कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ सात दिवसीय भागवत कथा
विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर ,प्रयागराज। कोरांव तहसील के अंतर्गत खीरी बाजार के लखनलाल का पूरा में आज भव्य कलश यात्रा एवम् गणेश वंदना के साथ सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। भव्य कलश यात्रा में हाथी,घोड़ा,एवम् पीले वस्त्र धारण किये हजारों की संख्या में स्त्री, पुरुष,बालक,बालिकाएं मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे। कलश यात्रा समूचे ग्राम सभा में बड़े ही धूम धाम हर्षोल्लास के साथ निकली गई ।
प्रयागराज से आए कलाकारों ने हनुमान,राधा कृष्ण,सुदामा का बड़ा ही मनमोहन दृश्य प्रस्तुत किया। जगह जगह कथा आयोजन मंडल द्वारा ठंडे शरबत,नाश्ता,एवम् जलपान की भी व्यवस्था कराई गई। सुप्रसिद्ध कथा वाचक सच्चा बाबा के विशेष कृपा पात्र आचार्य राघव महाराज द्वारा कथा वाचन कर ज्ञान की गंगा बहाई गई। पहले दिन भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि मृत्यु को जानने से उसका भय मन से मिट जाता है। जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया वैसे ही भागवत कथा जीव को अभय बना देती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लल्लू राम, सुरेश कुमार, गुलाब चंद्र, रमेश द्विवेदी,सुनील, अनिल,दशरथ,राहुल, कृष्ण कुमार,जनक, भरत,राकेश,मिश्री लाल केसरी, विजय केसरी,शिव कुमार,पिंटू मोदनवाल,रजत,अजय,सुदामा, बबई केसरी,विशाल,गोपी सोनी,रवि,संदीप चौरसिया सहित हजारों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।
Mar 16 2024, 16:20