/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: दिल में जोश व जज्बा ना कोई गुमान, महिलाओं के हाथ में रही एनईआर की कमान Gorakhpur
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: दिल में जोश व जज्बा ना कोई गुमान, महिलाओं के हाथ में रही एनईआर की कमान

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे में सबसे बड़े जंक्शन पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नजारा कुछ खास रहा। यहां से गुजरने वाली लगभग 175 ट्रेनों की कमान की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ में सौंपी गई। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 से सबसे पहले इंटरसिटी ट्रेन में यह अभिनव प्रयोग देखने को मिला जहां पर लोको पायलट से लगाये चालक दल व गार्ड की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं ने उठाई। वही सिग्नल डिपार्टमेंट में ट्रेनों के लिए पॉइंट बनाने से लेकर उसे रास्ता दिखाने और लाइन क्लियर करने तक की पूरी जिम्मेदारी आधी आबादी के हाथों में रही।

यह सब हुआ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को सम्मान देने के लिए किया गया। साल 2024 में इस दिन को इंस्पायर इंक्लूजन (ऐसी दुनिया जहां हर किसी को बराबर का हक व सम्मान मिले) थीम के साथ मनाया गया. इसी को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने अब तक की सबसे बड़ी तैयारी की, यह पहली बार हुआ जब पूरा आरआरई पैनल महिला कर्मचारियों के हाथ में रहा. यहां कार्यरत सभी महिला कर्मचारी स्टेशन मास्टर आदि अपने कार्यों में पूरी तरीके से दक्ष दिखे इस कार्य के लिए उन्होंने बाकायदा 2 महीने का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया और अब जब उन्हें पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जिम्मेदारी सौंप गई तो उसका निर्माण हुआ बखूबी करती नजर आई।

कंट्रोल रूम से सिग्नल प्राप्त होते ही प्लेटफार्म नंबर 6 पर खड़ी नौतनवा जाने के लिए तैयार इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला लोको पायलट प्रियंका व सह पायलट अंजली को ट्रेन की गार्ड जागृति ने हरी झण्डी दिखाया। हरी झंडी मिलते ही लोको पायलट प्रियंका शर्मा ने ट्रेन का कॉशन सिटी देते हुए यात्रियों को सचेत किया। लाइन क्लियर होने का सिग्नल प्राप्त होते ही धीरे-धीरे ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 6 से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन में महिला टीटी के साथ ही एस्कॉर्ट कर रही आरपीएफ की महिला जवानों ने यात्रियों को सुरक्षा का एहसास भी कराया।

आर आर आई सेंटर रूट रिले इंटरलॉकिंग की कमान संभाल रही आठ महिलाओं ने पूर्वोत्तर रेलवे में संचालित हो रही ट्रेनों पर नियंत्रण रखते हुए उनका बखूबी संचालन जारी रखा। आर आर आई सेंटर में ट्रेनों का संचालन, प्लानिंग, रैक लगाना, शटरिंग वर्क, गाड़ियों के आने व जाने सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य इन आठ महिलाओं के कंधे पर दी गई।

जिसमें एरिया नियंत्रक प्रियंका ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दी गई जिम्मेदारियां को बड़ी जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें सरकारी डिपार्टमेंट द्वारा इसके लिए चुना गया है। स्टेशन मास्टर व पैनल सुपरवाइजर शालू ने पूर्वोत्तर रेलवे का आभार जताते हुए कहा कि हमें गर्व की अनुभूति हो रही है हमारे द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे में ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया जा रहा है। ब्लॉक ऑपरेटर पुष्पा काफी खुश दिखीं उन्होंने कहा घर की जिम्मेदारी निभाने के बाद अब यहां की जिम्मेदारी बहुत बड़ी लगती है लेकिन फिर भी हम पूरी सहजता के साथ इस जिम्मेदारी का निर्माण कर रहे हैं। स्टेशन मास्टर सामान्य के पद पर कार्यरत खुशनसीबा बताती है कि यहां पर एक परिवार की तरह हम सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाते हैं हमारी एक गलती सैकड़ो यात्रियों की जान पर बन सकती है ऐसे में हमें पूरी तरीके से चौकन्ना रहकर यह कार्य करना पड़ता है। स्टेशन मास्टर इंदौर रूबी के सिग्नल रचना कुमारी एस श्वेता सिंह एफ ओ आई एस अर्चना ने भी दी गई जिम्मेदारियां को पूरी तत्परता और उत्साह पूर्वक निर्वहन किया।

जलाभिषेक-रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने की प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की प्रार्थना


गोरखपुर,। देवाधिदेव महादेव भोले शंकर की उपासना के पावन पर्व महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने भरोहिया के पितेश्वरनाथशिव मंदिर में जलाभिषेक तथा गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की।

सीएम योगी शुक्रवार को सुबह लखनऊ से पीपीगंज के भरोहिया स्थित पितेश्वरनाथ शिव मंदिर पहुंचे। यहां बाबा पितेश्वरनाथ का दर्शन, पूजन व विधि विधान से जलाभिषेक कर सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण, सुख-समृद्धि एवं शांति की प्रार्थना की। पांडवकालीन मान्यता वाले पितेश्वरनाथ मंदिर का गोरक्षपीठ से गहरा नाता है। गोरक्षपीठाधीश्वर हर महाशिवरात्रि यहां जलाभिषेक करने आते हैं। जलाभिषेक करने के बाद मुख्यमंत्री ने भरोहिया में शिव मंदिर के सामने स्थित गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ के परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। बच्चों का प्यार से माथा सहला कर आशीर्वाद दिया। कुछ लोगों से हंसी ठिठोली भी की। स्थानीय स्तर पर विकास से जुड़े कुछ मामलों पर उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि विकास में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। भरोहिया में मुख्यमंत्री के आगमन पर विधायक फतेह बहादुर सिंह, भरोहिया के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह, जंगल कौड़िया के ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, गोरख सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

इसके बाद भरोहिया से गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया। अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर शीश झुकाकर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात गोरखनाथ मंदिर परिसर में मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में उन्होंने भगवान भोले शंकर का दुग्ध, दही, घी, मधु और शर्करा से पंच स्नान तथा गो दुग्ध और गन्ने के रस से रुद्राभिषेक किया। मठ के पुरोहित एवं वेदपाठी ब्राह्मणों ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया। रुद्राभिषेक के बाद मुख्यमंत्री ने हवन तथा आरती कर चराचर जगत के कल्याण हेतु महादेव शिव से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में भी पूजन किया। उन्होंने यहां भगवान नंदी का पूजन कर भगवान शंकर का जलाभिषेक किया।गोरखनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि का अनुष्ठान पूर्ण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मानसरोवर मंदिर भी गए। यहां उन्होंने भोलेनाथ का दर्शन पूजन और जलाभिषेक किया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

गोरखपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया द्वारा कैंपियरगंज ब्लाक के बसंतपुर गांव में नुक्कड़ नाटक "टीकाकरण से सुरक्षा का वादा" और महिला बैठक में स्वास्थ्य और पोषण के विषय में "महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण और आहार का महत्व" के संदर्भ में आयोजित की गई। नुक्कड़ नाटक में 0 से 5 साल तक के बच्चों को होने वाले विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण के बारे में समुदाय के लोगो को जागरूक किया गया।

महिला बैठक में जिसमे रेनबो आहार और उसके महत्व एवं फायदे के बारे में चर्चा की गई। बैठक में जिला समन्वयक पवन उपाध्याय, ममता पाठक, एएनएम कुसुम भारती, सीएचओ पूजा सिंह, आशा संगिनी माया देवी, आभा, गंगोत्री, माधुरी देवी और समुदाय के लोग उपस्थित थी।

अन्तर्ऱाष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष:संगीता जैसी आशा कार्यकर्ताओं के कारण त्रैमासिक अंतरा की सेवा देने में प्रदेश में पहले स्थान पर है गोरखपुर

गोरखपुर।मन में बैठे भय भ्रांति और कई बार परिवार के असहयोग के कारण महिलाएं आधुनिक गर्भनिरोधक साधन त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन का चुनाव नहीं करती हैं। जो महिलाएं इसकी पहली डोज ले लेती हैं वह भी इससे मासिक धर्म पर पड़ने वाले स्वाभाविक प्रभावों से डर कर इसे छोड़ देती हैं । ऐसे में अगर उन्हें सही समय पर सही सलाह मिल जाए तो वह इस सुरक्षित और कारगर साधन को अपना कर अपना जीवन खुशहाल बना सकती हैं ।

आधी आबादी के जीवन में यही खुशहाली पहुंचाने का काम कर रही हैं चरगांवा ब्लॉक के मुड़िला गांव की आशा कार्यकर्ता संगीता निषाद ।

महिलाएं संगीता की बात को बेहतर तरीके से समझ सकें, इसके लिए उन्होंने पहले खुद अंतरा इंजेक्शन का चुनाव किया और अब अपनी नजीर देकर ‘आधी आबादी’ को इसका लाभ दिलवा रही हैं । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे का कहना है कि संगीता जैसी उत्साही आशा कार्यकर्ताओं के कारण ही अंतरा इंजेक्शन के इस्तेमाल के मामले में गोरखपुर जनपद इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर बना हुआ है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में गोरखपुर जनपद में 10677 महिलाओं ने त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन की पहली डोज लगवाई थी और 5418 महिलाएं ऐसी रहीं जिन्होंने चौथा डोज भी लगवाया ।इस वर्ष बीस जनवरी तक 12385 महिलाएं इस इंजेक्शन की पहले डोज लेने के लिए आगे आईं । इस अवधि में 9228 महिलाएं चौथी डोज तक लगवा चुकी हैं। पिछले वर्ष और इस वर्ष भी 20 जनवरी तक के आंकड़ों के मुताबिक जनपद का पूरे प्रदेश में पहला स्थान है । इस सेवा से अगर महिलाओं का जुड़ना संभव हो पा रहा है तो इसमें आशा कार्यकर्ता, एएनएम और परिवार नियोजन परामर्शदाता का अहम योगदान है । एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी की देखरेख में उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ भी इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।

34 वर्षीय आशा कार्यकर्ता संगीता ने इंटर तक पढ़ाई की है। वह बताती हैं कि जब वर्ष 2013 में उनका परिवार पूरा हुआ तब सरकारी व्यवस्था में साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया का प्रावधान नहीं था और न ही वह आशा कार्यकर्ता थीं। उस समय वह बाजार से साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली लेकर खाती थीं । कई बार गोली भूल जाने पर अनचाहा गर्भ ठहर जाता था । वह इसका एक मजबूत विकल्प ढूंढ रही थीं। उनके पति न तो खुद की नसबंदी और न ही संगीता की नसबंदी के पक्ष में रहे हैं । इसी बीच, वर्ष 2017 में जब वह आशा कार्यकर्ता बनीं तो परिवार नियोजन के साधनों (बॉस्केट ऑफ च्वाइस) के बारे में प्रशिक्षण पाने का उन्हें मौका मिला। वर्ष 2021 में एक प्रशिक्षण के दौरान उन्हें अंतरा इंजेक्शन के बारे में जानकारी मिली । उन्होंने अपने पति की सलाह ली तो पति ने इस साधन के प्रति सहमति जताई । इसके बाद संगीता ने चरगांवा पीएचसी पर ही चिकित्सक की निगरानी में इंजेक्शन की पहली डोज ली । वह बताती हैं कि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई और यह साधन उन्हें पसंद आया । तीन वर्ष से वह हर तीन माह पर अंतरा इंजेक्शन लगवा रही हैं ।

संगीता का कहना है कि उन्होंने गांव की अन्य महिलाओं से भी इस इंजेक्शन के बारे में अपना अनुभव साझा किया और बताया कि इसमें भूलने का तनाव नहीं रहता है । एक बार इंजेक्शन लगवा लेने के बाद तीन माह तक कोई दिक्कत नहीं होती है । गांव की दस ऐसी महिलाओं को प्रेरित कर उन्होंने इंजेक्शन लगवाया, जो नसबंदी की इच्छुक नहीं थीं या फिर दो बच्चों में अंतर रखने के लिए मनपसंद साधन का इस्तेमाल करना चाहती थीं । इनमें से सात महिलाएं ऐसी हैं जो वर्तमान में प्रत्येक तीन माह पर इंजेक्शन लगवा रही हैं ।

मासिक धर्म पर असर स्वाभाविक

मुड़िला निवासी 27 वर्षीय महिला अल्पना (काल्पनिक नाम) ने बताया कि संगीता की बात अच्छी लगने पर उन्होंने इस इंजेक्शन का चुनाव किया । पहली डोज लगी तो कुछ दिन तक मासिक धर्म रुक रुक कर आया, लेकिन बाद में सब ठीक हो गया । जब मासिक धर्म पर असर पड़ा तो आशा कार्यकर्ता ने उन्हें चरगांवा पीएचसी पर एएनएम प्रेमलता से मिलवाया। प्रेमलता ने खुद तो समझाया ही साथ में चिकित्सक से भी मिलवाया। चिकित्सक ने उन्हें बताया कि इंजेक्शन लगने के बाद कुछ महिलाओं में हार्मोनल बदलाव के कारण मासिक धर्म पर असर पड़ता है, लेकिन यह खुद ठीक हो जाता है । उन्हें बात समझ में आयी और वह अगला डोज भी लगवा लीं । दो साल से वह अंतरा इंजेक्शन के जरिये ही अनचाहे गर्भ से बची हुई हैं । प्रत्येक डोज के लिए 100 रुपये उनके बैंक खाते में आते हैं ।

मिलता है प्रोत्साहन

आशा कार्यकर्ता संगीता निषाद का कहना है कि अंतरा इंजेक्शन की प्रत्येक डोज के लिए 100 रुपये उनके खाते में और 100 रुपये लाभार्थी के खाते में मिलते हैं । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय कुशवाहा, एचईओ मनोज कुमार और बीसीपीएम चंद्रशेखर यादव उनका उत्साहवर्धन करते रहे हैं जिसकी वजह से न केवल अंतरा, बल्कि छाया, माला एन और आईयूसीडी की सेवाओं से भी लाभार्थियों को जोड़ रही हैं । गांव की महिलाएं परिवार नियोजन के प्रति सजग हो रही हैं, लेकिन अभी भी पुरूषों की प्रतिभागिता उनके क्षेत्र के लिए एक बड़ी चुनौती है ।

औलाद को पढ़ाइए और मेहनत करके पढ़ाइए : डॉ. एहसान

गोरखपुर। गुरुवार को मदरसा जामिया कादरिया तजवीदुल कुरआन लिल बनात अलहदादपुर में 'तालीमी बेदारी संगोष्ठी' व वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ। खुशनूद अशरफी, आयशा खातून, असअद रज़ा कादरी, रेशमा खातून, सादिया खातून को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर शील्ड व प्रमाणपत्र सौंपा गया। आयशा खातून ने अंग्रेजी व हाजिया खातून ने उर्दू में तकरीर पेश की। इल्मा नूर व सबीहा खातून ने दीनी सवाल जवाब पेश किया। तिलावत अफजल रजा व नात जिक्रा फातिमा ने पेश की।

अध्यक्षता करते हुए पूर्व उप प्रधानाचार्य डॉ. एहसान अहमद ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने आज से चौदह सौ साल पहले स्पष्ट फरमा दिया कि मां-बाप की तरफ से औलाद को सबसे अफ़ज़ल तोहफा उनकी अच्छी तालीम और तरबियत है। यही उनके लिए दीन और दुनिया दोनों एतबार से अच्छी नेमत है। बाकी सारी चीजें फानी हैं और सानवी दर्जा रखती हैं इसलिए अपनी औलाद को पढ़ाइए और मेहनत करके पढ़ाइए। एक वक्त भूखे रहकर पढ़ाना पड़े तो भूखे रहकर पढ़ाइए ताकि अल्लाह के पास जवाबदेही आसान हो।

मुख्य अतिथि एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर के शिक्षक मुख्तार अहमद ने कहा कि उलमा किराम और मदरसों का समाज सुधार में अहम रोल है। वह अच्छाई का हुक्म देते हैं, बुराई से रोकते हैं।

नायब काजी मुफ्ती मो. अजहर शम्सी ने कहा कि बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर के साथ दीनदार बनाएं। बच्चा अगर दीनदार होगा तो वह जिस भी क्षेत्र में जाएगा इस्लाम उसकी रहनुमाई करता नज़र आएगा। औलाद का अधिकार है कि उनकी अच्छी तालीम व तरबियत का इंतजाम किया जाए।

मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि अपने बच्चों को दुनियावी तालीम से पहले दीनी तालीम भी हासिल कराएं। समाज सुधार की शुरूआत हमें सबसे पहले स्वयं के घर से करनी होगी।

सब्र और नमाज़ के जरिए मदद तलब करें। बुराई से दूरी अख्तियार करें। बुरों की सोहबत से बचें। पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नतों का आज के दौर में जिंदा करना बहुत बड़ा सवाब है। अंत में दरूदो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई।

संगोष्ठी में मदरसे के प्रबंधक कारी शराफत हुसैन कादरी, मो. आकिब अंसारी, मो. सरफराज खान, नबी अहमद अंसारी, महबूब आलम, नजरुल इस्लाम, मो. असलम अंसारी, मो. शबरेज अंसारी, महजबीन सुल्तानी, गौसिया अंजुम, फरहीन फातिमा क़ादरी, महरुन निशा, शफकत, मो. तौफीक,अब्दुल वाहिद , मो. शफीक सोनू, अब्दुल कयूम, मो. अनस, महक फातिमा, साहिबा खातून, तसलीमा बानो सहित अभिभावक व छात्राएं मौजूद रहीं।

एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी ने बूथों का निरीक्षण किया

खजनी गोरखपुर।आगामी आम चुनावों (लोकसभा चुनाव-2024) की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक सरगर्मियां खासी तेज हो गई हैं। जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर आज क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकारदत्त तिवारी ने थाना क्षेत्र में स्थित पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं और सुरक्षा की स्थिति की जानकारी ली।

 विशेषकर संवेदनशील माने जाने वाले और घनी आबादी वाले बूथों के संदर्भ में जानकारियां ली गईं।

इस दौरान कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत क्षेत्र के बूथों का हाल जाना।

बता दें कि उनवल नगर पंचायत सहजनवां विधानसभा क्षेत्र तथा गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, साथ ही घनी मिश्रित आबादी वाले नगर पंचायत क्षेत्र में मतदान केंद्रों और पोलिंग बूथों के प्रत्येक कक्ष तक पहुंच कर खिड़कियों दरवाजों दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप बिजली व्यवस्था शौचालय पेयजल की उपलब्धता सहित सभी आवश्यक सुविधाओं की पड़ताल करते हुए मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरिक्षण के दौरान चौकी इंचार्ज सोनेंद्र सिंह और अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

सांसद रवि किशन शुक्ला ने लगभग तीन करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

गोरखपुर। देश और प्रदेश में वर्तमान में गरीबों की सरकार है, इसलिए दोनों सरकारों के योजनाओं को देख लीजिए आधे से अधिक योजनाएं देश के गरीबों और किसानों के लिए ही बन रही है। देश के युवराज राहुल गांधी और प्रदेश के अखिलेश यादव को क्या पता गरीबी क्या होती है, दोनों चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। उनको गरीबी और गरीबों से क्या लेना देना है। उनके लिए देश का गरीबी और देश की जनता केवल चुनाव के समय ही याद आती है।

यह बातें बुधवार को सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने लगभग तीन करोड़ रुपए की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं में देश के गांव और पिछड़े इलाके रहते हैं और इन योजनाओं का प्रदेश में जिस तरह से लागू करके लोगों को लाभ दिया जा रहा है, जिससे लोगों के जीवन चर्या में सुधार हो रहा है। आज गोरखपुर में एक ही नहीं लगभग आधा दर्जन मानक वाली शिक्षण संस्थाएं खुल गई है, एम्स जैसी चिकित्सा संस्था लोगों के स्वास्थ्य में सुधार ला रही है।

यह सब भाजपा सरकार में ही संभव हो पाया है। आज गांव के लोगों को हर तरह के मंच मिल रहा है, सांसद खेल स्पर्धा से गांव के बच्चों को एक प्रतिभा दिखाने का भी मंच मिला है। ऐसी कई योजनाएं है, जिससे ग्रामीणों को मंच मिल रहा है। परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद ने खोराबार ब्लाक के खोराबार साधन समिति के खेल मैदान की चहारदीवारी का निर्माण, सहजनवां विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास, शहर विधानसभा क्षेत्र में 90 लाख रुपये और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में एमपी शिक्षा परिषद का महत्वपूर्ण योगदान : महेंद्रपाल

गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सौजन्य से महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में सात दिवसीय निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण एवं मुफ्त सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का बुधवार को विश्वविद्यालय में शुभारंभ हुआ।

नारी स्वालम्बन के दृष्टिकोण से आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पिपराइच के विधायक महेंद्रपाल सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का यह अभियान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला है।

विधायक श्री सिंह ने कहा इस परिषद ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में सिर्फ शिक्षा की ही अलख नहीं जगाई है बल्कि संस्कृति, राष्ट्रीयता, चिकित्सा सेवा और स्वावलंबन की दिशा में यह प्रेरणा पुंज है। महिला प्रशिक्षणर्थियो को आत्मनिर्भर बनने का संकल्प दिलाते हुए उन्होंने कहा कि आप सबको जागरूक होकर अपनी शक्ति का एहसास करना होगा। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं।

सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण लेकर आप सबके घर परिवार को आर्थिक संबल देने में आगे आ सकती हैं। श्री सिंह ने कहा कि सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण से खुद के बनाए उत्पाद को भी बाजार में उतारा जा सकता है। इसमें काफी सफलता भी मिलेगी क्योंकि बाजार में तेजी से बदलाव हो रहा है। अब लोकल फॉर वोकल से हस्तनिर्मित सामान भी अंतराष्ट्रीय बाजार में अपनी जगह बना रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने कहा कि नारी शक्ति वैदिक काल से पूज्य रही है। आज नारी शक्ति अपने हुनर को पहचान कर स्वयं के पैरो पर खड़ी हो रही है। समाज में हर क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान रचने वाली महिलाएं किसी भी मायने में कम नही है। कुशल नेतृत्व और प्रशिक्षण से नारी अपने भविष्य के साथ घर परिवार को भी आर्थिक संबल दे सकती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित महिलाएं टेक्सटाइल क्षेत्र में क्रांति लाएगी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. वेद प्रकाश पाण्डेय ने महिलाओं को स्व रोजगार के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समाज के हर व्यक्ति को कौशल विकास मिशन से व्यक्ति के हुनर को निखार कर रोजगार के लिए प्रेरित करता है। सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण लेकर महिलाएं घर की डेहरी से लेकर कार्पोरेट जगत में अपने प्रोडेक्ट से खुद की पहचान स्थापित कर सकती हैं। विजिटिंग प्रोफेसर राजेंद्र भारती ने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय समाज के हर वर्ग को सम्मान से जीने की प्रेरणा दे रहा है। इसी कड़ी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में यहां आयोजित निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्यवयक डॉ. अखिलेश दूबे ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। संचालन शिवम पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धनंजय पाण्डेय ने किया। आयोजन में प्रशिक्षक कमलावती प्रजापति, सुभावती शर्मा, ज्योति भारती, गुड़िया, निम्मी चौधरी, निर्मला प्रजापति, शीला ने सभी महिलाओं को सिलाई कढ़ाई की प्राथमिक जानकारी दी। इस मौके पर उपकुलसचिव श्रीकांत, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस, अधिष्ठता डॉ एसके सिंह, डॉ विमल कुमार दुबे, डॉ रोहित श्रीवास्तव, डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव, छात्र संघ पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, अंजली सिंह, अमन शर्मा, विष्णु अग्रहरी, अनमोल कुमार पाण्डेय सहित शिक्षकगण, विद्यार्थी और महिला प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहीं।

अति महत्वपूर्ण बॉक्स

महिला दिवस पर सीएम योगी देंगे 221 महिलाओं को सिलाई मशीन का उपहार

गोरखपुर। महाराणा प्रताप परिषद द्वारा चलाए जा रहे नारी स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत परिषद के आर्थिक सहयोग और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित सप्त दिवसीय निशुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण तथा मुफ्त सिलाई मशीन वितरण के कार्यक्रम में 8 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। इस दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सीएम योगी 221 प्रशिक्षित महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन का उपहार प्रदान करेंगे। यह समारोह शुक्रवार दोपहर बाद महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय के सभागार में होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी की देखरेख में होने वाले समारोह में सांसद रविकिशन शुक्ल, विधायक महेंद्रपाल सिंह आदि भी मौजूद रहेंगे।

आल इंडिया ट्वेन्टी ट्वेन्टी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी 2024

गोरखपुर। लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त आल इण्डिया प्राईज मनी ट्वेन्टी ट्वेन्टी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज़ रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर पुल - बी के अन्तर्गत पहला मैच कैग और इंडियन नेवी के बीच खेला गया जिसमें कैग की टीम ने इंडियन नेवी को 4 विकेट से हराकर दो अंक अर्जित किया ।

वहीं एक अन्य मुकाबले में दिल्ली ने गुरुग्राम की टीम को 78 रनों से हराकर दो अंक अर्जित किया।आज सुबह पहले मैच 20-20 ओवरों के मुकाबले में इंडियन नेवी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 109 रनो का स्कोर खड़ा किया. नेवी के अंशुल गुप्ता ने 35 गेंद में 44 , मोहित ने 22 गेदं में 29 , रन बनाए . सीएजी के रितूराज व विग्नेश ने दो दो विकेट अजय ने एक विकेट लिए।

ज़बाब में सीएजी की टीम 19.1 ओवरों में 6 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लिया . कैग के राहुल तोमर ने 33 नाबाद रन बनाए जबकि अजय ने नाबाद 24 व जी बासू ने 31 रनो का योगदान दिया. नेवी के नितिन और वरुण को दो दो लखन और मोहित को एक एक विकेट लिया . इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कैग के राहुल तोमर को विवेक तिवारी ने दिया . वहीं इस मैच का उद्घाटन पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने किया ।

वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए . दिल्ली के राहुल मैक्स ने 46 गेंद में 60 रन , शारूल ने 19 गेंद में 32 नाबाद रन बनाए, जबकि समीर चौधरी ने 25 रन बनाए. गुरुग्राम के सोमवीर को दो विकेट, विशाल और आर्यमान को एक एक विकेट मिले।

ज़वाब में गुरुग्राम की पूरी टीम 17.4 ओवरों में 75 रन ही बना सकी. गुरुग्राम के भरत ने 36 रनो का योगदान दिया . दिल्ली के हर्ष त्यागी को तीन विकेट, समीर चौधरी को दो फैजान, सुल्तान, गौरव और राहुल एक एक विकेट मिला.इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिल्ली के समीर चौधरी को संजय यादव ने दिया. जबकि मैच का उद्घाटन ब्रृजेश सिंह ने किया.

इस दौरान लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डाक्टर राजेश यादव, सचिव त्रिलोक रंजन, संयुक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता , डब्बू शुक्ल , शफीक अहमद सिद्दीकी, , अजीत श्रीवास्तव, प्रेम शाही, संजय नायक, हसन नदीम ,अजय दूबे, रविन्द्र चौहान, राजेन्द्र प्रसाद, विनोद पाठक,के के बघेल , विजय मिश्रा,अरविंद मिश्रा ,पंकज मिश्रा , प्रेम, अमित सिंह, कमलेश , सर्वेश श्रीवास्तव , खालिद मिर्जा, निशांत त्रिपाठी, राजेन्द्र प्रसाद, विनय , संजीव चतुर्वेदी, अरविंद त्रिपाठी, विनोद शुक्ला खालिद मिर्जा, सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे।

आज का मैच -पहला मैच - गुरुग्राम( हरियाणा)और कैग (रेलवे क्रिकेट ग्राउंड) प्रातः 9:00 बजे से.

दूसरा मैच - इंडियन नेवी बनाम नई दिल्ली

(रेलवे क्रिकेट ग्राउंड )पर 12 .00 बजे से।

प्रशासन ने कब्जा करा दी जमीन, न्याय की आस में भटक रही है वृद्ध महिला

खजनी गोरखपुर।प्रशासनिक अधिकारियों के खेल भी निराले हैं तहसील क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल में 32 वर्षों से जमीन के जिस हिस्से पर वृद्ध महिला काबिज थी उस पर तहसील प्रशासन और पुलिस ने मिलकर वृद्ध महिला को उसके ही घर में कैद रख कर अपने सामने दीवार चला कर दूसरे पक्ष को काबिज करा दिया गया।

मामला उप जिलाधिकारी खजनी न्यायालय में विचाराधीन है और आगामी 11 मार्च 2024 को पेशी की तारीख भी तय की गई है।

वृद्ध महिला ने बिलखते हुए बताया कि उसके दादा सास श्वसुर उनवल राज घराने में नौकरी चाकरी करते थे। राजा साहब ने ही उन्हें खेत रहने के लिए घर बनाने की जमीन दी थी। वृद्ध महिला की डीह की जमीन पर दूसरे पक्ष को काबिज कराने के बाद जब वह रविवार को प्रार्थनापत्र लेकर मुख्यमंत्री जनता दरबार में पहुंची तो उसका प्रार्थनापत्र पुलिस के एक अधिकारी ने ले लिया और वृद्धा को वापस लौट जाने के लिए कहते हुए कहा गया कि उसका प्रार्थनापत्र मुख्यमंत्री को दे दिया जाएगा अब वह जा सकती है।

किंतु वृद्धा रोने लगी तब एक महिला अधिकारी ने वृद्धा से जानकारी ली और पुलिस अधिकारी से प्रार्थना पत्र लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया गया। बुद्धवार को महिला ने उप जिलाधिकारी खजनी शिवम सिंह को प्रार्थनापत्र देकर अपनी जमीन वापस दिलाने की मांग की। एसडीएम ने मामले में नायब तहसीलदार खजनी को गंभीरता से जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया है।

उल्लेखनीय है कि बीते 28 फरवरी को नायब तहसीलदार की मौजूदगी में वृद्ध महिला को उसके ही घर में कैद रख कर उसकी जमीन पर दूसरे पक्ष को काबिज करा दिया गया था, और उसी दिन एसडीएम खजनी राजू कुमार का स्थानांतरण हो गया। महिला के परिजनों ने बताया कि यह सब एक साज़िश के तहत किया गया है।

अब दूसरे पक्ष के लोग उन्हें अपने ही नल पर भी नहीं जाने दे रहे हैं।

पीड़ित वृद्धा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उसके तीन बेटे बहुएं हैं बाहर (सूरत) में मेहनत मजदूरी करते हैं।

दो बेटियां हैं। भरा पूरा परिवार है। वर्षों पुरानी उनकी जमीन जबरन दूसरे को दे दी गई है। पहले उनके घर के सामने ही जमीन थी नगर पंचायत में रास्ते की चौड़ाई बढ़ी तो उसकी जमीन का एक हिस्सा सड़क के दूसरी ओर हो गया है, उसे दूसरे पक्ष को काबिज करा दिया गया अब मकान के सामने बस थोड़ी सी जगह बची हुई है।