॉक्टर आर एन शर्मा डॉक्टर गुंजन चौधरी डॉक्टर तरुण त्रिपाठी डॉक्टर एम अंसारी डॉक्टर एम ए अंसारी राजकुमार गुप्ता हनुमान प्रवेश सहित अनेक लोगों ने हिस्सा लिया।






















Mar 18 2024, 17:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.6k