बिहार के 4.90 लाख किसानों को मिलेगा मुफ्त बिजली कनेक्शन, नीतीश ने किया योजना का शुभारंभ,
बिहार: बिहार के 4.90 लाख किसानों को मुफ्त में शनिवार को मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना-2 के अंतर्गत 2086 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ किया. इसके अलावा उर्जा विभाग की 1818 करोड़ रूपये की लागत से चार ग्रिड उपकेंन्द्रो़ पटना के मीठापुर एवं दीघा, गया के भोरे और अररिया के पलासी उपकेन्द्र एवं 242 सर्किट किलोमीटर संचरण लाईन का भी लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक अणे मार्ग स्थित संकल्प से उर्जा, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य व लघु जल संसाधन विभाग की 12268.66 करोड़ की 5471 योजनाओं का उद्धाटन एवं शिलान्यास किया. इसके तहत उर्जा विभाग की 3904.33 करोड़ के चार ग्रिड का उद्धाटन एवं मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना-2 का कार्यारंभ किया गया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की 603.68 करोड़ की लागत से सुपौल में बनने वाले लोहिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ. ग्रामीण कार्य विभाग की 6559.17 करोड़ की 3957 पंथों एवं पुलों का शिलान्यास किया गया. जबकि, लघु जल संसाधन विभाग की 1201.48 करोड़ की योजनाओं का उद्धाटन एवं शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 2866 करोड़ की लागत से 2444 किलोमीटर लंबे 2384 पथों 5 एवं 148 मीटर लंबे 5 पुलों के अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत 992 करोड़ की लागत से1638 किलोमीटर लंबे 937 पथों का शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना में 1242 करोड़ की लागत से 1171 किलोमीटर लंबे 350 पथों के अलावा राज्य योजना अंतर्गत 1458 करोड़ की लागत से 81 पथों एवं 339 पुलों का भी शिलान्यास किया गया. इसमें पथों की लंबाई 61 किलोमीटर पुलो की लंबाई 13995 मीटर हैं. इन कार्यों के पूरा होने पर राज्य के किसी भी कोने से अधिकतम पांच घंटे की अवधि में राजधानी पटना पहुंचने का लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होगी.
सुपौल के पिपरा अंचल अंतर्गत लगभग 26 एकड़ में 603.68 करोड़ की लागत की लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. यहां प्रतिवर्ष 150 मेडिकल छात्र-छात्राओं का नामांकन हो सकेगा. यहां 630 बेड का अस्पताल भी होगा. यहां आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जायगी. इस परिसर में प्राचार्य, अधीक्षक, चिकित्सक, छात्र-छात्राओं एवं नर्सो तथा कर्मियों के लिए आवासीय भवन व धर्मशाला बनाएं जाएंगें.
विभाग की 479 करोड़ की लागत से 430 योजनाओं का लोकार्पण एवं 122 करोड़ की 671 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इनमें 20 चेकडैम, बीयर की 22, उद्धह सिंचाई की 22, तालाबों के जीर्णोद्धार की 153 एवं गारलैंड ट्रेंच की 2 योजनाओं का शिलान्यास किया गया.
इसी तरह जन-जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत बिहारशरीफ के नेपुरा वेरौटी में सोयवा नदी पर 9.12 करोड़ की लागत से वीयर, दरभंगा के केवटी में 3.53 करोड़ की लागत से असराहा वीयर-सह- स्लूईस गेट और जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड में 3.15 करोड़ की लागत से मोरहर नदी पर मंझोस वीयर का निर्माण एवं पईन का जीर्णोद्धार किया गया हैं. जबकि रोहतास के तिलैया में 4.56 करोड़ की लागत से हदहदवा गारलैंड ट्रेंच का निर्माण व भागलपुर जिले के सन्हौला में 5.44 करोड़ की लागत से नरगर पोखर का जीर्णोद्धार किया गया हैं. वहीं हर खेत सिंचाई का पानी निश्चय के तहत गया के डुमरिया में 15.47 करोड़ की लागत से राजनाथ ओगी के लोरिया में 11.66 करोड़ की लागत से रामरेखा नदी पर सहुआटांड वीयर निर्माण एवं पईन का जीर्णोद्धार उद्धह सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार शामिल हैं.
Mar 04 2024, 08:01