15 दिन में 25 करोड़ की परियोजनाओं की लगी शिलापट
नितेश श्रीवास्तव7भदोही। आचार संहिता लागू होने से पहले कालीन नगरी में धड़ाधड़ शिलान्यास हो रहे हैं। कहीं शिलान्यास पट्टिकाओं का अनावरण किया जा रहा है, तो कहीं भूमि पूजन हो रहा है। लखनऊ से सीएम उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं तो यहां स्थानीय जनप्रतिनिधि शिलान्यास के रास्ते विकास की हवा बनाने की कोशिश में जुटे हैं। सरकारी मशीनरी भी इसको पूरा करने में जुट गई है।
शिलान्यास की बहार के बीच आने वाले समय में जनता ही पालनहार बनेगी।लोकसभा चुनाव को लेकर कभी भी बिगुल बज सकता है। जिसके कारण आचार संहिता लागू होने पर कोई भी नया काम न तो शुरू हो पाएगा और न ही पूर्ण कार्यों का लोकार्पण हो सकेगा। इसलिए आचार संहिता लगने से पूर्व जिले में लोकार्पण-शिलान्यास की बहार आ गई है। वैसे तो फरवरी से ही जगह-जगह छोटी-बड़ी परियोजनाएं शुरू करने के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास हो रहे हैं, लेकिन गत 15 दिनों में इसकी रफ्तार तेज हो गई है। सांसद से लेकर विधायक और निकाय के अध्यक्षों की ओर से सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।आंकड़ों पर गौर करें तो करीब 25 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का मात्र 15 दिनों में ही भूमिपूजन किया गया। एकाध कार्य की शुरूआत हो सकी है, जबकि ज्यादातर स्थानों पर सिर्फ शिलापट्ट लगाकर छोड़ दिया गया है। ऐसे में कब से काम शुरू होगा और कब पूरा होगा यह भविष्य के गर्भ में है। ताजा मामला सुरियावां से अभियां जाने वाले मार्ग का है। करीब 20 दिन पूर्व उक्त मार्ग का शिलान्यास किया गया, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो सका। यही हाल औराई के द्वारिकापुर में 10 दिन पूर्व शिलान्यास हुए कार्य का है। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण एसके पांडेय ने कहा कि जिन कार्य का शिलान्यास हुआ है उन पर आचार संहिता का असर नहीं रहेगा।
किस विभाग में कितने करोड़ का शिलान्यास
माध्यमिक विभाग - तीन करोड़ 36 लाख
लोक निर्माण विभाग - 15 करोड़
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग - दो करोड़
स्वास्थ्य विभाग - ढाई करोड़
सात निकाय - तीन से चार करोड़
जिले में 15 से 20 दिनों के भीतर इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण शिलान्यास
-एक करोड़ 30 लाख की लागत से सुरियावां से अभिया मार्ग आठ किमी मार्ग
-20 लाख छनौरा-अभोली मार्ग में तीन किमी मार्ग
-गौरा गांव में इंटरलांकिंग
-गंगारामपुर में हाईमास्ट लाइट
-अभोली ब्लॉक के गौरा, भानीपुर, नवलपुर, प्रयागपुर में स्कूल भवन शिलान्यास
-अन्नपूर्णा राशन गोदाम शेरपुर गोपहला, गौरा में लोकार्पण।
-ज्ञानपुर में 4.5 करोड़ से की लागत से नाली निर्माण
Mar 16 2024, 11:30