/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz तहसील समाधान दिवस में पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार, दर्जनों बार फरियाद के बाद भी नहीं हुआ समाधान Gorakhpur
तहसील समाधान दिवस में पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार, दर्जनों बार फरियाद के बाद भी नहीं हुआ समाधान

गोरखपुर- तहसील मुख्यालय में आयोजित मार्च महीने के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे जिले के मुख्य भू-राजस्व अधिकारी (सीआरओ) सुनील कुमार गौंड़ दिवस प्रभारी उप जिलाधिकारी शिवम सिंह के समक्ष कुल 54 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई।

खड़ौहां गांव के निवासी नरसिंह, दुर्गेश,लालचंद मौर्या,सुरेश आदि ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में बने 25 वर्ष पुराने खड़जा मार्ग को गांव के ही कुछ दबंग लोगों के द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया, रास्ते से छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। एसडीएम ने तहसीलदार को मामले में टीम भेज कर जांच और समाधान कराने का आदेश दिया। वहीं सर्बसीं गांव के निवासी स्वर्गीय मुन्नी लाल सिंह के पुत्र विजय बहादुर सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि माता पिता की मौत के बाद वरासत कराने के लिए तहसील के चक्कर लगा रहे हैं, और अब तक 12 बार फरियाद कर चुके हैं। गंभीर शिकायत सुनते ही न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता हैरत में पड़ गए। उन्होंने तत्काल राजस्व निरीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसी प्रकार सक्षम न्यायालय के स्पष्ट आदेश और मुख्यमंत्री जनता दरबार के निर्देश के बाद भी अपनी लगभग 12 डिसमिल जमीन पर कब्जा नहीं कर पा रहीं डंड़वां गांव की निवासी रीता देवी और शोभा ने बताया कि दर्जनों बार प्रार्थना पत्र देकर थक चुकी हैं। अधिकारी मौके पर जांच के लिए जाते हैं और बैरंग लौट कर वापस चले जाते हैं। जमीन की 13 बार पैमाईश होने के बाद भी उन्हें अपने हक हिस्से पर कब्जा दिलाने की कार्रवाई नहीं हो रही है। जमीन पर काबिज दबंग उन्हें जान माल की धमकी देते हुए कहते हैं कि जहां भी जाना हो जाओ कुछ नहीं होगा।

इस दौरान कुल 54 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, किंतु किसी भी मामले का मौके पर समाधान नहीं हो सका। मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट/तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता,नायब तहसीलदार राम सूरज प्रसाद, राकेश कुमार शुक्ला,हरीश यादव तथा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

अनुवांशिक विज्ञान तथा स्वच्छ ऊर्जा के लिए जागरुकता गोष्ठी

गोरखपुर- सहसीं गांव के सरकारी कंपोजिट स्कूल में आज अनुवांशिक विज्ञान स्वस्थ जीवन की सरल कुंजी तथा उर्जा साक्षरता विषय पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एनसीएसटीसी) और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सौजन्य से यूनिवर्सल कम्युनिकेशन मिडिया सेंटर द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सौर्य उर्जा के विशेषज्ञ डॉ.चंद्र प्रकाश दुबे ने बताया कि अपना देश स्वच्छ प्रदूषणरहित उर्जा के रूप में सौर्य उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने जा रहा है। वर्ष 2030 तक भारत दुनियां का सबसे बड़ा सौर्य उर्जा उत्पादक देश होगा। 

उन्होंने सौर्य उर्जा के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। वहीं गोरखपुर विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर रजनीश कुमार ने अनुवांशिकता के आधार पर पीढ़ी दर पीढ़ी प्रसारित होने वाले रोगों और चिकित्सा एवं शोध विज्ञान द्वारा उनका जड़ से खात्मा करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों और नवीनतम शोधों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को सजग और सचेत करते हुए बताया कि आधुनिक चिकित्सा की यह व्यवस्था आने वाले समय में स्वस्थ मानव जीवन का आधार बनेगी। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर प्रसाद राम त्रिपाठी ने तथा कुशल संचालन विद्यालय के सहायक अध्यापक शांति भूषण राम त्रिपाठी के द्वारा की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमनारायण त्रिपाठी और कार्यक्रम के संयोजक सत्येन्द्र त्रिपाठी ने अनुवांशिक विज्ञान तथा स्वच्छ ऊर्जा के महत्व को जानने के लिए आयोजित साक्षरता कार्यक्रम को रेखांकित करते हुए सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकाएं नीलम सिंह,श्वेता,रानी कुमारी,चेतना शाही सहित मनोरमा देवी,सरिता,माधुरी, प्रेमलता,राम अधार,सुरेश,प्रह्लाद, रमेश, अरविंद आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

सपा की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संपन्न, लोकसभा चुनाव की तैयारियां पर दिया गया जोर

गोरखपुर- जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अपने अपने विधानसभा की बूथ कमेटी सेक्टर प्रभारी तथा ज़ोन प्रभारी के सत्यापन की अन्तिम प्रगति रिपोर्ट पार्टी कार्यालय पर अतिशीघ्र जमा करा दें।

उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेतागण पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता साथियों अपने अपने बूथों पर पार्टी प्रत्याशीयों कों जीताने के लिए जी जान से जुट जाइए किसान, नौजवान सहित समाज का हर वर्ग भाजपा की कुनीतियों का शिकार है, दुःखी है वह इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएगा और इंडिया-पीडीए को विजयी बनाएगा। सभी समाजवादी साथियों लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लोकसभा 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की लोकसभा सदर की घोषित उम्मीदवार काजल निषाद व इन्डिया गठबन्धन के बांसगांव लोकसभा उम्मीदवार को जीतने में जुट जाइए।

इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सीबीआई, ईडी, भाजपा के गोरखधंधो की जांच क्यों नहीं करती है ? भाजपा के शासनकाल में विकास पूरी तरह अवरुद्ध है। बेरोजगारी ,महंगाई ,भ्रष्टाचार अपराध चरम पर है डबल इंजन के बाद भी भाजपा सिर्फ जुमले बाजी व झुठ बोलकर वोट लेना चाहते हैं जनता भाजपा की सच्चाई जान चुकी है। जनता समाजवादी पार्टी के साथ है।

चिश्तिया मस्जिद में बताया गया वुज़ू व नमाज़ पढ़ने का तरीका

गोरखपुर- चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में महाना दीनी महफ़िल हुई। जिसमें वुज़ू व नमाज़ पढ़ने का तरीका बताया गया। माह-ए-रमज़ान पर भी रोशनी डाली गई। मुख्य वक्ता मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि नमाज़ पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के आंखों की ठंडक है। नमाज़ मोमिन की मेराज है। नमाज़ दीन का स्तून (स्तम्भ) है। नमाज़ इंसान को हर बुराई से दूर रखती है। वक्त की पाबंदी व जमात के साथ नमाज़ अदा करें और अपने घर वालों से भी नमाज़ पढ़ने को कहें। हमें अपने अल्लाह से मुहब्बत है तो उसके कलाम से भी मुहब्बत होनी चाहिए। क़ुरआन खुद भी पढ़ें, दूसरों को भी पढ़ना सिखाएं। क़ुरआन का तर्जुमा, तफसीर भी जानें। क़ुरआन की शिक्षा से ज़िंदगी का हर हिस्सा रोशन करें। दूसरों के साथ अच्छा बर्ताव करें। 

मस्जिद के इमाम मौलाना महमूद रज़ा कादरी ने कहा कि नमाज़ जैसी अज़ीम नेमत को देखकर लोग कहने पर मजबूर हो गए कि दुनिया में सबसे बेहतरीन तरीका इस्लामी तरीका है। जब मस्जिद से अज़ान की सदा आती है तो मुसलमान मस्जिदों का रुख करते हैं। एक इमाम होता है उसके पीछे एक सफ (लाइन) में काला, गोरा, अमीर-गरीब, अफसर-मजदूर सब कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं। समाज में समानता व भाईचारा का इससे बेहतर उदाहरण रहती दुनिया तक पेश नहीं किया जा सकता है। नमाज़ कायम करें। आधुनिक शिक्षा हासिल कराने से पहले अपने बच्चों को क़ुरआन पढ़ना सिखाएं, दीन की जरूरी और अहम बातें सिखाएं, रहन-सहन के आदाब, बड़ों के साथ अदब व एहतराम का सुलूक, छोटों से प्यार से पेश आना, जरूरी तहजीब और तरबियत देना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि रमज़ान का महीना आने वाला है जो हर साल रहमतों, बरकतों, और मग़फिरत का न मिटने वाला खज़ाना लेकर हमारे बीच आता है। इस महीने का एक खास मकसद यह है कि हम परहेजगार बन जाएं। रमज़ान के रोज़े फ़र्ज़ है हर हाल में रखें। एक दूसरे की मदद करें। जरूरतमंदों की जरूरत पूरी करें। किसी को तकलीफ न दें। नेक बनें। अंत में दरूदो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई। महफ़िल में मुख्तार अहमद, सज्जाद कुरैशी, हाफिज सैफ अली, अख़्लाक कुरैशी, मुन्ना अली, शमशेर अली, समीर अली, हाफ़िज़ शारिक अली, हस्सान, अबान, अहान, मुनीर आदि मौजूद रहे।

खजनी एसडीएम का स्थानांतरण, नवागत उप जिलाधिकारी ने पदभार संभाला

गोरखपुर- केंद्रीय निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के नवीनतम निर्देशानुसार संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र के आलापुर विधानसभा क्षेत्र आंबेडकर नगर जिले के मूल निवासी रहे निवर्तमान उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार का तकनीकी कारणों से स्थानांतरित कर दिया गया। वहीं उनके स्थान पर नवागत युवा उप जिलाधिकारी शिवम सिंह ने खजनी तहसील मुख्यालय में पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया है। 

पूर्व में भी खजनी तहसील के उप जिलाधिकारी रहे युवा,उर्जावान एवं तेज तर्रार प्रशासनिक अधिकारी के रूप में शिवम सिंह क्षेत्र में लोकप्रिय एवं चर्चित रहे हैं। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने तहसील के अपने अधिनस्थ कर्मचारियों से औपचारिक मुलाकात की और क्षेत्रीय जनों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के निर्बाध क्रियान्वयन तथा पीड़ितों को त्वरित एवं निष्पक्ष न्याय का भरोसा दिलाया है।

वहीं एक कुशल कर्तव्य पारायण अधिकारी के रूप में खजनी के उप जिलाधिकारी पद पर शिवम सिंह के द्वारा पुनः एक बार कार्यभार संभाले जाने पर दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के गणमान्य जनों, ग्रामप्रधानों और अधिकारियों ने प्रसन्नता जताई है।

बस से उतारे जाने से नाराज यात्री ने शीशा तोड़ा,केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।जिले के राप्ती नगर डीपो से चल कर खजनी सिकरीगंज क्षेत्र से होकर प्रयागराज के लिए जा रही एक रोडवेज बस का शीशा एक यात्री ने ईंट मारकर तोड़ दिया। परिचालक श्याम सुंदर यादव की तहरीर पर सिकरीगंज थाने की पुलिस ने संतकबीर नगर जिले के धनघटा के बारीडीहा गांव के निवासी राहुल के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

परिचालक ने तहरीर में बताया है कि राप्तीनगर डिपो की बस लेकर वह प्रयागराज जा रहे थे। सिकरीगंज में आरोपित बस में चढ़ा। उसे आजमगढ़ जाना था। उससे टिकट के पैसे मांगे गए तो वह निर्धारित किराए से 50 रुपये कम देने लगा। पूरे रुपये मांगने पर विवाद करने लगा। उसे सिकरीगंज के भूमिधर तिराहे के पास बस से उतार दिया गया। जिससे नाराज होकर उसने ईंट मारकर बस के आगे का शीशा तोड़ दिया और भागने लगा। चालक पांचू प्रसाद और परिचालक ने दौड़ाकर आरोपित युवक को पकड़ लिया और सिकरीगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

सोशल मीडिया को चुनावी गतिविधियों के संचालन में बनाया भाजपा ने हथियार

खजनी गोरखपुर।मतदाताओं को साधने के लिए चुनाव में हर बूथ पर वाट्सएप ग्रुप बनाने का भाजपा का पुराना फार्मूला है। लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में पार्टी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है। भाजपा ने हर बूथ पर संगठनात्मक और प्रचारात्मक कार्यक्रमों के लिए दो ग्रुप बनाने की योजना बनाई है। संगठनात्मक ग्रुप में पार्टी के पदाधिकारी रहेंगे। जबकि प्रचारात्मक ग्रुप में बूथ क्षेत्र के योजना के लाभार्थियों और प्रतिष्ठित लोगों को भी शामिल किया जाएगा। योजना का क्रियान्वयन भी शुरू कर दिया गया है।

संगठनात्मक ग्रुप में बूथ अध्यक्ष समेत 11 सदस्यीय समिति,पन्ना प्रमुख,शक्ति केंद्र संयोजक,शक्ति केंद्र के आईटी संयोजक,मंडल अध्यक्ष और मंडल आईटी संयोजक शामिल होंगे। इसके अलावा बूथ क्षेत्र में रहने वाले राष्ट्रीय,प्रदेश,क्षेत्र और जिले के पदाधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। वहीं प्रचारात्मक ग्रुप में क्षेत्र के सभी मतदाताओं को सहेजने की तैयारी की जाएगी।

भाजपा की चुनावी रणनीति के अनुसार गोरखपुर क्षेत्र में कुल 49 हजार 594 वाट्सएप ग्रुप बनेंगे।भाजपा के गोरखपुर क्षेत्र के दायरे में आने वाले गोरखपुर,बस्ती और आजमगढ़ मंडल के 10प्रशासनिक या 12 संगठनात्मक जिलों में कुल 24 हजार 797 बूथ हैं। पूरे क्षेत्र में 49 हजार 594 वाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे।

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय के अनुसार इस बार के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरी सक्रियता के साथ चुनावी गतिविधियां संचालित करने के लिए पार्टी नेतृत्व ने हर बूथ पर दो वाट्सएप ग्रुप बनाने की सलाह दी है। पार्टी गतिविधियों के संचालन के लिए संगठनात्मक ग्रुप और मतदाताओं को साधने के लिए प्रचारात्मक ग्रुप बनाने की जिम्मेदारी आईटी के पदाधिकारियों को सौंप दी गई है। बहुत से बूथों पर इन ग्रुपों का संचालन शुरू भी हो गया है।

मकतब की छात्रा शिफा ने हाथ से बनाया रमज़ान कैलेंडर

गोरखपुर। आगामी 12 या 13 मार्च से रमज़ान का महीना शुरू हो रहा है। मुस्लिम घरों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रोज़ेदारों के लिए सहरी और इफ्तार का वक्त बहुत अहम होता है, उन्हीं वक्तों का लिहाज रखते हुए रोज़ेदार रोज़ा रखते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मकतब इस्लामियात चिंगी शहीद इमामबाड़ा तुर्कमानपुर की छात्रा शिफा खातून ने गोरखपुर शहर के लिए हाथ से रमज़ान कैलेंडर तैयार किया है।

शिफा ने बताया कि उलमा द्वारा तैयार की गई सही जंत्रियों की मदद से रमज़ान कैलेंडर बहुत ही सावधानी पूर्वक तैयार किया गया है। इसे बनाने में करीब दो दिन का समय लगा है। कैलेंडर बनाने में अलग-अलग स्केच पेन का इस्तेमाल किया गया है। मकतब के शिक्षकों ने छात्रा के प्रयास की सराहना की और दुआओं से नवाजा।

शिक्षक हाफ़िज़ सैफ अली ने कहा कि मकतब की होनहार छात्रा शिफ़ा खातून ने गोरखपुर के लिए सहर और इफ्तार का कैलेंडर तैयार किया है, इसके लिए वह बधाई की पात्र हैं। वह मकतब के साथ-साथ स्कूल में भी शिक्षा हासिल कर रही हैं और पढ़ने लिखने में बहुत दिलचस्पी रखती हैं। हम उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हैं।

वृद्ध महिला को किया घर में कैद, दूसरे कब्जा करा दी जमीन,खजनी पुलिस व तहसील प्रशासन का कारनामा

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत की निवासी स्वर्गीय रामधनी की वृद्धा पत्नी किसमती को अपने ही घर में कैद करके 28 फरवरी को तहसील से मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार,लेखपाल, कानूनगो और पुलिसकर्मियों ने 32 वर्ष पुरानी उसके कब्जे की जमीन पर दीवार चलवा कर प्रतिपक्षीयों रामदुआर व रामप्रताप को कब्जा करा दिया। महिला पुलिसकर्मियों के साथ अपने ही घर में कैद वृद्धा रोती बिलखती रही, किंतु उसकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी। पीड़िता ने उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार को घटना से अवगत कराया मामले में एसडीएम ने मामले में थानाध्यक्ष खजनी को पक्षों से बात करने और अवैध निर्माण अतिक्रमण रोकने तथा आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

जबकि उक्त मामला एसडीएम कोर्ट में 15 जून 1989 से विचाराधीन है, और आगामी 11 मार्च 2024 को पेशी की तारीख नियत की गई है। पीड़ित वृद्धा ने बताया कि उसके तीन बेटे और दो बेटियां बहुएं और पौत्र पौत्रियां हैं।बेटे बाहर सूरत में रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं। महिला ने बताया कि उसके श्वसुर उनवल राज घराने के मुलाजिम थे और लगभग 40 वर्ष पहले राजघराने से ही उन्हें यह जमीन मिली थी। बीच में रास्ता बना दिया गया और अब उनकी वर्षों पुरानी जमीन पर दीवार चलवा कर जबरन दूसरे को काबिज करा दिया गया है।

मामले में एसडीएम खजनी राजू कुमार ने बताया कि उन्होंने खजनी थानाध्यक्ष को स्पष्ट आदेश दिया है कि दोनों पक्षों से मिल कर अवैध कब्जा अतिक्रमण हटाएं और कार्रवाई की आख्या प्रस्तुत करें।बता दें कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग के द्वारा तकनीकी आधार पर एसडीएम का स्थानांतरण कर दिया गया है।

शोहदों ने किया छात्रा का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

खजनी गोरखपुर।‌तहसील क्षेत्र अंतर्गत बांसगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महाविद्यालय की छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो फेसबुक पेज पर वायरल कर दिया गया।

मनचले शोहदों द्वारा फेसबुक पर वीडियो वायरल करने की जानकारी मिलते ही सहमी छात्रा ने काॅलेज जाना छोड़ दिया है।

छात्रा की मां ने बांसगांव थाने में मनचलों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मामला बांसगांव थाना क्षेत्र के हरनहीं चौकी के एक गांव का है।

मनचले शोहदों के द्वारा वीडियो वायरल करने के बाद छात्रा ने काॅलेज जाना बंद कर दिया और सहमी सिमटी सी अपने घर में कैद होकर रह गई है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक पीजी कॉलेज में पढ़ती है छात्राएं। वहीं पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब पूरी सक्रियता से आरोपीत मनचलों की तलाश में जुट गई है।

घटना को लेकर छात्रा के गांव और काॅलेज में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मनचले शोहदों की इस हरकत से अपनी बेटियों को काॅलेज में पढ़ने के लिए भेजने वाले अभिभावकों में आक्रोश है। लोग पुलिस की कार्यशैली और महाविद्यालय तथा सोशल मीडिया में बदनाम करने की नीयत से वायरल किए गए आपत्तिजनक वीडियो को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं‌।