जनपद में पहुंचे प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी,बोले प्रदेश के 80 सीटों पर खिलेगा कमल
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। आज जनपद में 10:30 बजे पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री दानिश आजाद ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का बिंदुवार समीक्षा बैठक की। इसके बाद जिले के भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी व जन प्रतिनिधित्व के साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक की और उन्हें चुनाव जीतने का मंत्र दिया।
प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी सरंपतहा स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का बिंदुवार समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा खींचे गए विकास के लकीर पर भदोही जनपद अग्रसर है ।
उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में पीडब्ल्यूडी से 100 सड़कों के निर्माण के लिए निर्देश दिया गया था जिसमें 61 सड़कों का निर्माण शुरू कर दिया गया है । एक सप्ताह के अंदर 100% कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद के स्वास्थ्य शिक्षा समेत अन्य विभागों में सरकार की योजना व विकास कार्य पूर्ण रूप से संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भदोही को विकास मॉडल के रूप में जाना जाएगा।
प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि सरकार जनता के सेवा के लिए व उनके समस्याओं का निस्तारण के लिए निर्देश दिया है। अगर कहीं भी उसमें लापरवाही बरती जा रही है उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पूरे प्रदेश के 80 सीटों पर कमल खिलेगा और भदोही में पिछली बार से अधिक मतों से प्रत्याशी की जीत होगी ।
Mar 12 2024, 18:42