महीनेभर में हत्या की चार चोरी की 12 घटनाएं हुई
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले में बढ़ते चोरी और हत्याओं की घटनाओं ने पुलिस की चुनौतियां बढ़ा दी है। बीते एक महीने में जनपद में चार हत्यारं हो चुकी है। वहीं दर्जनभर से अधिक चोरियों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है।
अपराध के मामले में काफी शांत रहने वाली कालीन नगरी में इन दिनों में चोरी,ठगी और हत्याओं के मामले अधिक आ रहे हैं। जहां कई- कई महीनों तक कोई बड़ी घटनाएं नहीं होती थी। वहां एक महीने के भीतर चार हत्याएं हो चुकी है। बीते माह 14 फरवरी को गोपीगंज के अमिलौर उपवार निवासी आटो चालक शिव प्रसाद चौबे की हत्या की गई। वहीं 16 फरवरी को गोपीगंज के जखांव में घनी बस्ती के बीच हंडिया के सदरेपुर गांव हिस्ट्रीशीटर शनि देवल की हत्या कर कुएं में उसके शव फेक दिया गया।
सोमवार को माधोसिंह निवासी एलएलबी छात्र अमित की सरेराह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं मंगलवार को कुएं में लालपुर जखांव निवासी राहुल का शव मिला। पोस्टमॉर्टम में मौत की पुष्टि भी गला दबाने से हुई है। चार हत्याओं में से तीन हत्याओं का खुलासा किया जा चुका है। गोपीगंज के कई गांवों में चोरी घटनाएं हुई। चोरी के एक भी मामले में पुलिस के हाथ चोरों तक नहीं पहुंच नहीं सके हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि अपराध पर लगाम कसने को लेकर पुलिस लगातार काम कर रही है।
Mar 15 2024, 15:29