/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से मोटर चलित स्कूटी पाकर दिव्यांगजन हुए खुश Chhattisgarh
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से मोटर चलित स्कूटी पाकर दिव्यांगजन हुए खुश

रायपुर- जब इरादे मजबूत हो तो शारीरिक अक्षमता को भी हार मानना पड़ता है। आज ऐसे लोग भी है जो अपनी दिव्यांगता को कमजोरी न मान, जिंदगी में आगे बढ़ कुछ करने की कोशिश करते है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं भी दिव्यांगजनों की सपनों की उड़ान में मददगार साबित हो रही है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के आठ दिव्यांगजनों को विधायक निधि से पेट्रोल चलित ट्रायसायकल देकर उनकी जिन्दगी में फिर से खुशियां लौटा दी है।

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने दिव्यांगजनों से पेट्रोल चलित ट्रायसायकल भेंट करते हुए कहा कि उनकी सहायता करने से मुझे सुखद अनुभूति मिल रही है। पेट्रोल चलित ट्रायसायकल से दिव्यांगजनों की राह अब सामान्य व्यक्ति की तरह आसान हो जाएगी। पेट्रोल चलित ट्रायसायकल पाकर दिव्यांगजनों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सपनों को नई उड़ान मिली है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री के इस पहल की सराहना करते हुए इस उपहार के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का भी आभार जताया है।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने हितग्राहियों बधाई और शुभकामनाएं देते हुए समझाइश दी कि सभी दिव्यांग भाई सड़क सुरक्षा नियमों का पालना सुनिश्चित करें और स्कूटी चलाते समय आवश्यक रूप से हेलमेट लगाएं। उन्होंने दिव्यांगों का हौसला बढाते हुए कहा कि दिव्यांग अपनी क्षमताओं को पहचानें और उसके अनुरूप एक लक्ष्य बनाकर मेहनत करें। उन्होंने इस मौके पर शासकीय दृष्टि एवं बाधितार्थ विद्यालय सिंघनपुरी के कक्षा पहली में अध्यनरत हंसराज साहू और पोषण साहू को ब्रेल लिपि किट और सुशीला को श्रवणयंत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, जनपद उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इन्हें मिला पेट्रोल चलित ट्रायसायकल

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जिन 08 हितग्राहियों को पेट्रोल चलित ट्रायसायकल का वितरण किया। उनमें ग्राम पंचायत घोटिया के धरमदास डहरिया, कैलाश नगर के अशोक सिन्हा, कवर्धा के नागेश कुंभकार, ग्राम पंचायत ढ़ोगईटोला के छबिलाल साहू, ग्राम पंचायत खाम्ही के तुलस कुमार, ग्राम पंचायत मैनपुरी के कमलू साहू, ग्राम पंचायत जेवड़न के राकेश कुमार, ग्राम पंचायत केशमर्दा के मुकेश शामिल है।

कांग्रेस के प्रत्याशी चयन नहीं होने पर मंत्री नेताम ने कसा तंज, कहा –

रायपुर- कांग्रेस के प्रत्याशी चयन नहीं होने पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, जिसको चयन करते हैं वही पिंड छुड़ाकर भाग जाता है. प्रत्याशी चयन में इसलिए कांग्रेस को परेशानी हो रही है. कांग्रेस की कई लोकसभा में जमानत जप्त होनी है. कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मानसिक रूप से इतना टूट चुके हैं कि अब दिन रात जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं. पूरे देशभर में मोदी की गारंटी का काम चल रहा है.

भाजपा के पोस्टरवार मुहिम को लेकर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा, देखिए जब महाभारत हो ही रहा है तो उसके पहले साजो सामान तैयार हो जाए. हमारे हथियार तैयार हैं. उसे कही कही चलाकर देखा जा रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की गारंटियों पर नेताम ने कहा, कांग्रेस की गारंटी मैं मानता हूं भ्रष्टाचार, अत्याचार, अन्याय, शोषण के अलावा कुछ नहीं है. सिर्फ ढकोसला है. उनकी गारंटी को कोई विश्वास करने वाला नहीं है. पूरी दुनिया को मालूम है कि कांग्रेस की गारंटी क्या है.

सरकारी कर्मचारियों की समस्या और मांगों की समीक्षा के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन, IAS निहारिका बारिक करेंगी अध्यक्षता

रायपुर- राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों की समीक्षात्मक प्रक्रिया शुरू करने और रास्ता निकालने के लिए एक समिति का गठन किया है. इस समिति में 5 सदस्यों को रखा गया है.

आईएएस निहारिका बारिक की अध्यक्षता में गठित इस समिति में प्रमुख सचिव, सचिव (सामान्य प्रशासन विभाग), सचिव (वित्त विभाग), सचिव (शासकीय कर्मचारी कल्याण शाखा) को सदस्य बनाया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशसान विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

साधराम हत्याकांड : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मृतक के परिजनों को दिया 20 लाख का चेक

कवर्धा- जिले के बहुचर्चित साधराम यादव हत्याकांड की NIA जांच का ऐलान करने के कुछ दिनों बाद आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मृतक साधराम के परिजनों को बीस लाख रुपए का चेक सौंपा. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए का चेक सहयोग के रूप में दिया गया था, जिसे परिजनों ने लौटा दिया था. आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीस लाख का चेक भेजा है, जिसे मैंने परिजनों को सौंपा.

डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, इसके पहले सरकार ने जांच की दिशा में बड़ा फैसला लेते हुए NIA को जांच करने सौंपा है. साधराम के परिवार के साथ हम हर हाल में खड़े रहेंगे.

सरकारी कर्मचारियों की समस्या और मांगों की समीक्षा के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन, IAS निहारिका बारिक करेंगी अध्यक्षता

रायपुर- राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों की समीक्षात्मक प्रक्रिया शुरू करने और रास्ता निकालने के लिए एक समिति का गठन किया है. इस समिति में 5 सदस्यों को रखा गया है.

आईएएस निहारिका बारिक की अध्यक्षता में गठित इस समिति में प्रमुख सचिव, सचिव (सामान्य प्रशासन विभाग), सचिव (वित्त विभाग), सचिव (शासकीय कर्मचारी कल्याण शाखा) को सदस्य बनाया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशसान विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने संविदा कर्मियों को किया आश्वस्त

रायपुर- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एन.एच.एम. के संविदा कर्मियों को आश्वस्त किया है कि उन्हें 27 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ निश्चित रूप से दिलाया जायेगा। साथ ही उन्होंने एम.डी. एन.एच.एम. को अन्य राज्यों में हुए नियमितीकरण का अध्ययन करने के निर्देश भी दिये।

छत्तीसगढ़ प्रदेश एन.एच.एम. कर्मचारी संघ की महिला पदाधिकारियों ने आज यहां स्वास्थ्य मंत्री के निवास कार्यालय में उनसे मुलाकात की। कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने इस दौरान अपना 18 सूत्रीय ज्ञापन स्वास्थ्य मंत्री को सौपा। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने ज्ञापन पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए आश्वस्त किया कि 27 फीसदी वेतन वृद्धी का लाभ प्रदेश के सभी संविदा कर्मियों को दिलाये जाने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत् संविदा कर्मियों को निश्चित तौर पर इसका लाभ दिलाया जायेगा।

साथ ही महिला पदाधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि तमिलनाडु और मणिपुर में एन.एच.एम. संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया गया है। इस निवेदन पर स्वास्थ्य मंत्री ने एम.डी. एन.एच.एम. को अन्य राज्यों में हुए नियमितीकरण का अध्ययन कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल से मिले आश्वासन से छत्तीसगढ़ प्रदेश एन.एच.एम. कर्मचारी संघ की महिला पदाधिकारी खुशी जाहिर की। सभी पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल की इस त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।

राज्य खेल अलंकरण समारोह में सम्मानित हुए प्रतिभावान खिलाड़ी

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में राज्य खेल अलंकरण समारोह में विभिन्न खेल विधाओं के 544 प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतिभा ईश्वर की देन है, यह समाज को ईश्वर का अनुपम उपहार है। जब प्रतिभाएं निखरती हैं तो समाज भी निखरता है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने की। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम और सांसद सुनील सोनी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में 5 साल बाद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उनका सम्मान और पुरस्कार मिलने जा रहा है, मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के शहीदों के नाम पर स्थापित राज्य खेल अलंकरण समारोह का शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व वाली हमारी सरकार द्वारा ही किया गया था। यह बहुत अफसोस की बात है कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा पिछले 5 सालों से राज्य में खेल अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ ही नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार को बने अभी केवल 3 महीने ही हुए हैं। इन थोड़े से ही दिनों में ही राज्य में हमने खेलों के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय ले लिए हैं। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की आवासीय खेल अकादमी प्रारंभ की जाएगी। राज्य में पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने के लिए छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी। जशपुर में मॉडर्न खेल स्टेडियम एवं रायगढ़ तथा बलौदाबाजार जिले में इंडोर स्टेडियम कॉम्प्लेक्स के निर्माण का निर्णय लिया जा चुका है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों ने इस सम्मान के लिए बहुत संघर्ष किए है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा इस सम्मान का आयोजन रोक दिया गया था। जिसके लिए खिलाड़ियों को रास्ते में आकर आंदोलन करना पड़ा। उसी का परिणाम है कि आज हमारी सरकार द्वारा पुनः इस खेल अलंकरण सम्मान को शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य में खेल गतिविधि को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों को हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि वर्ष 2007 से राज्य में उत्कृष्ट खिलाड़ी योजना प्रारंभ की गई है। राज्य में 74 खिलाड़ियों को नौकरी दी जा चुकी है। उत्कृष्ट खिलाड़ियों की घोषणा के लिए खिलाड़ियों से प्राप्त आवेदनों के पुनर्परीक्षण हेतु समिति का गठन किया जा चुका है, जल्द ही उत्कृष्ट खिलाड़ियों की घोषणा की कार्यवाही भी की जाएगी।

कार्यक्रम में राज्य शासन द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार के लिए 06, शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिए 06, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए 02, शहीद पंकज विक्रम सम्मान 27, शहीद विनोद चौबे सम्मान के लिए 05 एवं मुख्यमंत्री ट्राफी के लिए 25 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार वर्ष 2020-21 हेतु शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार के लिए 11, शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिए 03, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए 01, शहीद पंकज विक्रम सम्मान 16, शहीद विनोद चौबे सम्मान के लिए 05 एवं मुख्यमंत्री ट्राफी के लिए 26 चयनित खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को अलंकरण से सम्मानित करते हुए 269 खिलाड़ियों को वर्ष 2019-20 के लिए पुरस्कार राशि 30.36 लाख रूपए तथा 2020-21 के लिए 142 खिलाड़ियों को 19 लाख 32 हजार रूपए की पुरस्कार राशि दी गई। कार्यक्रम में विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, इन्द्रकुमार साहू, जनप्रतिनिधि, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण सचिव हिमशिखर गुप्ता, संचालक खेल एवं युवा कल्याण तनुजा सलाम एवं सहित खेल विभाग के अधिकारीगण और बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल थे।

राज्य सरकार का बड़ा फैसला, हड़ताली कर्मचारियों की बर्खास्तगी की कार्रवाई शून्य घोषित, हड़ताल अवधि का वेतन भी मिलेगा

रायपुर- हड़ताली कर्मचारियों को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए हड़ताली कर्मचारियों की बर्खास्तगी की कार्रवाई को शून्य कर दिया है. वहीं हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत करते हुए वेतन की पेचिदगियों को दूर कर दिया है.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने 11 अगस्त 2023 से लेकर 21 अगस्त 2023 तक अनिश्चितकालीन हड़ताल किया था. हड़ताल के दौरान कई कर्मचारियों के खिलाफ एस्मा के तहत कार्रवाई की गई. कई कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया, जबकि हड़ताल अवधि के वेतन का भी निर्धारित नहीं किया गया था.

अब कर्मचारियों पर की गई तमाम कार्रवाई को शून्य घोषित करते हुए राज्य सरकार ने हड़ताल अवधि को भी अवकाश मान लिया है. अब हड़ताल अवधि का वेतन हड़ताल करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा.

मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने के आरोप पर डिप्टी सीएम साव का पलटवार, कहा- कांग्रेस के पास न नीयत, न नेतृत्व…

रायपुर- मोदी के चहरे पर चुनाव लड़ने के आरोप पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज वैश्विक नेता है. प्रधानमंत्री आम लोगों के नेता हैं, वहीं कांग्रेस के पास आज न नीयत है और न ही नेतृत्व. 

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहा कि पिछले 10 सालों में आम आदमी के जीवन में परिवर्तन लाया है. देश का विकास किया और दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया. समृद्ध, खुशहाल भारत बनाया है. 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं.

इसके साथ ही अरुण साव ने कांग्रेस की दूसरी सूची को लेकर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की हालात ऐसी है कि उनका कोई टिकट लेने वाला नहीं है. कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कोई लड़ना नहीं चाहता. जनता का विश्वास कांग्रेस खो चुकी है. कांग्रेस के 6 प्रत्याशी नकारे गए लोग हैं. जनता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था, एक बार फिर छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें नकारेगी.

मोदी की गारंटी पर कांग्रेस के बयानों पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस आज अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है. 5 साल तक छत्तीसगढ़ की जनता तड़पाया है. कांग्रेस के मस्तिष्क में वहीं चलता है जो इन्होंने किया. आज 3 महीने में छत्तीसगढ़ में कई ऐतिहासिक निर्णय हुए, जिसकी कल्पना कभी कांग्रेस नहीं कर सकती. पीएम आवास की स्वीकृति, किसानों के खातों में दो साल का बोनस, धान खरीदी. छत्तीसगढ़ के विकास के काम तेजी से हो रहे हैं. कांग्रेस आज विपक्ष की भूमिका निभाने की कोशिश कर रही है.

वहीं आज मध्यप्रदेश के दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भाजपा हर चुनाव को गंभीरता से लड़ती है. विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए जुट गई थी. लगातार बूथों तक भाजपा जा रही है, लाभार्थियों से संपर्क कर रहे हैं, मंडलों की बैठक हो रही है. आज से विधानसभाओं के सम्मेलन प्रारंभ हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता का मूड है कि प्रधानमंत्री मोदी का 400 पार का नारा गूंज रहा है. छत्तीसगढ़ की जनता ने 11 सीटों को भाजपा को देने का तय कर लिया है. भाजपा की योजना से एमपी के शहडोल में एकदिवसीय प्रवास है. अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने वाला हूं. शहडोल में जाकर कार्यकर्ताओं से मिलना तय है.

गृह प्रवेश के अवसर पर प्रदेशवासियों के लिए खुले रहे मुख्यमंत्री निवास के द्वार

रायपुर- आज मुख्यमंत्री निवास के गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर मंत्रिमंडल के सदस्य गणों, विधायकगण, विभिन्न समाज एवं संगठन सहित बड़ी संख्या में आमजनों का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय को बधाई देने देर रात तक तांता लगा रहा। अपने प्रिय मुख्यमंत्री श्री साय से मिलकर बधाई देने प्रदेशभर से पहुंचे लोगों में गजब का उत्साह रहा। देर रात तक समाज से सभी वर्ग से बड़ी संख्या में लोगों का आना जारी रहा। 

विशेष आमंत्रित अतिथि के रुप में जशपुर से पारम्परिक वेशभूषा में तीर-धनुष सहित पहाड़ी कोरवाओं का दल भी मुख्यमंत्री निवास पहुंचा और अपने मुखिया को बधाई दी। इस अवसर पर लोगों ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अल्प अवधि में लिए गए जनहित के फैसलों के लिए लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को इस मांगलिक अवसर पर बधाई देने वालों में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा तथा मन्त्रीगण बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, लखनलाल देवांगन,  श्यामबिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े सहित सांसद विजय बघेल, सुनील सोनी, संतोष पांडेय तथा विधायकगण धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, पुरन्दर मिश्रा, मोतीलाल साहू आदि शामिल रहे। 

मुख्यमंत्री निवास के गृहप्रवेश कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी अंचल से विभिन्न समाज और संगठन के लोग बधाई देने पहुंचे हुए थे। इनमें पद्मश्री पुरुस्कार विजेता डॉ पुखराज बाफना , मदन चौहान, भारती बंधु, अनुपूरंजन पांडे, शमशाद बेगम, डॉ सुरेंद्र दुबे, विधायक अनुज शर्मा, अजय मंडावी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बधाई दी। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से सविता दीदी और पुर्णिमा बहन ने मुख्यमंत्री श्री साय को शॉल-श्रीफल भेंटकर उन्हें बधाई दी।

इसी क्रम में महादेव घाट यज्ञशाला से बाबा हरिनारायण शरण, जग्गनाथ मन्दिर समिति, बोहरा समाज, दक्षिण कौशल पीठम रायपुर से स्वामी राजीव लोचन दास जी महाराज, श्री राम मंदिर समिति तथा विभिन्न मन्दिर एवं मठों के मठाधीश साधु संत भी गृहप्रवेश के अवसर पर बधाई देने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने कमल वर्मा प्रांतीय संयोजक के नेतृत्व में मुलाकात कर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बधाई दी 

विशेष आमन्त्रित अतिथि रहा पारम्परिक वेशभूषा में तीर-धनुष लिए पहुंचा पहाड़ी कोरवाओं का दल

मुख्यमंत्री निवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में विशेष आमन्त्रित अतिथि के रुप में जशपुर जिले के सरधापाट क्षेत्र के ग्राम छिछली से पारम्परिक वेशभूषा में तीर-धनुष लिए पहाड़ी कोरवाओं का दल भी पहुंचा। मुख्यमंत्री श्री साय ने बड़ी ही आत्मीयता से  पहाड़ी कोरवा आदिवासियों से अपने कक्ष में मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री निवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में पहाड़ी कोरवा सलंगू राम, ओतना राम, महादेव, रौंहार को विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया। मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा मुख्यमंत्री निवास में यह सम्मान पाकर पहाड़ी कोरवाओं का दल भाव विभोर हो गया। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासियों के हित में लिए जा रहे फैसलों के लिए मुख्यमंत्री श्री साय का हृदय से आभार जताया। पहाड़ी कोरवाओं से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने उन्हें आश्वस्त किया कि शासन की सभी योजनाएं दूरस्थ क्षेत्र में रह रहे आदिवासियों तक पहुंचेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष लागू हुई प्रधानमंत्री जन मन योजना का लाभ दिलवाते हुए आदिवासियों की बेहतरी के लिए हम सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।