बीजेपी की मैराथन बैठक में सभी 11 लोकसभा सीट जीतने बना मास्टर प्लान
रायपुर- छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कल राजधानी स्थित बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मंत्रीगण और लोकसभा प्रत्याशियों समेत विभिन्न समितियों की मैराथन बैठक हुई.
इस बैठक में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने लोकसभा क्लस्टर प्रभारी-सहप्रभारी, लोकसभा प्रभारी-सहप्रभारी, लोकसभा संयोजक-सहसंयोजक, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक-सहसंयोजक, लोकसभा विस्तारकों, लोकसभा प्रत्याशियों की बैठक लेकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसकर परिश्रम करने का आह्वान किया है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने भी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया.
प्रदेश सह प्रभारी नबीन ने इस दौरान कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी के चुनावी प्रबंधन में कोई कसर बाकी नहीं रखें और प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा का कमल खिलाने के लिए कृत-संकल्पित हों. इसके लिए योजनाएं बनाने के साथ-साथ उनके समयबद्ध क्रियान्वयन पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देना है. प्रबंधन समिति के 36 विभागों में आपसी समन्वय पर भी उन्होंने बल दिया.
पूरे देश में बीजेपी के पक्ष में सकारात्मक वातारण – नितिन नबीन
प्रदेश सह प्रभारी नबीन ने बैठक के बाद कहा कि हम लोगो को एक ही मंत्र मिला है. जनता के बीच रहना और जनता की सेवा करना है. हमारे देश के प्रधानमंत्री प्रधान सेवक बनकर जिस प्रकार से देश की सेवा की है. कही न कही वहीं कारण है कि आज देश में पहली बार दस साल सरकार रहने के बाद सरकार के पक्ष में पूरा माहौल नज़र आ रहा है. भाजपा ने समर्पण भाव से ग़रीब, महिला, किसान और युवाओं के प्रति चिंता की है. इसीलिए आज पूरे देश में बीजेपी का सकारात्मक वातारण दिख रहा है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा प्रत्याशियों को क्षेत्र से बुलाकर फीडबैक लिया गया है. एक-एक लोकसभा को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई है. हमारे मंडल, बूथ, लोकसभा कार्यालय सभी पूरी तरह से तैयार हो चुकें है. होली के पहले और उसके बाद तक पूरी रणनीति बना ली गई है. भाजपा 24 घंटे सातों दिन काम भी करती है और हर वक्त चुनाव के लिए तैयार भी रहती है. हम लोकतंत्र के महापर्व को मानते है. हमारा एक-एक कार्यकर्ता इस महापर्व से जुड़ा होता है. कांग्रेस अब किस मुँह से जनता के बीच जाएगी. इनके पास महादेव एप, शराब घोटाले, महिला उत्पीड़न जैसे कारनामे है. आज जनता के बीच इनके पास जाने के लिए कुछ भी नहीं है.
पवन साय ने कार्यकर्ताओं से किया आग्रह
प्रदेश संगठन महामंत्री और पवन साय ने इस दौरान आगामी 30 मार्च तक दीवार लेखन, प्रतिदिन 10 लाभार्थी परिवारों से और 200 लाभार्थियों से मुलाकात, हर घर में झंडा अभियान की विस्तार से चर्चा करते हुए इन कार्यक्रमों को पूर्ण करने का आग्रह किया. इसके अलावा उन्होंने विकसित भारत संकल्प सुझाव संग्रहण अभियान के तहत 15 मार्च तक प्रबुद्ध नागरिकों से सुझाव एकत्रित करने के बारे में भी बताया.
प्रदेश में भाजपा के पक्ष में जबर्दस्त सकारात्मक वातावरण – किरण सिंह देव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बैठक के दौरान कहा कि प्रदेश में भाजपा के पक्ष में जबर्दस्त सकारात्मक वातावरण है और इसलिए किसी भी प्रकार के अति आत्मविश्वास से बचते हुए कार्यकर्ता केंद्रीय और प्रदेश फाजपा नेतृत्व द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को समय पूरी गंभीरता के साथ पूर्ण करें. पार्टी के सभी नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर यह बड़ी जिम्मेदारी है कि प्रदेश की सभी 11 सीटों पर भाजपा को जिताकर प्रधानमंत्री मोदी को भेंट करें.
सभी 11 लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में डालनी है – अजय जम्वाल
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली कमियों को दूर करके अब लोकसभा चुनाव में सभी 11 लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में डालनी है. भाजपा की गठित सभी समितियों के सुझाव लेने और आने वाली दिक्कतों से पार पाने के उपाय बताने के साथ ही उन्होंने सभी समितियों के कार्यों और पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की.
कल भाजपा की मेराथन बैठकों के क्रम में सबसे पहले लोकसभा क्लस्टर प्रभारी-सहप्रभारी, लोकसभा प्रभारी-सहप्रभारी, लोकसभा संयोजक-सहसंयोजकों की बैठक हुई. इसके पश्चात नैरेटिव टीम और सबसे अंत में प्रदेश सरकार के मंत्रियों, लोकसभा प्रत्याशियों बैठक में भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी, लखन लाल देवांगन, लक्ष्मी राजवाड़े, श्याम बिहारी जायसवाल, रामविचार नेताम, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, रामजी भारती, भरतलाल वर्मा, जगदीश रामू रोहरा, सभी लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय, विजय बघेल, संतोष पांडेय, महेश कश्यप, भोजराज नाग, रूपकुमारी चौधरी, तोखन साहू, कमलेश जांगड़े, राधेश्याम राठिया, चिंतामणि महाराज, सहित भाजपा पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे एवं प्रबंधन समिति की बैठक हुई.
इन बैठकों में विधायक अमर अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, भूपेंद्र सिंह सवन्नी, सौरभ सिंह, सरला कोसरिया, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, भरतलाल वर्मा, जगदीश (रामू) रोहरा, रामजी भारती, विधायक पुरंदर मिश्रा, गुरु खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा, सच्चिदानंद उपासने, नीलकंठ टेकाम, जगन्नाथ पाणिग्राही, प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता, सह प्रभारी रजनीश शुक्ला, रसिक परमार, केदार नाथ गुप्ता, अमित चिमनानी, अनुराग अग्रवाल, छगन मूंदड़ा, डॉ. विजय शंकर मिश्रा, सुनील पिल्लई, मितुल कोठारी, सोमेश पांडेय, मोहन पवार, अंजय शुक्ला, संजू नारायण सिंह ठाकुर सहित चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे.
Mar 06 2024, 19:05