करोड़ों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, विकास भवन पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष हुए शामिल
भदोही- लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले केन्द्र से लेकर राज्यों में विकास योजनाओं की बोछार जारी है। इसी क्रम में यूपी के भदोही जिले में वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों का शनिवार को विकास भवन परिसर में लोकार्पण शिलान्यास किया गया। लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से 47 करोड़ के लागत से कराए गए निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं 65 करोड़ के लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का किया गया शिलान्यास।
शनिवार को जिले के कंसापुर स्थित विकास भवन परिसर में विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अथिति के रूप में ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी मौजूद रहे। सभी अतिथियों का मुख्य विकास अधिकारी बुके देकर स्वागत किया। लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में 25 निर्माण कार्यों की लागत 47 करोड़ का लोकार्पण एवं प्रस्तावित 60 कार्यों का 65 करोड़ की लागत का शिलान्यास जनप्रतिनिधि द्वारा विकास भवन में किया गया।
इस अवसर पर विधायक ज्ञानपुर ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि जनपद को विकास से सुसज्जित किया जाए एवं जनपद को मॉडल रूप में स्थापित किया जाए। जिसको लेकर लगातार शासन प्रशासन प्रयास में है। इस अवसर पर अधिकारी व जनप्रतिनिधि ग्राम मौजूद रहे।
Mar 16 2024, 19:01