*भदोही पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सात करोड़ की अफीम समेत अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार*
भदोही- पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राष्ट्रीय राजमार्ग बड़े शिव मार्ग मोड़ पर जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर सक्रिय पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से सात करोड़ रुपये कीमत का अफीम भी बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद तस्कर को जेल भेजा गया। जिले की कोतवाली पुलिस को शनिवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग बस स्टैंड के पास से साढ़े सात किलो अफीम के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब सात करोड़ है। तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।हाईवे पर मादक पदार्थ की तस्करी रुक नहीं रही है। गांजा संग अन्य मादक पदार्थ जगह-जगह बिक रहा है। प्रभारी निरीक्षक राम बहादुर चौधरी हमराहियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग बड़े शिव मार्ग मोड़ पर शनिवार को वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे।
इस दौरान मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड के पास पहुंचे। जहां संदिग्ध अवस्था में बैग लेकर खड़ा व्यक्ति पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके बैग से अलग- अलग पैकेट में रखा गया लगभग सात किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुआ। अंतर्राज्यीय तस्कर नजीबुल हक शेख मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल का निवासी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बंगाल से अफीम को खरीदकर दिल्ली आदि शहरों में ले जा रहा था, लेकिन पकड़ा गया। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया। बताया कि बरामद अफीम की अंतर्राज्यीय बाजार में कीमत सात करोड़ से अधिक है।
Mar 11 2024, 12:46