/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz आमस में पशु बांझपन निवारण शिविर का हुआ आयोजन, पशुओं का किया गया उपचार Gaya City News
आमस में पशु बांझपन निवारण शिविर का हुआ आयोजन, पशुओं का किया गया उपचार

गया : जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के झरी पंचायत अंतर्गत बाघमरवा गांव में पशुपालन विभाग द्वारा एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन झरी पंचायत समिति सदस्य रामदयाल चौधरी ने फीता काट कर किया गया। पशुपालकों ने कहा की सरकार का यह सराहनीय कदम है जिससे पशुपालकों को काफी सुविधा एवं जानकारी मिलेगी।

इस शिविर में पहुंचे पशुपालकों ने पशुओं का उपचार कराने के साथ पशुओं के विकाश से जुड़ी कई अहम जानकारी ली। पशु चिकित्सक डॉ कुमार रविकांत ने पशुपालकों को कृत्रिम गर्भधारण द्वारा पशुओं में व्याप्त बंझापन को दूर करने, प्रत्येक तीन महीने कीड़े के दावा एवं प्रत्येक तीन महीने पर लीवर टॉनिक,कैल्शियम एवं मिनरल देने के साथ साथ साफ सफाई आदि पर विशेष ध्यान रखने की बात कही।

शिविर में 55 पशुपालकों के  द्वारा 272 पशु लाई गई।जिसे सभी को जांच कर बांझपन के साथ साथ भूख,दस्त, कीड़ा मारने एवं चमोकन सहित अन्य जरूरत मंद दवाईयां का वितरण किया गया। इस मौके पर आमस पशु चिकित्सक डॉ कुमार रविकांत, महेंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र पासवान एवं पशु चिकित्सक सहायक के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थें।

रिपोर्ट : धनंजय कुमार

रामपुर थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक साथ एक आरोपी को पकड़ा, भेजा जेल

 

गया : जिले की रामपुर थाना की पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के ग्राम- प्राणपुर का रहने वाला लालू कुमार, पिता कालेश्वर यादव है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बीघा के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि मोटरसाइकिल पर बैठे एक और युवक भागने में सफल रहा। 

इस संबंध में रामपुर थाना में कांड संख्या 373/22 दर्ज कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

गया से मनीष कुमार

भाजपा नेता सह पूर्व कृषि वैज्ञानिक दयानंद पांडेय को मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किया सम्मानित

गया : शहर के सर्किट हाउस में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने फतेहपुर निवासी भाजपा नेता सह पूर्व कृषि वैज्ञानिक दयानन्द पांडेय को सम्मानित किया। उस दौरान भाजपा नेता दयानंद पांडे ने भी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को अंग वस्त्र व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

विशेष मुलाकात के दौरान पूर्व कृषि वैज्ञानिक सह भाजपा नेता ने बोधगया विधानसभा व फतेहपुर प्रखंड के कृषि संबंधित सहित अन्य जनहित से जुड़े विकास कार्य योजनाएं पर भी परिचर्चा भी की।

गौरतलब हो कि हाल में ही पूर्व कृषि वैज्ञानिक दयानंद पांडे भाजपा में शामिल हुए थे। इससे पूर्व इनके पिताजी स्वर्गीय रामानुग्रह पांडेय ने भी अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए भी जीवन भर संघर्ष करते रहे हैं। इसके अलावा आजादी की लड़ाई में भी वे बहुत बार जेल भी गए। उन्हीं की परंपरा को आगे बढ़ते हुए उनके पुत्र दयानंद पांडेय ने भी बीजेपी पार्टी के साथ जन सेवा का निश्चित किया। वे चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद इस 75 वर्ष के उम्र में पीएम नरेंद्र मोदी के तमाम योजनाओं को जन-जन तक पहुंचे। ताकि केंद्र और बिहार की हर योजनाओं से लोग वंचित न रहे।

भाजपा नेता दयानंद पांडेय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी जो गरीबों के उत्थान के लिए अग्रसर है। इसलिए बिना किसी लाभ के जनसेवा के लिए आगे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा यही सोच है कि जन-जन तक शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, कृषि सहित तमाम योजनाओं का लाभ लोगों तक ईमानदारी पूर्वक पहुंचा सकूं।

गया से मनीष कुमार

जिले में गर्मी के मौसम में शहरी एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट के समाधान हेतु डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को दिये यह निर्देश

गया। समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने गया जिले में गर्मी के मौसम में शहरी एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट के समाधान हेतु बैठक की गई।

बैठक में मुख्य रूप से छुटे हुए बसावट में नल जल योजना के क्रियान्वयन की स्थिति, क्रियाशील नल जल योजना की स्थिति, अपूर्ण नल जल योजना की कार्य योजना एवं किसी भी सरकारी फंड से लगाए गए सार्वजनिक चापाकल जो वर्तमान में खराब है, उसकी सर्वे एवं मरम्मत की स्थिति पर विस्तार से समीक्षा की गई। इस वर्ष गर्मी के मौसम में किसी भी टोले में /कस्बे में पानी की कोई समस्या ना हो, इसके लिए अभी से ही माइक्रो लेवल पर सर्वेक्षण करवाने का निर्देश ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है।

डीएम ने पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आज से ही एक सेल का गठन कर पेयजल का मोनिटरिंग करवाये। नल जल योजना के संबंध में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पंचायत राज विभाग द्वारा निर्मित नल जल योजनाओं का सर्वेक्षण अपने सभी टी०ए० (टेक्निकल असिस्टेंट) के माध्यम से 20 मार्च तक हर हाल में करवा लें। सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार जो भी बंद पड़ी योजना है, उसे तुरंत पीएचईडी मरम्मत कर चालू करवाये। साथ ही पीएचईडी विभाग की खुद की नल जल योजना का सर्वेक्षण खुद अपने अधीनस्थ पदाधिकारी एव कर्मियों से करवाते हुए फंक्शनल करवाये। मार्च अंतिम तक पीएचइडी सभी योजनाएं, सभी वार्डों में फंग्शनल बनाएं। 

पेयजल को इस गर्मी के मौसम के पहले ही दुरुस्त करा दे। इस गर्मी में कोसिस करे की किसी भी कस्बे में पानी की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मोटर एवं मोटर स्टार्टर जलने की सूचना मिलती है, जिसके कारण पेजल बंद रहता है। उन्होंने निर्देश दिया कि इस गर्मी में पूरी तत्परता से छोटी-छोटी समस्याओं को मरम्मत करवाते हुए जलापूर्ति सुचारू रखें। उन्होंने कहा कि जहां भी नल जल योजना का अधूरा काम हुआ है या आधा काम कर कर के संवेदक भाग गया है, वैसी योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए संवेदक से सुनिश्चित करवाएं कि मार्च अंतिम तक कार्य पूर्ण कर ले।

       

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से भी प्रत्येक सप्ताह पेयजल समस्या का समीक्षा करते रहें। डीएम ने कहा कि मैटेरियल की उपलब्धता, मैन पावर की उपलब्धता इत्यादि के साथ सभी पीएचईडी की सभी एजेंसी एक्टिव होकर संभावित जल संकट की समस्याओं पर काम करे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जिले के सभी प्रखंडों में किसी भी सरकारी फंड से लगाए गए हो। सार्वजनिक चापाकलो जो वर्तमान में बंद पड़े हैं, उसकी सूची तैयार करे। सार्वजनिक बंद पड़े चापाकल का संरक्षण हेतु एक विशेष प्रकार का प्रपत्र तैयार किया गया है उसी विहित प्रपत्र में पूरी जानकारी भरकर के 25 मार्च तक हर हाल में प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध करवाएं। ताकि उसे मरामति पूरी की जा सके। सर्वेक्षण के कार्य मे विकास मित्र एव पंचायत सचिव को लगाकर गाँव वार टोला वार सरकारी चापाकलों का सर्वे करवाये। उन्होंने निर्देश दिया कि चापाकल मरम्मति गैंग दल जब फील्ड में जाएंगे तो उस क्षेत्र के संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य को भी निश्चित तौर पर सूचित करेंगे कि उनके क्षेत्र में आज सार्वजनिक चापाकलो की मरम्मत की जा रही है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक चापाकल मरम्मत का सोशल ऑडिट भी उसी समय किया जाना है। चापाकल मरम्मत के बाद स्थानीय 2-4 लोगों से हस्ताक्षर एवं प्रमाण पत्र भी प्राप्त करना है, कि चापाकल को मरम्मत की गई है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ सभी असिस्टेंट इंजीनियर जूनियर इंजीनियर तथा अन्य कर्मियों को पूरे जिम्मेदारी के साथ लगातार फील्ड में रखते हुए पेयजल समस्याओं को नजर रखें। इसके अलावा सरकारी विद्यालयों, महादलित बस्तियों/ टोलों, आंगनवाड़ी केंद्रों के समीप वाले चापाकलों को प्राथमिकता से सर्वे करवाते हुए मरामती करवाये।

गया एसएसपी के निर्देश पर बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन वाहन जांच की जा रही है। 

इसकी जानकारी गया के एसएससी आशीष भारती ने दी है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद सभी थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाकर आने जाने वाले लोगों को रुकवा कर डिक्की की जांच किया गया और सतर्क होकर वाहन को चलाने का निर्देश दिया गया।

आमस प्रखंड के सीओ के मनमानी से ग्रामीण परेशान, प्रखंड कार्यालय में सीओ का आने का टाइम टेबल नहीं, ग्रामीणों में नाराजगी

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड के सीओ के मनमानी से ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा। ग्रामीण डोभी मांझी ने बताया हम चार माह से एलपीसी बनाने को लेकर परेशान हैं लेकिन मेरा कोई सुनने वाला नहीं और नए सीओ को आए लगभग एक माह होने जा रहा है लेकिन अभी किसी ग्रामीण को सीओ का ऑफिस आने का समय पता नहीं चल पाया।

कभी दो बजे आते हैं तो कभी तीन बजे आते हैं और एक घंटे रूक कर चले जाते हैं। ग्रामीण सभी काम छोड़ रोज अंचल कार्यालय आ रहें है। लेकिन दिन भर इंतजार कर निराश हो कर घर लौटना पड़ रहा है। सीओ को ऑफिस आने के समय सही नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मंगलवार को सीओ अरशद मदानी से दूरभाष से मंगलवार को ऑफिस आने को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बताया की आज मेरा तबियत ठीक नहीं है ऑफिस नहीं आ पाएंगे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

नल-जल योजना को लेकर बीडीओ ने मुखिया एवं पीएचडी कर्मियों के साथ की बैठक

गया/आमस। नल-जल योजना को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के पंचायत समिति सभागार में बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य ने मुखिया और पीएचडी कर्मी के साथ बैठक किया।

जिसमे प्रखंड के सभी पंचायत के वार्डों में नल जल योजना सुचारू रूप से चालू रहने की बात कहा गया।इस दौरान सभी मुखिया एवं पंचायत के पंचायत सचिव को बीडीओ ने कहा की गर्मी के मौसम को देखते हुए हर घर नल का जल पहुंचना आवश्यक है।

इसके लिए पहले से तैयारी किया गया है और उस तैयारी पर कार्य करने की जरूरी है और इसे करें। जिले में लगातार गर्मी बढ़ते जा रहें हैं।इसको लेकर पेय जल योजना को लेकर सभी लोग गंभीर हो जाए।वहीं पंचायत सचिव एवं पीएचडी कर्मियों को निर्देश दिया गया की सभी वार्ड में नल जल का लगातार मॉनिटरिंग होना चाहिए जिससे कोई दिक्कत होने से पूर्व ही उसका समाधान हो सके।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया के जीबीएम कॉलेज में कुलपति ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण के साथ नवनिर्मित भवन का किए उद्घाटन

गया : शहर के सिविल लाइन थाना के समीप जीबीएम कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने मंगलवार को कॉलेज परिसर में गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण के साथ नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। कुलपति ने कॉलेज की प्रथम संस्थापक प्रधानाचार्य के नाम पर सावित्री महाजन सभागार का उद्घाटन भी किया। कॉलेज के प्राचार्य जावैद अशरफ ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया।

समारोह में मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. कुसुम कुमारी ने जीबीएम कॉलेज को अपना परिवार बताते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक का काम होता है पढ़ाना, इसलिए सभी शिक्षकों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे कॉलेज को अपनी माँ मानते हुए अपने शिक्षण दायित्वों को निष्ठापूर्वक निभायें। कुलपति ने मगध विश्वविद्यालय को नैक में सी से ए ग्रेड दिलवाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता को सबसे साझा किया।

उन्होंने महाविद्यालय परिसर में कॉलेज की संस्थापक प्रधानाचार्य सावित्री महाजन की आदमकद की प्रतिमा लगाने पर भी जोर दिया ताकि छात्राएं इनके जीवनी से प्रेरणा ले सकें। कुलपति ने कॉलेज के सकारात्मक माहौल और शांतिपूर्ण वातावरण पर काफी खुशी जतायी। कार्यक्रम का संचालन डॉ शगुफ्ता अंसारी व डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ पूजा ने किया। इस मौके पर गया कॉलेज गया के प्राचार्य सतीश सिंह चंद्र, जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति आदि लोग शामिल थे।

रिपोर्ट : मनीष कुमार

DM-SSP ने समाहरणालय सभागार में की बैठक, अध्यापक नियुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (TRE-3) पर हुई चर्चा

गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एव वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में अध्यापक नियुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 (TRE- 3) के सफल आयोजन हेतु संबंधित केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया गया।

परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन, विधि-व्यवस्था संधारण करवाने का निर्देश दिया गया है। यह परीक्षा 15 मार्च को 2 पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 तक रहेगी, जिसमें गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय की परीक्षा होगी। शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग 6 से 8 के सभी विषय की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली दोपहर 02:30 बजे से संध्या 5:00 बजे तक रहेगी।

इसमें सामान्य, उर्दू एवं बांग्ला विषय की परीक्षा होगी। प्रथम पाली में कुल 4560 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में कुल 4560 परीक्षार्थी शामिल होंगे। गया ज़िले में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केदो पर स्टेटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

डीएम ने निर्देश दिया ही सभी परीक्षार्थियों का प्रॉपर फ्रीस्किन किया जाए। यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा में किसी प्रकार का कदाचार में संलिप्प्ट पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन पहुंची गया, सहकारिता मंत्री और सांसद ने किया स्वागत

गया : बिहार के गया में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज कई बंदे भारत ट्रेन की सौगात दी गई है। इसी के तहत रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन को आज पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रांची से खुलने के बाद बिहार के गया जंक्शन पर बंदे-भारत ट्रेन पहुंची, जहां बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार एवं सांसद विजय मांझी के द्वारा ट्रेन का स्वागत किया गया।

वहीं, कुछ देरी तक रुकने के बाद मंत्री और सांसद ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए बंदे-भारत ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान सैकड़ो यात्री मौजूद रहे। इस दौरान वंदे-भारत ट्रेन के साथ लोग सेल्फी लेते नजर आये।

इस दौरान सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इसी के तहत रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की भी सौगात दी गई है। आने वाले दिनों में यात्रियों को कम समय में अपने गतव्य की ओर जाने में सहूलियत होगी।

गया से मनीष कुमार