मिशन 2024 : घोषणा पत्र के लिए भाजपा ने मांगा सुझाव, सभी विधानसभा में लगाई पेटियां, कांग्रेसियों के BJP में शामिल होने पर प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव
रायपुर- भाजपा के संयुक्त मोर्चा की बैठक आज प्रदेश कार्यालय में हुई, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा, आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से चर्चा की गई. बैठकों का क्रम निरंतर जारी है. आज पूरे छत्तीसगढ़ के 7 मोर्चा की संयुक्त बैठक हुई है. मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे. लोकसभा चुनाव में प्रत्येक कार्यकर्ता जिम्मेदारियां निभाएंगे.
किरण सिंहदेव ने कहा, 11 लोकसभा सीट में विजय सुनिश्चित करने की दृष्टि से काम कर रहे हैं. राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश से निचले स्तर तक गतिविधियों को संचालित करना है. पिछले एक महीने से कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है. बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता लोगों तक जा रहे हैं. मोदी की गारंटी पर काम लगातार हो रहा है. उन्होंने कहा, महतारी वंदन योजना को लेकर अभूतपूर्व उत्साह है. पिछले 5 साल में जो योजनाएं कांग्रेस ने ठप कर रखी थी. भाजपा सरकार में निर्धारित कार्य योजनाओं को लेकर जनसंपर्क अभियान पूर्ण हुआ है. 2047 तक कार्यशील योजनाओं से विकसित भारत बनाएंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने पर कहा, कांग्रेस अपने नेताओं के बीच विश्वास खोती जा रही है. कांग्रेस गठबंधन और ठग बंधन जैसे काम कर रही है. कई क्षेत्रीय संगठन के साथ लड़ने की बात कर रही है. कांग्रेस ने अपनी गतिविधियां समाप्त कर दी है. बीजेपी में सभी वर्गों का विश्वास है.
7 मार्च को होने वाले महतारी वंदन कार्यक्रम पर किरण सिंहदेव ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के साथ विचार विमर्श चल रहा है. प्रधानमंत्री वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे या फिर कोई बड़े नेता पहली किश्त जारी करेंगे. 8 मार्च को शिवरात्रि का बड़ा पर्व है और पूरे छत्तीसगढ़ में मनाया जाता है. क्या जनता से लिए हुए सुझाव को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा? इस सवाल पर किरण सिंहदेव ने कहा, पूरे देश से सुझाव शामिल होंगे. सभी 90 विधानसभा में पेटियां भेजी गई है. जनता के हित में संवाद निर्मित करने का काम बीजेपी करती है. मोदी जी की सोच है की जनता क्या चाहती है इसलिए सुझाव जनता से आमंत्रित किए गए हैं.
कांग्रेस से कई बड़े-बड़े चेहरे चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं, इस पर किरण सिंहदेव ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस के विषय पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. सभी बड़े चहरों को जनता ने अस्वीकार कर दिया है. कांग्रेस के काम करने का तरीका है. लोकसभा सीटों पर चुनौती वाले सवाल पर उन्होंने कहा, पिछले 5 वर्ष की कांग्रेस की सरकार को जनता ने देखा है. परखा है और समीक्षा भी की है. जनता के बीच से स्वीकारता कांग्रेस की खत्म हो चुकी है.
लोकसभा चुनाव से पहले भी क्या कई चेहरे भाजपा में शामिल होंगे, इस सवाल पर किरण सिंहदेव ने कहा, बीजेपी में सभी का स्वागत है. बड़ी संख्या में बीजेपी का विश्वास व्यक्त करते हुए दूसरे दलों से लोग शामिल हो रहे हैं.
Mar 04 2024, 19:57