आज़मगढ़; नारी बंदन कार्यक्रम को पूर्व सांसद प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा नीलम सोनकर ने किया संबोधित
मार्टीनगंज-आजमगढ़। विकासखंड मार्टिनगंज के सभागार में सोमवार को नारी बंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर रही। मुख्य अतिथि के परिसर में प्रवेश करते ही महिलाओं ने उनके ऊपर फूल वर्षा कर स्वागत किया हजारों की संख्या में पहुंची महिलाओं को पूर्व सांसद प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर ने संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति ही समाज में परिवर्तन लाने का काम करती है राष्ट्रीय आजीविका मिशन से सभी गरीब महिलाओं को रोजगार मिल रहा है ।
![]()
समृद्ध भारत खुशहाल भारत का प्रधानमंत्री मोदी का सपना साकार हो रहा है प्रधानमंत्री ने चाहे आवास आवंटन हो, शौचालय आवंटन हो, राशन कार्ड आवंटन हो, उसमें महिलाओं का नाम प्राथमिकता के आधार पर रखा गया है प्रधानमंत्री का पूरा देश परिवार है दिन-रात उसी के लिए काम करते हैं महिलाएं घर परिवार समाज की जिम्मेदारी उठाते हुए नारी शक्ति को मजबूत करने का काम करती हैं मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तभी से उन्होंने संकल्प लिया था कि आने वाले समय में महिलाओं की खुशहाली और समृद्धी के लिए उनके रोजगार के लिए हमेशा तत्परता से काम किया जाएगा उनका सपना आत्मविश्वास समाज को दर्पण दिखता है समूह की जितनी बहने हैं वह अच्छा काम कर रही हैं समूहों को समय-समय पर सम्मानित करने का भी काम किया जाता है ।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नीलम सोनकर के सांसद रहते हुए लालगंज लोकसभा में विकास की जो गाथा लिखी गई उसे आगे और ले जाने का काम किया जाएगा सब की खुशहाली और समृद्धि के लिए हमेशा तैयार रहने वाली पूर्व सांसद को एक बार फिर से लोकसभा में पहुंचाने की हम सब की जिम्मेदारी है इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू, अनिल सिंह, आनंद राय, वैभव राय क्षेत्र पंचायत सदस्य बजरंग बहादुर सिंह, विनीत जायसवाल, विनय सिंह, चंद्रकला, साधना राजभर पुष्पा, ममता प्रधान दिलीप यादव विरेन्द्र बहादुर सिंह उमेश सिंह आदिलोग उपस्थित थे।
























Mar 12 2024, 17:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.8k