महाशिवरात्रि की शिवालयों में तैयारी
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर देवालयों में तैयारी तीव्र वेग से चल रही है। मंदिरों में साफ - सफाई संग रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। त्योहार को हर्षोल्लास से मानने में श्रद्धालु जी - जान से जुटे हैं। सोमवार को दिन भर सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में तैयारी चलता रहा।
प्रमुख शिव मंदि सेमराधनाथ, सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर,बाबा बड़े शिव धाम, तिलंगा तिलेश्वर नाथ मंदिर, उगापुर स्थित शिव मंदिर नागेश्वर मंदिर में शिवरात्रि पर्व की तैयारी चल रही है। बाबा बर्फानी ग्रुप द्वारा सिद्धपीठ हरिहरनाथ मंदिर में सजावट का काम चल रहा है।
हरिहरनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी आशीष मिश्रा ने बताया कि आठ मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर में चार बजे भोर से ही आस्थावानों की भीड़ उमड़ेगा शुरू हो जाएगा। देवाधिदेव महादेव के दर्शन को भक्तों की कतार राजा पार्क तक लग जाएगी। साथ ही भगवान शंकर का भव्य बारात भी जिले भर में निकाली जाएगी।
ज्ञानपुर में भी औघड़दानी का अलौकिक बारात निकाली जाएगी। कई स्थानों पर प्रसाद वितरण का भी आयोजन होगा। पार्वती पतए महादेव की बारात पुरानी बाजार से देर निकाली जाएगी।
Mar 05 2024, 16:55