गोलीमार हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। औराई थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में 11 मार्च को सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस संबंध में परिजनों के तहरीर पर स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज कर मामले का खुलासा करने के लिए एसपी ने छ टीमें गठित की थी।
गठित टीम ने हत्या से संबंधित साक्ष एकत्रित करते हुए मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान जानकारी देते हुए बताया कि अमित के हत्या का कारण सोना तस्करी के दौरान पैसा गबन को लेकर हुई थी।
जिले के औराई थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर मोड़ के पास 11 मार्च को सुबह 6:00 बजे अमित कुमार उमर वैश्य निवासी माधोसिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान एवं डीआईजी आरपी सिंह ने पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया था।
घटना के खुलासा करने के लिए 6 टीम गठित की गई गठित टीम ने अथक प्रयास करते हुए दो दिनों में घटना का खुलासा करते हुए चेतगंज खमरिया बॉर्डर के पास से दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन 3 अदद मोबाइल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार सेठ,अंश सेठ निवासी फल मंडी मकड़ी खुर्द मिर्जापुर के बताए गए ।
एसपी ने बताया कि मृतक युवक अपने मामा के साथ मिलकर सोना की तस्करी करता था। कुछ दिनों से अकेले सोनी की स्मगलिंग से जुड़ा था। तस्करी के दौरान हत्या आरोपी का करोड़ों का नुकसान होने व व्यापार प्रभावित होने के कारण घटना को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार सेठ ने बताया कि हमारा मुख्य रूप से सोने का स्मगलिंग का काम है । इस काम में मेरा बेटा अंश भी शामिल रहता है । सोने के स्मगलिंग में मेरे पैतृक गांव खमरिया निवासी सुरेश तथा उनका लड़का व उनके भांजे अमित और उसके भाई भी हम लोगों के लिए काम करते थे ।
उक्त स्मगलिंग मेरे द्वारा प्रति चक्कर पैसा दिया जाता था। विगत वर्ष में सुरेश अमित ने मिलकर हम लोगों का करीब 3 से 4 करोड़ का सोना व पैसा गबन कर लिए थे तथा हम लोगों का काम छोड़कर खुद का सोने का स्मगलिंग का काम शुरू कर दिए। मैं अपने लड़के के साथ हावड़ा जाने के लिए मिर्जापुर स्टेशन पहुंचा तो देखा कि सुरेश हावड़ा से आने वाली ट्रेन से मिर्जापुर स्टेशन पर उतर रहा है मैं समझ गया कि यह सोना लेकर आया होगा तो मैं अपने बेटे के साथ बाहर आया तो देखा कि सुरेश अपने लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर निकल रहा था हम लोगों ने पीछा किया तो चकमा देकर निकल गया ।
जिससे आजिज आकर हम लोगों ने उक्त घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया और योजना के मुताबिक हम लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
Mar 14 2024, 13:43