4.63 करोड़ से सुधरेगी 250 बेसिक स्कूलों की सूरत
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। 4.63 करोड़ कंपोजिट ग्रांट से जिले के 250 से अधिक बेसिक स्कूलों (प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालयों) की सूरत सुधरेगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने छात्र संख्या के हिसाब से एसएमसी (विद्यालय प्रबंधन समिति) के खाते में धनराशि भेज दी है। विद्यालय प्रबंधन जरूरत के हिसाब से विद्यालय के विकास पर रकम खर्च कर सकेंगे।
जिले में 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय में एक लाख 67 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। पहले रंग-रोगन के नाम पर सभी विद्यालयों को सात से 10 हजार रुपये शासन से मिलते थे। इससे स्कूलों की न तो ठीक से रंगाई-पुताई हो पाती थी और न ही दूसरे सामान की खरीदारी। 2019-20 सत्र से सरकार ने स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर कंपोजिट ग्रांट आवंटित करना शुरू किया। जिससे प्रधानाध्यापक जरूरत के हिसाब से स्कूलों में काम कराते हैं।
विभाग के अनुसार एक से 30 तक बच्चों की संख्या पर 10 हजार, 30 से 100 बच्चों पर 25 हजार, 100 से 250 बच्चों पर 50 हजार, 250 से 1000 बच्चों पर 75 हजार और 1000 से अधिक बच्चों वाले स्कूलों को एक लाख ग्रांट राशि जारी की जाती है। आवंटित ग्रांट को विद्यायल प्रबंधन रंगरोगन, चहारदीवारी निर्माण, ढोलक, हारमोनियम सहित शैक्षिक और खेलकूद सामग्री पर खर्च करते हैं। ग्रांट शुरू होने के बाद जिले के बेसिक विद्यालयों की सूरत बदली है।
इस वर्ष शासन की ओर से जिले के कुरैया, नगुआं, फत्तूपुर, भिखारीपुर, पल्हैया, पचपटिया, हरिचंदनपुर, सोनहर, भुआजाग, सुल्तानापुर, कंतापुर, असनांव, प्रजापतिपुर, मिसिरपुर, रोटहां, सर्रोई, भोपतपट्टी, बेजवां, दरूनहा, खेमईपुर, पूरेशंभू, नारायनपुर, नंदापुर, भुलईपुर, परगासपुर छत्रशाहपुर में स्थिस बेसिक स्कूलों को ग्रांट जारी किया गया है।
वर्जन
कंपोजिट ग्रांट की धनराशि छात्र संख्या के आधार पर विद्यालयों को भेज दी गई है। विद्यालय प्रबंधन विद्यालय के विकास के लिए पैसे को खर्च कर सकते हैं। इससे बेसिक विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराने में शिक्षक रूचि लेंगे। परिषदीय स्कूलों की व्यवस्था बदलेगी।- भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए भदोही।
Mar 13 2024, 16:01