/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz डॉ विकास ने नेत्र,लीवर,हार्ट और किडनी दान देकर दिया बड़ा संदेश Purnea
डॉ विकास ने नेत्र,लीवर,हार्ट और किडनी दान देकर दिया बड़ा संदेश

पूर्णिया के जाने-माने चिकित्सक डॉ विकास कुमार ने अपने शरीर के मुख्य अंगों को दधीचि देह दान समिति को दान में दे दिया है। बताते चले कि दधीचि देह दान समिति एक ऐसी संस्था है जो लोगों में जागरूकता फैलाती है कि मरणोपरांत आपका शरीर मिट्टी में मिल जाएगा और वह किसी के काम नहीं आएगा। परंतु अगर आप मरणोपरांत अपने मुख्य अंगों को दान कर देते हैं तो आपके जीवन को त्याग देने के बाद भी आपके शरीर के बहुत सारे अंग जीवित लोगों का सहारा बन सकते हैं ।

कष्टों में अंगों के कारण मजबूर लोग देख सकते हैं ,सुन सकते हैं और अपना जीवन जी सकते हैं। दधीचि देहदान समिति के वरिष्ठ मेंबर एवं वरिष्ठ डॉक्टर एके गुप्ता ने बताया कि डॉ विकास कुमार ने हम सभी सहित अन्य लोगों के लिए एक मिशाल पेश की है। यह कार्य सभी लोगों को करना चाहिए जिससे आप तो अपना जीवन त्याग देते हैं लेकिन आपके शरीर से दूसरे लोग अपने जीवन को सुखमय ढंग से जी सकेंगे।

उन्होंने कहा कि समाज के बीच में यह मैसेज लगातार जाने से लोगों में जागरुकता आएगी और हम मरने के बाद भी समाज का कल्याण करते हुए ईश्वरता को प्राप्त होंगे। जीवन अनमोल है इसे जी भर कर जीना चाहिए परंतु अगर हम मरने के बाद भी इस अनमोल जीवन जीने वालों की तमन्नाओं को पूरा कर देते हैं तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। उन्होंने कहा की मरणोपरांत 6 घंटे के अंदर मेडिकल टीम को अगर सूचना मिल जाती है तो वह जाकर आवश्यक अंगों को ले लेते हैं और उसे सुरक्षित रखते हैं वैसे लोगों के लिए जिनको इन अंगों की आवश्यकता है।

इस मामले में डॉक्टर विकास कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा की मरने के बाद शरीर तो मिट्टी में ही मिल जाता है और फिर हमारा शरीर राख हो जाता है । कुछ हासिल नहीं हो पाता। परंतु अगर हमारे देहावसान के बाद भी हमारा कोई अंग किसी के जीवन जीने के लिए काम आ जाता है तो इससे बड़ी बात क्या होगी। मैंने अपने अंगों को दधीचि देहदान समिति को दान कर दिया है और मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। लोगों को भी इन चीजों को समझना चाहिए और आगे आना चाहिए कि हम जीवन जीते हुए जब इतने प्रकार से लोगों को मदद कर सकते हैं तो मरने के बाद क्यों नहीं। जीते जी भी लोग ब्लड दान करते हैं,

अपना किडनी अपने परिवारजनों को देकर उनके जीवन को सजाते संवारते हैं तो मरणोपरांत ही यह शुभ कार्य हो तो इससे बड़ी बात कुछ नहीं हो सकती।

डॉक्टर विकास कुमार पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। इनके अच्छे कार्यों की चर्चा हमेशा कभी ना कभी किसी रूप में होते रहती है। कोरोना कल का समय हो अथवा अन्य कोई संकट का समय किसी के लिए भी खड़े रहने वाले डॉक्टर विकास कुमार ने अपना अंगदान कर समाज के बीच एक बड़ा मिसाल पेश किया है।

लोकसभा चुनाव मे शत प्रतिशत मतदान को लेकर डीएम के निर्देश पर कई कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया जागरूक

पूर्णिया : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार के दिशा निर्देश में स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज शुक्रवार को जीविका समूह द्वारा श्रीनगर प्रखंड के खूंटी धुनेली, कसबा प्रखंड एवं बी कोठी प्रखंड में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली एवं शपथ कार्यक्रम अभियान चलाया गया।

आईसीडीएस पूर्णिया के महिला पर्यवेक्षक,आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों और पोषक क्षेत्र में भवानीपुर प्रखण्ड, बैसी प्रखण्ड में मतदाताओं को वोट करने के लिए मेहंदी, रंगोली, रैली, डोर टू डोर कैम्पेनिंग आदि के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया गयाI 

पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया,अभियंता कॉलेज पूर्णिया,भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णिया, विद्या बिहार प्रौद्योगिकी संस्थान में 18-19 उम्र के नये मतदाताओं को मतदान करने हेतु "मेरा पहला वोट, देश के लिए " अभियान अंतर्गत छात्रों द्वारा selfie point, हस्ताक्षर अभियान एवं शत प्रतिशत मतदान करने हेतु चुनाव पाठशाला के मध्यम से जागरुक किया गयाI

पूर्णिया से जेपी मिश्र

रेड लाइट एरिया से पुलिस ने छापेमारी कर दस नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त

पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के खुशकीबाग कटिहार मोड़ के समीप रेड लाइट एरिया से पुलिस ने छापेमारी कर दस नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है । 

वहीं पुलिस ने संचालिका समेत कई ग्राहक को हिरासत में लिया है । छापेमारी के दौरान सदर एसडीपीओ समेत कई थाने के पुलिस मौजूद थी । एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि एक एनजीओ के सहयोग से पुलिस ने छापेमारी की है जिसमे कई लड़कियों को मुक्त कराकर जांच की जा रही है । 

वहीं एनजीओ के संचालक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कटिहार मोड़ के समीप रेड लाइट एरिया में नेपाल और बंगाल की नाबालिग लड़कियों से धंधा करवाया जाता है 

, उसी को लेकर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई , छापेमारी के दौरान दस नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया , वहीं रेड लाइट एरिया के एक संचालिका और कई ग्राहक को भी पुलिस हिरासत में ली है और पूछताछ कर रही है ।

मोदी की है गारंटी , पूर्णियावसियों की हर उम्मीदें और मांगे होंगी पूरी : संतोष कुशवाहा

पूर्णिया : आप सब जानते हैं कि माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी का सपना रहा है वोकल फ़ॉर लोकल।इस विजन को बढ़ावा देने के लिए और स्थानीय प्रोडक्ट को बाजार प्रदान करने के साथ-साथ समाज के वंचित वर्गों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए ओ एस ओ पी योजना की शुरुआत की गई है।वहीं रेल कोच रेस्टूरेंट की शुरुआत स्वागत योग्य है।यह रेस्टूरेंट निश्चित रूप से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा और यह आर्थिक उपार्जन का जरिया भी बनेगा।निश्चित रूप से केंद्र की एनडीए सरकार में रोजगार के जितने अवसर सृजित किए गए वह बीते 70 सालों में नही हुआ था।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को पूर्णिया जंक्शन पर रेल कोच रेस्टूरेंट और वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना का उद्घाटन करते हुए कही।

सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि रेल के क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है। आज ही पूर्णिया कोर्ट से पटना के लिए जनहित एक्सप्रेस और अमृतसर के लिए जनसेवा एक्सप्रेस की शुरुआत हो रही है जो रेल सुविधा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है।जोगबनी से भाया कटिहार सिल्लीगुड़ी के लिए ट्रेन शुरू हो चुकी है।जानकीनगर और पूर्णिया कोर्ट में जानकी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो चुका है।लेकिन हमारी रेल से जुड़ी कई मांगे लंबित है।चूंकि मोदी की गारंटी है तो हम उम्मीद करते हैं कि पूर्णियावसियों की सारी उम्मीदें और मांगे पूरी होगी।

इस मौके पर बिधायक विजय खेमका,भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह, राजेश राय, अनंत भारती,राजेश गोस्वामी,मो कमाल अख्तर,चंदन पासवान,संजय मिश्रा, अर्चना साह,तबरेज हसन,सहित एनडीए के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रेल हो या खेल का क्षेत्र ,एनडीए शासनकाल में हुआ अभतपूर्व विकास ,मोदी है तो मुमकिन है: संतोष कुशवाहा

पूर्णिया : रेल सुविधा की दृष्टि से आज पूर्णिया के लोगों को महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है।15283/84 जानकी एक्सप्रेस का ठहराव आज से जानकीनगर और पूर्णिया कोर्ट में आरम्भ हुआ है।यह हमारी पुरानी मांग थी जिसे मैं सदन और रेलमंत्री के समक्ष तथा रेलमंडल की बैठकों में उठाता रहा था।इसी प्रकार हम लगातार मांग कर रहे थे कि जनसेवा और जनहित एक्सप्रेस का परिचालन पूर्णिया कोर्ट से हो, वह भी मान ली गई और मंगलवार से उक्त दोनों ट्रेन का परिचालन पूर्णिया कोर्ट से होगा।इसप्रकार इन ट्रेनों से पूर्णिया और मधेपुरा जिले की लगभग 50 लाख आबादी लाभान्वित होगी।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने सोमवार को पूर्णिया कोर्ट में जानकी एक्सप्रेस के ठहराव के उपरांत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कही।

सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि जो भी रेल सुविधा मिली है इसके लिए वे लंबे समय से संसद ,रेलमंत्री और रेल मंडल की बैठकों के माध्यम से प्रयासरत थे,जिसका सुखद परिणाम सामने आया है।कहा कि उनकी कुछ और मांगे जैसे पूर्णिया कोर्ट में वाशिंग पिट, पूर्णिया -मधेपुरा के रास्ते दिल्ली के लिए ट्रेन,कटिहार-पटना इंटरसिटी का जोगबनी तक विस्तार और पूर्णिया कोर्ट और जानकीनगर में हाटे-बाजारे एक्सप्रेस का ठहराव होना बाकी है।कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी मांगे जल्द ही पूरी होगी क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। अब विकास कार्यों में मोदी की गारंटी चलती है।

    

वहीं सांसद संतोष कुशवाहा आज सोमवार को ही इंदिरा गांधी स्टेडियम में भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया योजना के तहत 7.50 करोड़ की लागत से निर्मित सिंथेटिक एथेलिटिक ट्रेक के उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुए।इसका वर्चुअल उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया।

इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि यह पूर्णिया के लिए इस मायने में महत्वपूर्ण है कि बिहार का यह पहला सिंथेटिक ट्रेक होगा।कहा कि यह एनडीए की सरकार है जहां रेल हो या खेल या सड़क सभी क्षेत्रों के विकास पर ध्यान दिया जाता है। कहा कि 400 मीटर का यह ट्रेक बन जाने से निश्चित रूप से इंदिरा गांधी स्टेडियम में न केवल विश्वविद्यालय स्तर की बल्कि राज्य और राष्ट्र स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता एक ही स्थान पर आयोजित हो सकेगी। यह है बदलते और विकसित पूर्णिया की पहचान है।उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि पूर्णिया के युवा भी खेल के क्षेत्र में राज्य और देश मे अपने शहर का नाम रोशन करें।

    

इस कार्यक्रम में जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार,जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, संजय राय,शंकर कुशवाहा, नीलू सिंह पटेल,राजेश गोश्वामी,अविनाश कुशवाहा,उपेंद्र सिंह ,विजय रॉय,राजू मंडल अध्यक्ष युवा जदयू,सुशांत कुशवाहा,चंदन मजूमदार,नवल किशोर राय,सुनील मेहता,अंबुज यादव, मो आजाद,सचिन मेहता,आशू अर्णव सहित एनडीए के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

115 करोड़ की लागत से सड़क और पुल निर्माण का सांसद संतोष कुशवाहा ने किया उद्घाटन और शिलान्यास, जिलेवासियों से मांगा यह आशीर्वाद

पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा ने आज गुरुवार को एन डी रूंगटा हाई स्कूल स्टेडियम मैदान में श्रीनगर और जलालगढ़ प्रखण्ड की 115 करोड़ से अधिक की पुल और सड़क निर्माण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 

इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आज का दिन इसलिए महत्वपूर्ण है कि वैसी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हो रहा है जिससे आम लोगों की मुश्किलें आसान होगी। इन इलाकों में वर्ष 2005 से पहले सड़कों की कैसी हालत थी।जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने संकल्प लिया कि हर बसाबट को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा जिसमे से 98 फीसदी संकल्प पूरा हो चुका है। अब तो दादर घाट पुल भी 10 करोड़ की लागत से बनना आरम्भ हो रहा है और सौंठा जाने वाली सड़क का भी शीघ्र निर्माण होगा। नीतीश कुमार ने लालटेन युग से बाहर निकालने का और बिहार को प्रकाश युग मे ले जाने का काम किया ।इस प्रकार बिहार का चहुमुखी विकास हुआ है।

     

सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी गरीबों के हित मे लगातार प्रयासरत हैं। मुफ्त में राशन और इलाज के लिए 05 लाख का आयुष्मान कार्ड गरीबों के लिए उपलब्ध है। 03 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा।नीतीश जी तो पहले से ही जीविका के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण कर रहे हैं।10 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल रहा है।अब बात आगे बढ़ चुकी है, वर्ष 2027 तक पाइप के सहारे घरों में गैस पहुचाई जाएगी,जिसकी पूर्णिया में शुरुआत हो चुकी है।

    

सांसद ने कहा कि पंचायती राज और सरकारी नौकरी में महिलाओं को आरक्षण देकर नीतीश जी बड़ा बदलाव लाया है।युवाओं को 10 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।05 लाख लोगों को हाल के दिनों में सरकारी नौकरी दी गई है। आपने मुझे आशीर्वाद दिया तो पूर्णिया में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय , इंजीनियरिंग कॉलेज, कृषि कॉलेज, पासपोर्ट आफिस,सिक्स लेन सड़क, मनिहारी में गंगा पुल, मदरसा बोर्ड, जैसे कार्य डबल इंजन की सरकार में संभव हुआ।पूरे संसदीय क्षेत्र में विकास का कार्य हुआ।वर्ष 2025 में पूर्णिया के लोगों का हवाई -सफर का भी सपना पूरा होगा।

उन्होंने कहा कि चुनाव का मौसम आया है तो कई लोग आपसे वोट मांगने आएंगे। जब ऐसे लोगों को आपने मौका दिया तो पूर्णिया को लूटने का और व्यवसायियों और चिकित्सकों को भगाने का काम किया था। ऐसे लोगों से सावधान रहिए और आप उनसे जरूर पूछें कि उन्होंने आपके इलाके के विकास में क्या योगदान किया था। एक बार फिर आपके आशीर्वाद की मुझे जरूरत है। उन्होंने नारा देते हुए कहा कि अबकी बार केंद्र में 400 पार, पूर्णिया में 04 लाख पार।कहा कि विकास का यह कारवां सतत चलायमान रहेगा।

कार्यक्रम को जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष संतोष विश्वास, भाजपा नेता अंगद मण्डल, अनिल कुमार ठाकुर,संजीव सिंह,विजय राय,राजेन्द्र विश्वास, अजित विश्वास,मुखिया रतेश आनंद आदि ने संबोधित किया।

इस मौके पर चित्रा देवी,वरुण विश्वास,अशोक कुमार सिंह,परमानंद मण्डल,सदानंद झा, राजू दास, सदन मण्डल, नवल किशोर राय, राजीव मेहता,रंजीत जायसवाल, महेश्वरी मेहता, ममता देवी, प्रियंका देवी,मंच संचालन वरुण कुमार विश्वास प्रखंड अध्यक्ष लोजपा पारस, संजीव सिंह भाजपा जिला महामंत्री ने अध्यक्षता ,संतोष विश्वास जदयू प्रखंड अध्यक्ष ,अशोक कुमार सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष, सांसद संतोष विश्वास प्रखंड अध्यक्ष जदयू ,हम पार्टी परमानंद मंडल प्रखंड अध्यक्ष आरएलजीपी, अनिल ठाकुर प्रदेश महामंत्री भाजपा,अंगद मंडल विधानसभा प्रभारी कसबा, विजय राय प्रदेश प्रवक्ता अति पिछड़ा मोर्चा भाजपा, राकेश कुमार सांसद प्रतिनिधि जलालगढ़ ,सदानंद झा पूर्व प्रमुख, राजेंद्र विश्वास पूर्व प्रमुख जलालगढ़, महेश्वरी मेहता जिला उपाध्यक्ष ,रतेश यादव मुखिया संघ अध्यक्ष कस्बा, परमानंद यादव मुखिया, राजकुमार दास मुखिया प्रतिनिधि जलालगढ़, अविनाश सिंह प्रदेश महासचिव जदयू, सुशांत सिंह जिला सचिव जदयू, उपेंद्र सिंह जिला प्रवक्ता, नवकांत कुमर ,नव किशोर विश्वास ,उपवन दुबे प्रखंड उपाध्यक्ष जदयू ,राजीव कुमार उर्फ बौवा मेहता मुखिया प्रतिनिधी चनका, रंजीत जयसवाल सांसद प्रतिनिधि श्रीनगर ,नवल राय पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ,नेता जदयू विजय सिंह , कुंदन कुणाल , ममता देवी प्रखंड अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जदयू, प्रियंका देवी प्रखंड अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा, चिंता देवी नेत्री हम पार्टी सहित हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पहले गैस सिलिंडर के लिए लगती थी लंबी कतार,अब घरों तक पहुंच रहा गैस : संतोष कुशवाहा

पूर्णिया : इंडियन ऑयल द्वारा पाइपलाइन नेचुरल गैस आपूर्ति परियोजना की शुरुआत सुखद है।यह बताता है कि देश के साथ पूर्णिया न केवल बदल रहा है बल्कि उसी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। यह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है।पहले कांग्रेस राज में गैस सिलिंडर का कनेक्शन मिलना आसान नही होता था।इसके लिए सांसदों के दरवाजे पर लंबी कतार लगी रहती थी।लेकिन एनडीए सरकार में घरों तक पाइप से अब गैस पहुंच रही। उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ महिलाएं लाभान्वित हो रही है।पटना के बाद पूर्णिया में ही यह सुविधा मिल रही है।इस तरह पूर्णिया लगातार बदल रहा है। उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने बुधवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा शहरी गैस वितरण परियोजना के तहत 100वा लाइव कनेक्शन का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने इंडियन ऑयल के अधिकारियों की उपस्थिति में गैस चूल्हा जलाकर इस योजना का उद्घाटन किया।

      

सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि यह योजना जल्द से पूरी होनी चाहिए।लोगों को सुरक्षा सम्बंधित जानकारी दी जानी चाहिए। लोगों को जागरूक करने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। श्री कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है।विकास का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह, वार्ड पार्षदप्रतिनिधि उपेंद्र सिंह,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुशवाहा,वार्ड पार्षद भोला कुशवाहा,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राहुल मिश्र उर्फ बंटी जी,भाजपा नेता विनोद यादव,महेश्वरी मेहता,संजय राय, राजेश राय,राजेश गोस्वामी,सुशांत कुशवाहा,लड्डू मेहता ,चंदनमजूमदार,दुर्गानंद विश्वास ,इंडियन ऑयल के पदाधिकारियों सहित सैंकड़ों गन्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया के कामाख्या स्थान में तीन दिवसीय राजकीय कामाख्या महोत्सव का हुआ शुभारंभ

पूर्णिया : जिले के कामाख्या स्थान में तीन दिवसीय राजकीय कामाख्या महोत्सव का आज से शुभारंभ हुआ है। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकालकर यज्ञ की शुरुआत की। वही कल दिन में यज्ञ , राम कथा का श्रवण और शाम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन गायिका जुली झा द्वारा किया जाएगा।  

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित पवन झा ने कहा कि माता कामाख्या के दरबार में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं जिनकी मुरादे पूरी होती हैं या जो अपनी मुरादे लेकर आते हैं। माता सबकी सुनती है। 

यहां की महिमा को देखते हुए बिहार सरकार ने साल 2020 में माता कामाख्या स्थान में होने वाले आयोजन को राजकीय महोत्सव के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की 104 वी जयंती नव निर्माण मंच द्वारा मनाई गई ।


 

इस मौके पर फणीश्वर नाथ रेणु की रचनाओं से गहरी पेठ रखने वाले विद्वानों द्वारा अपनी अपनी बातें कही गई । वही डॉक्टर रामनरेश भक्त और लव कुमार द्वारा लिखी पुस्तक शब्द शिल्पी रेनू का विमोचन भी किया गया । 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने केंद्र और राज्य सरकार से अनुरोध किया कि फणीश्वर नाथ रेणु को भारत रत्न दिया जाए । उन्होंने कहा कि रेनू भारत रत्न के सच्चे हकदार हैं । सच्ची श्रद्धांजलि भारत रत्न देकर ही दी जा सकती है । 

इसबार भाजपा 400 पार नहीं बल्कि बीजेपी का होगा अंतिम संस्कार होगा: धीरेंद्र यादव

पूर्णिया : राजद की पटना की जन विश्वास रैली में पूर्णिया राजद के कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पटना की रैली में करीब 10 हजार से ऊपर कार्यकर्ताओ ने शिरकत की। वहीं पूर्णिया के कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम समाप्ति के बाद लालू यादव से मिलकर आशीर्वाद लिया। 

राजद के जिलाउपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि लालू प्रसाद ने सभी को अपने आर्शीवाद के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा। 

उन्होंने कहा कि लालू ने 17 महीने के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कामो को लेकर जनता के बीच जाने को कहा और भाजपा के काले कारनामो को जनता को बताने को कहा। 

उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि जिस प्रकार नीतीश कुमार ने जनता का विश्वास तोड़ा है, उसी का नतीजा है कि राजद के जन विश्वास रैली में पटना का गाँधी मैदान भर गया। आज सभी नीतीश कुमार के इस कदम से दुखी है।  

उन्होंने कहा कि पूर्णिया जैसे पिछड़े इलाके के लिए लालू ने सीमांचल और चितपुर ट्रैन चलाये थे, उसके बाद आज तक किसी ने पूर्णिया के पिछड़ेपन की सुध नहीं ली। भाजपा पूर्णियाँ में वैसे लोगों को टिकट देती है जो सिर्फ अपने फायदे के बारे में सोचते है। मगर राजद का एक एक कार्यकर्ता लालू की तरह ही पिछड़े गरीब गुरबो, किसानों के बारे में सोचता है। 

वही उन्होंने कहा इसबार भाजपा का 400 पार नहीं बल्कि सीमांचल एरिया से अंतिम संस्कार होगा।

पूर्णिया से जेपी मिश्र