रेलवे फाटक न होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, फाटक नही तो वोट नही का नारा किया बुलंद
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। दुर्गागंज क्षेत्र के सरायकंसराय रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। रेलवे क्राॅसिंग नहीं तो वोट नहीं के बैनर के साथ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे क्राॅसिंग न होने से गांव जाने के लिए 10 से 15 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। अभोली ब्लॉक के सरायकंसराय रेलवे स्टेशन पर रेलवे क्राॅसिंग न होने से कई वर्षों से लोग परेशान है।
क्रासिंग न होने से दर्जनों गांव के ग्रामीण जोखिम लेकर रेलवे ट्रैक पार कर आवागमन करने को विवश है। रेलवे प्रशासन ने एक सप्ताह पहले ट्रैक के दोनों तरफ करीब 10 फीट का गढ्ढा खोद दिया है। इससे हरदुआ, रामनगर, गूढ़नपुर, बरबसपुर, कमासिन, बसेरवा के लोगाें की परेशानी बढ़ गई है।
इस दौरान राजेंद्र प्रसाद यादव, राकेश पेंटर, अनिल कुमार बिंद, संतोष कुमार, धीरेंद्र कुमार पप्पू, प्रदीप मिश्रा बुलबुल, सुरेंद्र गौतम, मंगल मोदनवाल, सोनू यादव, राजकुमार पांडेय समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Mar 12 2024, 17:52