/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz राजधानी में लाखों की डकैती, डिप्टी CM विजय शर्मा बोले- जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी, सजा ऐसी मिले कि अपराध करने से पहले 100 बार सोचेंगे बदमाश Chhattisgarh
राजधानी में लाखों की डकैती, डिप्टी CM विजय शर्मा बोले- जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी, सजा ऐसी मिले कि अपराध करने से पहले 100 बार सोचेंगे बदमाश

रायपुर- राजधानी के माना बस्ती में हुए लाखों के डकैती के मामले में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि रायपुर में कोई चाकूबाजी की घटना या गैंगवार की घटना नहीं आ रही है. पिछले 15 दिनों से सभी ने रिलैक्स महसूस किया होगा. इस घटना में पूरी उम्मीद है कि सभी आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे. दंड के प्रावधान भी ऐसे करने की कोशिश है कि सभी को सबक मिले और अपराध करने से पहले 100 बार सोचे. वरिष्ठ अधिकारियों से इस घटना की जानकारी ली जाएगी.

बता दें कि माना थाना क्षेत्र अंतर्गत माना बस्ती में गुरुवार की रात 3 से 4 बजे के बीच नकाबपोश 4 बदमाश कटर से एक घर का दरवाजा काटकर अंदर घुसे. इसके बाद घर के सदस्यों को अलग-अलग कमरे में बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं चंद्राकर परिवार की अधेड़ महिला के साथ डकैतों ने मारपीट की है. शातिर डकैतों ने अपने पास रखें मास्टर-की से अलमारी को खोलकर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी समेत 10-15 लाख रुपये से अधिक की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है.

माना बस्ती के रहवासियों ने बताया कि इलाके के दो-तीन घरों में भी देर रात डकैतों ने घुसकर वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था, लेकिन चीखने चिल्लाने के कारण डकैत मौके से फरार हो गए थे.

13 आईएएस अफसरों का तबादला

रायपुर- प्रदेश में लगातार ट्रांसफर का दौर जारी है. इस बीच सुबह-सुबह राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों का तबादला किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार 13 आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना के खिलाफ दायर की गई पिटीशन, याचिकाकर्ता ने बताया संविधान के खिलाफ

बिलासपुर-  छत्तीसगढ़ सरकार की रामलला दर्शन योजना को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है. याचिका में सरकार की योजना को संविधान के धर्म निरपेक्षता सिद्धांत के खिलाफ बताया गया है. मामले में हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा है.

दरअसल, राज्य शासन की ओर से छत्तीसगढ़वासियों के लिए रामलला के दर्शन की योजना शुरू की है. जिसमें लोगों को अयोध्या धाम ले जाकर रामलला के दर्शन कराकर वापस लाया जाता है. बिलासपुर जिले के देवरीखुर्द निवासी याचिकाकर्ता लखन सुबोध ने इसे संविधान में दिए गए प्रावधानों के खिलाफ बताते हुए इस योजना को बंद करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है. रामलला दर्शन योजना संविधान में निहित बातों और शर्तों के विपरीत है. उन्होंने धर्मनिरपेक्षता पर तर्क देते हुए योजना को बंद करने के लिए राज्य शासन को आदेशित करने का आग्रह किया है. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच में हुई.

मामले की सुनवाई के दौरान राज्य शासन की ओर से कहा गया कि रामलला दर्शन योजना किसी धर्म या जाति के आधार पर नहीं की गई है. यह योजना धर्म या जाति के आधार पर फर्क भी नहीं करता है. यह प्रदेशवासियों के भ्रमण के लिए है. प्रदेश में रहने वाले उन गरीबों के लिए यह योजना लाभदायक है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जो धार्मिक यात्रा पर नहीं जा पाते. वे फ्री में अयोध्या पहुंच जाएंगे और रामलला के दर्शन कर वापस आ जाएंगे. मामले की सुनवाई के दौरान कहा गया कि यह राज्य सरकार का नीतिगत निर्णय है, जिस पर हाईकोर्ट हस्तक्षेप नहीं कर सकता.

बता दें कि रामलला दर्शन की योजना राज्य सरकार के कैबिनेट का फैसला है. मामले में कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है.

स्वास्थ्य विभाग के बर्खास्त 05 हजार कर्मी हुये बहाल और 25 हजार कर्मियों को मिला रूका वेतन

रायपुर- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी 21 अगस्त 2023 से 12 सितम्बर 2023 तक हड़ताल में थे। इस अवधि का अवकाश व रूका वेतन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर जारी कर दिया गया है। इसका लाभ प्रदेश के लगभग 30 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को मिला हैं। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल को अभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के आंदोलन कर रहे कर्मचारियों का उस दौरान कार्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्तगी व वेतन अस्वीकृत कर दिया गया था। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की थी। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने मुलाकात के बाद स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को इन विसंगतियों को दूर करने के निर्देश दिये थे।

निर्देश के परिपालन में बर्खास्त पांच हजार कर्मचारियों को वापस सेवा में ले लिया गया है। साथ ही 25 हजार कर्मचारियों का अंदोलन के दौरान रूका वेतन भी स्वीकृत कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल का निज निवास कार्यालय में गत दिवस सौजन्य भेंट कर धन्यवाद दिया है।

आंदोलन के दौरान चिकित्सा शिक्षा विभाग के दो हजार कर्मचारियों के रूके हुये वेतन को देने का आदेश जारी नहीं किया गया हैं। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने इन कर्मियों का भी वेतन जारी करने का निवेदन स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल से किया हैं।

केंद्रीय सचिवालय में डायरेक्टर बने IAS तंबोली, राज्य सरकार ने दी एनओसी

रापयुर-  2009 बैच के आईएएस अधिकारी अय्याज तंबोली केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. उन्हें केंद्रीय सचिवालय में डायरेक्टर बनाया गया है. राज्य शासन ने उन्हें एनओसी दे दिया है.

साय सरकार के सत्ता में आने के बाद अय्याज तंबोली को हाउसिंग बोर्ड का कमिश्नर बनाया गया था.

इससे पहले 2008 बैच के आईएएस नीरज बंसोड़ को भी उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान पहले केंद्रीय सचिवालय में डायरेक्टर बनाया गया था. इसके बाद वह केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पीएस बनाये गये.

परिणय सूत्र में बंधने वाले नव दम्पतियों को कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने दी शुभकामनाएं

रायपुर- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के पसान मिनी स्टेडियम मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। योजनांतर्गत आज 247 वर-वधू के जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे और सुखमय जीवन का संकल्प लेकर एक नई जिंदगी की शुरूआत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लखन लाल देवांगन शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शिव कला छत्रपाल सिंह कंवर, जनपद अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा संतोषी पेन्द्रों, ग्राम पंचायत पसान सरपंच विनीता देवी तंवर, अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, एसडीएम सरोज महिलांगे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न समाज के पदाधिकारी व नागरिकगण बड़ी संख्या में वर-वधुओं को आशीर्वाद देने उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन सहित अन्य अतिथियों ने सभी वर-वधुओं को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।

कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि आज जिले में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है, जिसमें वर वधुओं का सामाजिक, धार्मिक रीति-रिवाज का पालन करते हुए सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है की बात है कि मां मातीन दाई के क्षेत्र में 247 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न हो रहा है और सभी जोड़ो को मातिन दाई के आशीर्वाद के साथ ही अपने माता पिता, परिवारजन सहित कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न समाज के लोगों, वरिष्ठजनों का शुभ आशीष मिल रहा है। उन्होंने परिणय सूत्र में बंधकर नव दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश करने वाले वर-वधुओं के सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि आप सभी समाज के लिए प्रेरणा बनें एवं आदर्श जीवन यापन करें। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार गठन के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आयी है। जिससे सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे है। आगे भी क्षेत्र की आवश्यकताओ के अनुरूप विकास कार्य किया जाएगा। उन्होंने आमजनों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंवर ने सभी वर-वधुओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन कर एक सार्थक योजना का भी क्रियान्वयन किया जा रहा है।

इस दौरान मुख्य अतिथि मंत्री श्री देवांगन सहित अन्य अतिथियों में नवदम्पतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए भेंट स्वरूप प्रोत्साहन राशि का चेक एवं उपहार सामाग्री प्रदान किया और सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत सिद्धि स्व सहायता समूह व मातिन दाई स्व सहायता समूह को 1-1 लाख रूपए का चेक भी प्रदान किया गया।

धूमधाम से निकली बारात

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत मिनी स्टेडियम पसान में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 247 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इससे पूर्व सामूहिक विवाह में महिला बाल एवं विकास विभाग द्वारा बैण्ड बाजे के साथ बारात निकाली गई और आतिशबाजी भी की गई। अधिकारियों द्वारा वर का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं मंत्रोपचार के साथ विवाह सम्पन्न हुआ।

मुख्यमंत्री से एमिटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सेल्वामूर्ति ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कल उनके निवास कार्यालय में एमिटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. डब्ल्यू. सेल्वामूर्ति एवं कुलपति डॉ. पीयूष कांत पांडेय ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय को शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. अरुण पटनायक भी उपस्थित थे।

डॉ. सेल्वामूर्ति ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय के द्वारा समाज हित में किए जा रहे महत्वपूर्ण शोध और शैक्षणिक योगदान के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ मानव संसाधन विकसित करने के साथ-साथ आदिवासी विकास, जल जीवन मिशन कार्यान्वयन, हर्बल दवा विकास, कृषि उत्पादकता वृद्धि और कौशल विकास के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की क्षमता निर्माण सहित सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के माध्यम से राज्य के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने विश्वविद्यालय के द्वारा प्रदेश के विकास एवं समाज हित के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की एवं विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ दी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में हुए शामिल

रायपुर- खेलों से शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं और मानसिक एकाग्रता भी बढ़ती है। ऐसे आयोजनों से जवानों का उत्साह भी बढ़ता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज पीटीएस माना कैंप, रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय ने समापन समारोह में पुलिस मार्च पास्ट की सलामी ली और विजेता प्रतिभागियों और टीम को पुरस्कृत किया। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रतिभागी खिलाड़ी एवं टीम का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सर्व एसआरपी कल्लूरी, प्रदीप गुप्ता , विवेकानंद सिन्हा, अमित कुमार , पुलिस महानिरीक्षक एस सी द्विवेदी, अजय कुमार यादव, बद्रीनारायण मीणा, अमरेश मिश्रा, आरिफ हुसैन, बी एस ध्रुव, रामगोपाल गर्ग साथ ही पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि पुलिस का कार्य काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इसके लिए शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक मजबूती की बहुत जरूरत होती है इसीलिए जब पुलिस विभाग में भर्तियां होती हैं तब शारीरिक और मानसिक दक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। अक्सर यह भी देखने में आता है कि नौकरी थोड़ी-सी पुरानी होने पर हमारे कुछ जवान अपने शारीरिक फिटनेस के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। यह न तो उनके स्वयं के लिए अच्छी बात है और न ही पुलिस विभाग के लिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शारीरिक फिटनेस के लिए निरंतर अभ्यास करते रहना जरूरी है। इसके लिए खेलकूद बहुत अच्छा माध्यम है। खेलकूद हमें अनुशासित और एकजुट रहना सिखाता है तो योग के अभ्यास से मानसिक एकाग्रता बढ़ती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए फिटनेस और एकाग्रता जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि पुलिस विभाग में खेलकूद को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अखिल भारतीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में भी छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। विभाग के खिलाड़ियों की प्रतिभा और कौशल के निखार के लिए शासन द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। न सिर्फ पुलिस विभाग में, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित खेल विधाओं के साथ-साथ पारंपरिक खेलों को भी पुनर्जीवित करेगी। इसके लिए छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की जा रही है। राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं और प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में नए कानून लागू होने के बाद देश के नागरिक आपसे नई सोच की पुलिसिंग की उम्मीद कर रहे हैं। अंग्रेजों के कार्यकाल से चली आ रही पुलिसिंग की व्यवस्था में अब बदलाव हो रहा है। आपको इन बदलावों के अनुरूप स्वयं को तैयार करना होगा। आप आम नागरिकों के मित्र हैं। अपराधियों के मन में कानून का भय पैदा करना आपका काम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा और विकास के लिए हमारी सरकार बनने के बाद बस्तर में 20 सुरक्षा कैम्प स्थापित किए गए हैं। इन सुरक्षा कैम्पों की छवि विकास-कैम्पों के रूप में भी निर्मित हो, इस दिशा में आपको पूरे मनोयोग से काम करना है।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 के विजेताओं को किया पुरस्कृत

कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री ने विजेता प्रतिभागियों और टीम को पुरस्कृत किया। खो-खो पुरूष वर्ग विजेता बस्तर रेंज, खो-खो महिला वर्ग विजेता सीएएफ सेन्ट्रल रेंज, हैण्डबाल पुरूष वर्ग विजेता रायपुर रेंज, वॉलीबाल पुरूष वर्ग विजेता रायपुर रेंज, वॉलीबॉल महिला वर्ग विजेता रायपुर रेंज, हॉकी पुरूष वर्ग विजेता सीएएफ सेन्ट्रल रेंज, कबड्डी महिला वर्ग विजेता बस्तर रेंज, कबड्डी पुरूष वर्ग विजेता रायपुर रेंज, फुटबाल पुरूष वर्ग विजेता बस्तर रेंज, रस्साकस्सी पुरूष वर्ग विजेता रायपुर रेंज, बेस्ट एथलेटिक्स पुरूष वर्ग, मनोज कट्टम 03 गोल्ड, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर बस्तर रेंज।

बेस्ट एथलेटिक्स महिला ईश्वरी साहू, जेवलिन थ्रो में 2 गोल्ड, शॉपुट में 1 ब्रांज, ओवरआल चैम्पियनशिप बस्तर रेंज 17 गोल्ड, 10 सिल्वर, 9 ब्रांज, कुल 36 मेडल, कुल 80 प्वाइंट, वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स 2023 में भारत की ओर से छत्तीसगढ़ पुलिस से प्रथम बार चयनित इंस्पेक्टर अंबर सिंग भारद्वाज द्वारा कराटे ईवेन्ट में भाग लेकर 1 गोल्ड प्राप्त किया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के जवानों द्वारा पाइप बैंड डिस्प्ले, पुलिस डॉग एवं हॉर्स शो, फेंसिंग और मलखम्ब का प्रदर्शन किया गया।

अग्निवीर के प्रति समाज में होगा सम्मान, कार्यकाल पूरा करने के बाद उनके पास अनुभव और हुनर की होगी पूंजी: उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा

रायपुर- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा तथा अन्य अतिथियों ने आज छत्तीसगढ़ के चयनित अग्निवीरों का शहीद स्मारक भवन में सम्मान किया। अग्निवीर थलसेना के लिए वर्ष 2023 के 870 और वर्ष-2022 में 434 अग्निवीरों का चयन हुआ है। शहीद स्मारक भवन में आज आयोजित इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और उनका उत्साह वर्धन किया। युवा अग्निवीर सम्मान पाकर जोश से भर गए और भारत माता की जय के जयकारे लगाए। इस अवसर पर रोजगार एप का भी लोकार्पण किया गया।

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने अग्निवीरों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमे गर्व है 11 हजार 500 ने पंजीयन कराया और उन्होने कड़ी मेहनत और लगन चयन परीक्षा दी फलस्वरूप थलसेना में 876 युवाओं का चयन हुआ। इस बार 13 हजार से अधिक ने पंजीचन कराया और विश्वास है कि हम रिकार्ड सेलेक्सन लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में अग्निवीरों के लिए राज्य सरकार अग्निवीर चयन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएं गए है, इसका बेहतर परिणाम मिला है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को बधाई दी।

श्री शर्मा ने कहा कि अग्निवीर के चयनित युवा देश-सेवा को लक्ष्य बनाकर आगे आए हैं। उन्होंने अग्निवीर योजना की सराहना करते हुए कहा कि चयनित अभ्यर्थियों में 25 प्रतिशत को सेना में कार्य करने का अवसर मिलेगा। साथ बाकि जब अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद श्रेष्ठ नागरिक बनकर लौटेंगे। समाज में उनका सम्मान होगा। जिनके पास कठिन परिश्रम एवं अनुशासित जीवनशैली की सीख रहेगी। उनके हाथों में हुनर भी रहेगा। साथ ही देश के प्रति उन्होंने जो अपना समय समर्पित किया है उसका अभिमान भी मन में रहेगा। जिससे वे अच्छे अधिकारी बनेगें, अच्छे जनप्रतिनिधि बनेंगे, जीवन की नई शुरूआत करेंगे। उनका जीवन अलग और अनुशासित रहेगा। ऐसे अग्निवीर जो समाज और अपने जैसे अन्य युवाओं के लिए आदर्श रहेंगे। उन्होंने चयनित युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि लक्ष्यों को केन्द्रित करके सहज और निश्चिंतता के साथ कार्य करेंगे और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे। इस कार्यक्रम उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और कवर्धा से बैगा समाज के प्रतिनिधि बुध सिंह, मोती बैगा एवं कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग के सचिव डॉ. एस भारतीदासन और संचालक तकनीकी शिक्षा और रोजगार डॉ प्रियंका शुक्ला उपस्थित थे।

बेरोजगार युवा मोबाईल एप से कर सकेंगे रोजगार पंजीयन

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कार्यक्रम में रोजगार पंजीयन के लिए मोबाईल एप और ई-रोजगार पोर्टल का शुभारंभ किया। श्री शर्मा ने कहा कि इस एप के सहयोग से मोबाईल से ही जिसमे घर बैठे कहीं से भी आवेदक को रोजगार सहायता हेतु पंजीयन एवं नवीनीकरण की सुविधा प्राप्त होगी। वे अपने सारे डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकेेंगे। साथ ही रोजगार की सूचना भी मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि इस एप में आवेदक को नवीनीकरण की सुविधा प्राप्त होगी और अभिलेखों के सत्यापन आधार ओटीपी के माध्यम से होगा। साथ ही इसके लिए कार्यालय में उपस्थिति देने की आवश्यकता नही होगी। एस.एम.एस. के माध्यम से पंजीयन नंबर एवं पोर्टल पर लॉग-इन हेतु आई.डी. एवं पासवर्ड प्राप्त होंगे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने राजधानी रायपुर में नवनिर्मित सैनिक विश्राम गृह का किया उद्घाटन

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि भारतीय सेना के अदम्य साहस, रणनीतिक कुशलता और असीम देश प्रेम के चलते कोई शत्रु भारत की ओर आंख उठा कर नहीं देख सकता। आज भारत यदि महाशक्ति है तो इसका एक बड़ा कारण भारतीय सेना है। मुख्यमंत्री श्री साय आज शाम राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक के निकट नवनिर्मित सैनिक विश्राम गृह भवन का उद्घाटन किया। इस भवन का निर्माण एक करोड़ 4 लाख रूपए की लागत से किया गया है। भवन में सैनिक परिवारों के लिए विश्राम कक्ष, सम्मेलन सामुदायिक हॉल एवं मनोविनोद कक्ष की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

उद्घाटन के अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार पिंगुआ, राज्य सैनिक बोर्ड के संचालक बिग्रेडियर विवेक शर्मा विशिष्ट सेवा मेडल (सेवा निवृत्त) और सैनिकों के परिवारजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले तीन वीर शहीदों हवलदार नवीन कुमार, नायक मोतीराम एवं सिपाही मनीष कुमार की पत्नी/माताओं को राज्य शासन की ओर से एक्सग्रेसिया 20-20 लाख रूपए का अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने जवानों की शहादत को नमन करते हुए यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में आश्रित परिवारजनों को हरसंभव मदद शासन की ओर से की जाएगी। श्री साय ने कहा कि मुझे वीर नारियों के सम्मान का अवसर मिला, यह मैं अपना सैभाग्य मानता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा में लगे हमारे वीर जवानों ने अपने सर्वोच्च बलिदान से देश का स्वाभिमान बढ़ाया है। आज हम देश में सुरक्षित महसूस करते है तो इसके पीछे हमारे जांबाज सैनिक ही हैं। परसों ही हमारी सेना ने पोखरण में ऑपरेशन भारत शक्ति के माध्यम से युद्ध अभ्यास किया। हमारे स्वदेश में बने ड्रोन ने एक सौ टारगेट पर सफलतापूर्वक प्रहार किया।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राष्ट्र कवि पंडित माखन लाल चतुर्वेदी की कविता ‘पुष्प की अभिलाषा‘ से अपनी बात प्रारंभ करते हुए सैनिकों के शौर्य और पराक्रम को याद किया। उन्होंने कहा कि सैनिक आजीवन सैनिक होता है। पूर्व सैनिक होता ही नहीं। गृह मंत्री ने आंध्रप्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातक प्रमाण पत्र 6 भूतपूर्व सैनिकों को प्रदान किया।