बस से उतारे जाने से नाराज यात्री ने शीशा तोड़ा,केस दर्ज
खजनी गोरखपुर।जिले के राप्ती नगर डीपो से चल कर खजनी सिकरीगंज क्षेत्र से होकर प्रयागराज के लिए जा रही एक रोडवेज बस का शीशा एक यात्री ने ईंट मारकर तोड़ दिया। परिचालक श्याम सुंदर यादव की तहरीर पर सिकरीगंज थाने की पुलिस ने संतकबीर नगर जिले के धनघटा के बारीडीहा गांव के निवासी राहुल के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
परिचालक ने तहरीर में बताया है कि राप्तीनगर डिपो की बस लेकर वह प्रयागराज जा रहे थे। सिकरीगंज में आरोपित बस में चढ़ा। उसे आजमगढ़ जाना था। उससे टिकट के पैसे मांगे गए तो वह निर्धारित किराए से 50 रुपये कम देने लगा। पूरे रुपये मांगने पर विवाद करने लगा। उसे सिकरीगंज के भूमिधर तिराहे के पास बस से उतार दिया गया। जिससे नाराज होकर उसने ईंट मारकर बस के आगे का शीशा तोड़ दिया और भागने लगा। चालक पांचू प्रसाद और परिचालक ने दौड़ाकर आरोपित युवक को पकड़ लिया और सिकरीगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया।













Mar 02 2024, 19:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
35.3k