/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz तहसील के वकील को ही नहीं मिल रहा न्याय Gorakhpur
तहसील के वकील को ही नहीं मिल रहा न्याय

खजनी गोरखपुर।तहसील के युवा अधिवक्ता विनोद कुमार पांडेय के द्वारा जिला सूचना अधिकारी जिलाधिकारी गोरखपुर से सूचना मांगी गई। सूचना न मिलने पर मंडलायुक्त से सूचना मांगी गई किन्तु वहां से भी सूचना न मिलने पर राज्य सूचना आयोग को पत्र भेजकर सूचना मांगी गई है।

खजनी तहसील के युवा एवं तेज तर्रार अधिवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने बीते 8 नवंबर 2023 को जिला सूचना अधिकारी गोरखपुर से तहसीलदार खजनी रहे दीपक कुमार गुप्ता के एसडीएम न्यायिक के पद पर प्रोन्नत होने के बाद भी तहसीलदार खजनी के मुकदमे देखने और उनमें आदेश करने के अधिकार को लेकर जन सूचना अधिकार (आरटीआई) के तहत जानकारी मांगी गई थी।

जिला सूचना अधिकारी (जिलाधिकारी) गोरखपुर कार्यालय से जानकारी नहीं मिलने पर प्रथम अपीलीय अधिकारी मंडलायुक्त गोरखपुर से 11 जनवरी 2024 को सूचना मांगी गई, किंतु वहां से भी सूचना नहीं मिली।

मामले में 12 मार्च 2024 को द्वितीय अपीलीय जन सूचना अधिकारी राज्य सूचना आयोग कक्ष संख्या 410 चतुर्थ तल आरटीआई भवन विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ में रजिस्टर्ड पत्र भेजकर सूचना मांगी गई है।

विनोद कुमार पांडेय एडवोकेट भाजपा विधि प्रकोष्ठ गोरखपुर क्षेत्र के सह संयोजक तथा संतकबीर नगर सांसद प्रतिनिधि भी हैं। उनके द्वारा मांगी गई सूचना का जवाब सक्षम अधिकारियों के कार्यालय से नहीं प्राप्त हुआ। ऐसे में किसी सामान्य व्यक्ति या आम आदमी के द्वारा मांगी गई सूचनाओं का क्या हश्र होता होगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

खजनी तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश दुबे,सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,के.एन.गुप्ता,दीपक मिश्रा समेत दर्जनों वकीलों ने पूर्व में तहसीलदार रहे एसडीएम न्यायिक दीपक कुमार गुप्ता के आकंठ भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया।

वकीलों ने बताया कि वादकारी गरीब किसान न्याय के लिए परेशान हैं किन्तु बिना धन उगाही के कोई भी काम या आदेश नहीं होता। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जैसे आंखें मूंद लीं हैं। सीएम के गृह जिले की तहसील का ऐसा हाल है तो प्रदेश को राम ही बचाएं।

देशी दुल्हन पर आया विदेशी दूल्हे के दिल, बैंड बाजा बारात के साथ हुई भारतीय परंपरा से शादी

गोरखपुर। भारतीय संस्कृति, परंपरा और विवाह के रीति रिवाज ने एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका को पत्नी बनाने के लिए गोरखपुर तक खींच चलाया। यह सुंदर दृश्य सोमवार की शाम गोरखपुर के एक पांच सितारा होटल में मेहमानों के बीच खास बन गया।

जिसमें आयरलैंड की एक कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करने वाली गोरखपुर की बेटी को आयरिश लड़के से मोहब्बत हो गई। फिर क्या था दोनों एक दूसरे को जीवनसाथी के रूप में भी स्वीकार करने के लिए तैयार हो गए। इस रिश्ते को दोनों के घर वालों ने भी अपनी सहमति दे दी। इसके बाद आयरलैंड से यह दूल्हा अपने परिवार और साथियों के साथ, अपनी दुल्हनिया को विदा कराने के लिए नाचते-झूमते पहुंच गया गोरखपुर। भारतीय परंपरा के अनुसार सात फेरे लेकर प्रेम को एक पवित्र रिश्ते का नाम दिया। इसके साथ ही यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बन गई।

वर्ष 2013 में आयरलैंड पढ़ाई करने गई तन्विता श्रीवास्तव अपने परिवार में सबसे छोटी है। वह यूसीसी कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी डबलिन में पढ़ाई के दौरान, अपने सहेली के भाई एंड्रयू ओ नील के संपर्क में आई। पढ़ाई पूरी करने के बाद तन्विता आयरलैंड में ही नौकरी शुरू की और और नील के साथ उसके संबंध और करीब होते गए। जिसके साथ उसने गृहस्थी बसाने का निर्णय लिया। वह आयरलैंड की फैडलिटी इन्वेस्टमेंट कंपनी में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में तैनात है।तन्विता के पिता सांख्यिकी विभाग के अधीक्षण अधिकारी रहे। जो अपनी बेटी के इस निर्णय से खुश थे। और पूरे बारातियों की खातिरदारी के लिए दरवाजे पर खड़े होकर सेवा सत्कार कर रहे थे। तन्विता का बड़ा भाई नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर नितिन श्रीवास्तव है। तो उसकी बड़ी बहन सुरभि श्रीवास्तव की शादी लखनऊ में हुई है। जो सभी बारातीयों का स्वागत पूरे उत्साह के साथ करते आए। बैंड बाजे की धुन से परिसर गूंजा तो दूल्हा भी नाच पड़ा।

आयरिस मेहमानों की यह बारात जब होटल पर पहुंची तो दोनों परिवारों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी नाचते देखे गए। दूल्हा और दुल्हन के साथ दोनों परिवारों का पहनावा भी भारतीय परंपरा के अनुसार था। द्वार पूजा में शामिल लोगों के बीच पीएम मोदी की यह अपील भी चर्चा में थी कि वेड इन इंडिया होना चाहिए। तन्विता की मां भी पूर्व प्रवक्ता रही हैं। वह भी बेटी की शादी से बेहद खुश हैं। वह कहती हैं कि निश्चित तौर पर ऐसी शादियों से देश में एक पर्यटन का माहौल पैदा होगा। और समय कहता है कि बच्चों के निर्णय अगर सकारात्मक दिशा में है तो, परिजनों को भी उसे सहारा देना चाहिए। जिंदगी सकारात्मक हो उसमें खलल नहीं डालना चाहिए।

बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुखों के व्यक्तिगत सम्पर्क से मिलेगी जीत की गारंटी- सलिल विश्नोई प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा

गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर जिला इकाई द्वारा विधानसभा पिपराइच, कैम्पियरगंज, सहजनवा एवं खजनी के चुनाव प्रबन्धन समिति की संयुक्त बैठक रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जहाँ पर प्रबन्धन समिति को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर के जिला प्रभारी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी सलिल विश्नोई ने कहा कि जिसप्रकार देश और प्रदेश का विकास मोदी की गारंटी है उसी प्रकार प्रत्येक बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुखों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें सक्रिय कर देना भाजपा के जीत की गारण्टी है।

बूथ स्तर तक हमारी मजबूत संगठन संरचना के कारण ही हम लगातार चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं को धरातल पर बूथ स्तर पर गाँव गाँव घर घर पहुंचाने का काम करते हैं यही कारण है कि लाभकारी योजनाओं से कोई परिवार अछूता नही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश प्रदेश का चौतरफा विकास हो रहा है।

गाँव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला नौजवान सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। विश्नोई ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेता कार्यकर्ता हताश और निराश हैं वे सभी बड़ी संख्या में लगातार भाजपा से जुड़ रहे हैं। ऐसे में हमे अति उत्साह और अति आत्मविश्वास का भाव नही रखना है हम तो जीत ही रहे हैं, हमें एक एक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना होगा, और पूरे दम खम के साथ चुनाव में उतरना है।

आगामी लोकसभा चुनाव विपक्षियों के लिये जीवन-मरण का प्रश्न है कार्यकर्ताओं के बल पर 2024 लोकसभा की प्रचण्ड जीत से हम विपक्षियों के अस्तित्व को खत्म करने जा रहे हैं। पूरे विश्व मे भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का डंका बजने जा रहा है आगे विश्व के एजेंडे को भारत तय करेगा,देश विश्व गुरु बन जायेगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज का गृह जनपद होने के नाते हमें यहाँ की सभी सीटों पर प्रचण्ड जीत दर्ज कराना होगा, ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी का कुशल निर्वहन करते हुए अपने सांसद प्रत्याशी लाखों मतों के अंतर से जीत दर्ज करा कर विपक्षियों के जमानत जप्त कराना है।

गोरखपुर लोकसभा प्रभारी जनार्दन गुप्ता व लोकसभा संयोजक निरंकार त्रिपाठी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने के लिये हमें नये पुराने सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर करना होगा। बैठक का संचालन भाजपा जिला महामन्त्री डॉ आरडी सिंह ने किया।

बैठक में पूर्व विधायक बेचन राम, गुलाबरध्वज सिंह, राधेश्याम सिंह, शेषमणि त्रिपाठी, जगदीश चौरसिया, विजय शंकर यादव, वंश बहादुर सिंह, राजाराम कन्नौजिया, डॉ आरडी सिंह, आनन्द शाही, ब्रह्मानन्द शुक्ल, ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार यादव, महेश कुमार दुबे, संजय मद्देशिया, के०एम०मझवार, इंद्रकुमार निगम, जनार्दन श्रीवास्तव, डॉ सदानन्द शर्मा, रामानन्द यादव, नरेंद्र सिंह, विनय कुमार सिंह, हरिकेश पासवान आदि लोग उपस्थित थे।

टीम भावना और सतत प्रयासों से बदल रही है भटहट की सूरत

गोरखपुर। अगर टीम भावना से निरंतर प्रयास किया जाए तो किसी भी स्वास्थ्य इकाई की सूरत बदली जा सकती है । भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसकी मिसाल है, जो चार साल के भीतर चार बार कायाकल्प पुरस्कार और सीएचसी श्रेणी में जिले की पहली एनक्वास सर्टिफाइड इकाई बन चुका है । यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने भटहट सीएचसी की तरफ से शहर के एक निजी होटल में मंगलवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कहीं ।

इस मौके पर गोरखपुर जिले के पूर्व एसीएमओ आरसीएच और वर्तमान में मऊ जनपद के सीएमओ डॉ नंद कुमार समेत 114 लोगों को सम्मानित किया गया । एनक्वास सर्टिफाइड जैनपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर की टीम को भी सम्मानित किया गया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने कहा कि जिले की अन्य सीएचसी को भी भटहट के मॉडल से सीख कर समुदाय को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने के लिए आगे आना होगा । कायाकल्प पुरस्कारों की धनराशि से भटहट में मरीजों के हित में ढेर सारे इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी कार्य किये जा सके । इससे टीम का मनोबल बढ़ा तो सीएचसी को एनक्वास के लिए भी तैयार किया जा सका । इसके लिए सीएचसी के अधीक्षक डॉ अश्विनी चौरसिया और टीम बधाई की पात्र है ।

पूर्व एसीएमओ आरसीएच और मऊ जनपद के सीएमओ डॉ नंद कुमार ने कहा कि क्वालिटी सिर्फ पुस्तकों का विषय नहीं है। इसके लिए समय, समर्पण और टीम भावना की आवश्यकता होती है । भटहट की टीम ने इसे सिद्ध करके दिखाया है ।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख रेखा सिंह और उनके प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पतालों की सूरत बदली है और इससे लोगों का सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में विश्वास भी बढ़ा है । इसके पीछे भटहट जैसे अस्पतालों की महत्वपूर्ण भूमिका है ।

सम्मानित होने वाले जैनपुर गांव के ग्राम प्रधान वाजिद अली ने भी अपने अनुभव साझा किये और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में एक जनप्रतिनिधि होने के कारण जो भी सहयोग हो सकेगा, हमेशा करेंगे । भटहट सीएचसी के साथ साथ जैनपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर को राष्ट्रीय स्तर का एनक्वास पुरस्कार मिलना गौरव की बात है । कार्यक्रम का संचालन शाहिन ने किया ।

इन्हें मिला सम्मान

एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डॉ गणेश यादव, डीएमओ अंगद सिंह, अधीक्षक डॉ अश्वनी चौरसिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष चौहान, डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता, डॉ अविनाश कुमार सिंह, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ एजाज अहमद, डॉ आसना राव, आयुष चिकित्सक डॉ अरुण कुमार, डॉ राकेश सिंह, डॉ दिनेश साहनी, डॉ सुमन लता, एचईओ कमलेश्वर सिंह, फार्मासिस्ट संजय सिंह कुशवाहा, मुरली श्याम, मनोज कृष्ण चौरसिया, स्टॉफ नर्स निधि कुशवाहा, कृष्णा, पुष्पा तिवारी, कविता पाल, तारा, अनुराधा, रश्मि मौर्या, पल्लवी सिंह, मनोज कुमार, बीपीएम अश्वनी कुमार त्रिपाठी, बीसीपीएम आरती त्रिपाठी, बैम प्रदीप कुमार खरवार, डीईओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, एलटी राकेश कुमार गौड़, अरविंद नायक, एलए प्रवीण कुमार पांडेय, कार्यालय सहायक मसुदूल हसन, दंत रोग विभाग से प्रकाश श्रीवास्तव, एक्स रे टेक्निशियन केपी पटेल, कुष्ठ रोग विभाग से जय गोबिन्द व रतन लाल श्रीवास्तव, एचएस बीरबल, इरशाद अहमद, बीएचडब्ल्यू क्षितिज आनन्द, नन्द किशोर, अंशुदीप कन्नौजिया, अनुपम गुप्ता, सीएचओ शशिकला, शालिनी गुप्ता, छगन लाल, शुभांगी गुप्ता, उमा गुप्ता, स्मिता यादव, सीमा वर्मा, दीपक तिवारी, शैल सिंह, ममता यादव, रंजीत, गोबिंद, मोनिका, नीलम, नीतेश, विकास कुमार, एएनएम रीमा कन्नोजिया, प्रियंका पटेल, ऑप्टोमैट्रिस्ट धीरेंद्र, मो अकरम, एसटीएस सद्दाम हुसैन, आशा संगिनी मीना गुप्ता, आशा कार्यकर्ता इन्दू, ममता, सरोज, गुंजा, प्रियंका, रंजना, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम बिलास, हरी प्रसाद, धर्मशील, रीता देवी, मीना, रीना, अर्चना, सुनीता, विधाता और प्रेम कुमार को सीएचसी में गुणात्मक बदलाव संबंधी योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

अन्य सहयोगी भी हुए सम्मानित

भटहट सीएचसी को एनक्वास दिलवाने में योगदान देने वाले ग्राम प्रधान वाजिद अली, पूर्व जिला क्वालिटी एश्योरेंस कंसल्टेंट डॉ मुस्तफा खान, क्वालिटी सहायक विजय श्रीवास्तव और सीफार के प्रतिनिधि वेद प्रकाश पाठक को भी सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डिवीजनल प्रोग्राम मैनेजर अरविंद पांडेय, क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ जसवंत मल्ल, डिवीजन की टीम से राजीव रंजन, शैलेन्द्र यादव, ड्रिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट डॉ संतोष ओझा, डॉ अजय कुमार, डॉ मोइनुद्दीन, डीपीएम पंकज आनंद, डीपीएमयू टीम से पवन कुमार गुप्ता, पवन कुमार, रिपुंजय पांडेय, सूर्य प्रकाश मौर्या, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से डॉ मुकुल, डॉ कमलेश, डॉ अर्चना, डॉ सिद्धेश्वरी, रमेश सिंह, रंजीत राय, नवीन गुप्ता, मनीष त्रिपाठी, संदीप राय, एआरओ एसएन शुक्ला, शुभम और उपेंद्र यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

फसल से लहलहाते खेतों के बीच फाइलों में बनी चकरोड

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक क्षेत्र के चरनाद गांव के डीह स्थान से छपियां गांव के सीवान तक लगभग 300 मीटर लंबे फसल से हरे भरे खेतों के बीच मिट्टी पाट कर चकरोड बनाने तथा मोहन के घर से अहिरौली सीवान तक मिटटी के काम के भुगतान के लिए कुल 2 लाख 58 हजार 290 रूपए की धांधली की गई है।

इतना ही नहीं गांव में पूर्व में बने सीसी रोड और चरनाद पोखरा से नाला खुदाई के काम में भी धांधली की गई। गांव के निवासी कुलदीप तिवारी के द्वारा शपथ पत्र देकर इसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी से की गई।

ग्रामवासियों रामप्रकाश तिवारी लालजी यादव धर्मेंद्र यादव कुलदीप तिवारी मुहम्मद मुस्तफा विकास तिवारी शैलेश तिवारी विजय तिवारी के द्वारा ग्राम प्रधान बासमती देवी के प्रतिनिधि और ग्राम सभा के सचिव तथा ब्लॉक अधिकारियों की मिली भगत से हुई इस धांधली की शिकायत की गई। किंतु मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम सभा सचिवों चैतन्य तिवारी और रामेश्वर यादव का क्लस्टर बदलने का आदेश विगत 24 जनवरी 2024 को जारी हुआ। किंतु उसका भी अनुपालन नहीं किया गया।

ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद जांच में लीपापोती कर दी गई। धांधली में सभी की मिली भगत है। जिले के अधिकारियों के निर्देश के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है।

इस संदर्भ में बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला ने बताया कि आदेश के बाद क्लस्टर बदल दिया गया है। बोर्ड परीक्षा में स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पर होने के कारण ग्रामसभा सचिव अपने कार्य स्थान पर पहुंच कर चार्ज नहीं ले पा रहे थे। परीक्षाएं खत्म हो गई हैं आज ही ज्वाइनिंग कर लेंगे।

हिंदू राष्ट्र अधिवेशन का कार्यक्रम हुआ समपन्न, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

गोरखपुर। हिंदू राष्ट्र अधिवेशन का कार्यक्रम तारामंडल स्थित रजवाड़ा बैंक्विट हॉल में संपन्न हुआ जिसमें गोरखपुर के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया शिव राष्ट्र सेना प्रमुख रितेश आल्हा ने कहां की हिंदू राष्ट्र हेतु जो भी कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।

हम सभी शिव राष्ट्र सैनिक मिलकर उसे पूर्ण रूप से करेंगे और अधिवेशन में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया. जिसमे शिव राष्ट्र सेना प्रमुख रितेश आल्हा ने अनेकों बिंदुओं पे सभी का ध्यान केंद्रित कर उस पे सरकार को विचार करने का भी प्रस्ताव दिया और सभी ने हिंदुओं से संबंधित जो भी समस्याये आती हैं उसे पूरा करने के लिए सभी को एक मंच पर आकर उसकी मांग करने का विचार प्रकट किया जिससे कि सभी हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए आगे आने का कार्य करें।

नीलकंठ महादेव मंदिर विकास कार्य का विधायक ने शिलान्यास किया

खजनी गोरखपुर।क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान ने आज अपराह्न मुख्य अतिथि के रूप में नीलकंठ महादेव मंदिर विकास एवं सुंदरीकरण के कार्य का वैदिक मंत्रों के साथ शिलान्यास पूजन किया और शिलापट्ट का अनावरण किया।

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के द्वारा क्षेत्र के सरयां तिवारी गांव में स्थित ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव शिव मंदिर के विकास और सुंदरीकरण के लिए 1 करोड़ 79 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।

विधायक श्रीराम चौहान ने कहा कि पुरानी सरकार कब्रों की रखवाली के लिए चारदीवारी बनाती थी,कि कहीं मुर्दे क़ब्र से निकल कर भाग न जाएं। आज प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में विश्वनाथ कारीडोर वाराणसी श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण विंध्याचल में माता विंध्यवासिनी देवी मंदिर का सुंदरीकरण सहित अन्य धार्मिक स्थलों के विकास और पर्यटन के असीम क्षेत्र को विश्व पटल पर लाने के अभियान में जुटी हुई है।

कार्यक्रम का संचालन बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी ने किया तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धरणीधर राम त्रिपाठी एडवोकेट ने सजल नेत्रों से सभी अतिथियों का माल्यार्पण अभिनंदन एवं आभार ज्ञापित किया। उत्साहित ग्राम वासियों ने मंदिर परिसर के सुंदरीकरण के लिए योगी आदित्यनाथ एवं विधायक के नाम का जयघोष किया और हर्ष जताया।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग की जेई दीपशिखा,पंडित अतुल राम त्रिपाठी, ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, बागेश्वर राम त्रिपाठी,गजेंद्र राम त्रिपाठी,रामवृक्ष सिंह,अर्जुन राम त्रिपाठी,राम अशीष बेलदार, बृजेन्द्र तिवारी उर्फ भोलू,प्रभात दूबे उर्फ गोलू,पशुपति नाथ त्रिपाठी, नागेंद्र तिवारी समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता और ग्राम वासी उपस्थित रहे।

नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

गोरखपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महराजगंज के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, श्यामदेउरवा के प्रांगण में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दिखाने एवं परामर्श लेने आए 104 लोग शामिल थे, जिन्हें कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी ने बारी बारी से हर एक का मूल्यांकन, सलाह, कैंसर संबंधित लक्षण की जांच और उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाई दी गई।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य केन्द्र में आए सभी लोगों को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

इन्हें बताया गया की इन शिविरों की विशिष्टता केवल स्क्रीनिंग नहीं है, बल्कि कैंसर के बारे में जागरूकता में सुधार और महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्व-तकनीक सीखने में मदद करना है। गोरखपुर और आसपास के जिलों में आजकल सबसे ज्यादा गॉल ब्लैडर (पिताशय) और मुख कैंसर के मरीज मिलने का कारण खराब जीवनशैली एवं तंबाकू का सेवन है।

शाकाहारी भोजन हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को सुधारता है तथा तंबाकू नहीं खाने से मुख के कई बीमारियों से बचा जा सकता है। सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें जिससे हम साथ मिलकर कैंसर से लड़कर उसको जीतने न दें।

शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वी. जी. मौर्या, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. सुनील शर्मा, अजय श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, श्रीभगवान यादव, अंकित पांडेय , नारद मुनि, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा।

कस्बे में बहुरूपिए को देखते ही जुटी बच्चों की भीड़

खजनी गोरखपुर।कस्बे में जोकर के वेश में एक बहुरूपिया घूमता मिला। अपने मुंह से लंगूर (काले बंदर) की आवाजें निकालते हुए जैसे ही छलांग लगाता था। बच्चे पीछे हट जाते थे।वह अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए घरों और दुकानों में पहुंच कर लोगों से पैसे मांगता हुआ घूम रहा था।

पूछने पर उसने बताया कि उसका नाम राजू है और वह दिल्ली से आया है, साथ ही यह भी बताया कि उसके गुरू किसन बहुरूपिया हैं और उनका यू-ट्यूब चैनल भी इसी नाम से चलता है। देखने पर पता चला कि हजारों की संख्या में लोग इनसे मनोरंजन पा रहे हैं। अपनी कला से स्थानीय लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने और उनसे कुछ रूपए कमाना ही इनका रोजगार है।

बंदर, भालू, जोकर, शंकर, अघोरी, राक्षस, अपराधी और रामायण तथा महाभारत काल के पात्रों के रूप बनाना इनका पेशा है।

पेट की खातिर या यूं कहें कि रोजी-रोटी कमाने के लिए लोग विभिन्न प्रकार के उपक्रम करते हैं। मेहनत,मजदूरी,व्यापार और नौकरी जैसे विभिन्न माध्यमों से जीविकोपार्जन के उपाय समाज में प्रचलित है।

किंतु बहुरूपिया बन कर अपनी कला से रोजी-रोटी कमाने की एक बहुत ही पुरानी प्रथा रही है। पौराणिक काल और राजाओं महाराजाओं के दौर से ही देश में यह एक सदियों पुरानी परंपरा रही है। राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में आज भी बहुरूपिया कलाकारों की जमात मौजूद है।

जिसमें एक ही कलाकार द्वारा विभिन्न पात्रों का हूबहू स्वांग रचकर सीमित साधन,पात्रानुकूल वेशभूषा व बोली,विषयगत हाव-भावों का मनोरंजक प्रस्तुतीकरण बहुरुपिया कला को प्रदर्शित करता है। बहुरुपिया कलाकारों का अभिनय इतना स्वाभाविक होता है कि असल और नकल में भेद कर पाना मुश्किल हो जाता है।

अमूमन बहुरुपिया कलाकार जो ‘मेकअप’ करते हैं, उसे ‘रंगोरी’ कहा जाता है। इसके लिए ये स्वयं रंगों का निर्माण करते हैं। प्राकृतिक पदार्थों से रंग बनाना इनकी गोपनीय कला है, जिसके बारे में ये ही जानते हैं।

कला प्रदर्शन के बाद रंग उतारने के लिए ये एक विशिष्ट प्रकार का ‘रिमूवर’ बनाते हैं, जिसे इनकी भाषा में ‘उतरहट’ कहा जाता है। विशेष बात तो यह है कि साज-सज्जा करने के लिए ये कलाकार आपस में अपनी गोपनीय कला नहीं बताते हैं।

मुख्य अभियंता गंडक की उपस्थिति में कार्यशाला का हुआ आयोजन

गोरखपुर। क्षेत्रीय कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश गोरखपुर में श्री हर प्रसाद मुख्य अभियंता स्तर 1 (पूर्व) की अध्यक्षता में विकास कुमार सिंह मुख्य अभियंता गंडक गोरखपुर, संजय त्रिपाठी मुख्य अभियंता सरयू 1 अयोध्या की उपस्थिति में कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें बस्ती गोरखपुर अयोध्या बलिया मंडल के अधीक्षण अभियंता उक्त मंडलों के अंतर्गत आने वाले जिलों के अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित रहे|

 कार्यशाला में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बाढ़ कार्यों संबंधी अपने-अपने अनुभव एवं सुझाव सभी के साथ साझा किए गए। कार्यशाला के दौरान बाढ़ संबंधी समस्या बाढ़ बचाव हेतु कराए जाने वाले कार्यों बाढ़ की स्थिति के दौरान स्थिति को नियंत्रित करने हेतु क्या कार्यवाही कैसे की जाए इस पर भी जानकारी एवं सुझाव प्रदान किया गया। 

इसके अतिरिक्त बाढ़ सुरक्षा संबंधी कार्यों को नए आधुनिक तकनीक के साथ कैसे किया जाए और कौन सी तकनीक बेस्ट है इस पर भी चर्चा हुई। विकास कुमार सिंह मुख्य अभियंता गंडक गोरखपुर द्वारा कार्यशाला के दौरान विभाग में निर्मित तटबंधों एवं नहरों के हेल्थ स्टेटस रिपोर्ट जिसमें प्री मानसून एवं पोस्ट मानसून हेल्थ स्टेटस रिपोर्ट तैयार कर विभाग में निर्मित नहरों, तटबंधों एवं उस पर निर्मित संरचनाओं को सुरक्षित एवं सुदृढ़ रखकर बाढ़ से सफलता पूर्वक सुरक्षा प्रदान करने एवं कृषकों को सुगम सिंचाई प्रदान किए जाने के उद्देश्य पर गहन चर्चा की गई. जिस पर सभी उच्च अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण ने अपनी सहमति जताई. इन्ही चर्चाओं के साथ कार्यशाला संपन्न हुई।