मुस्लिम बस्ती में सर्च अभियान चलाया गया और ब्राउन शुगर के कारोबारियों को दी सख्त चेतावनी
सरायकेला : जिला के आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिसकी छापेमारी के लिए
सरायकेला एसडीपीओ ओर आदित्यपुर पुलिस गंभीरता दिखाते हुए ब्राउन शुगर के कारोबारी ओर खरीदारी करने वालो की धर पकड़ को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है इस दौरान आज भी आदित्यपुर थाना के पीछे मुस्लिम बस्ती में एसडीपीओ ओर आदित्यपुर थाना प्रभारी के साथ दल बल ने मुस्लिम बस्ती में सर्च अभियान चलाया ओर ब्राउन के कारोबारियों को सख्त चेतावनी दी पूछताछ किया वही जेल में बंद कारोबारियों के परिवार वालो को भी चेतावनी दी कहा बंद करे कारोबार वरना लोगो के साथ घरों को भी किया जाएगा ध्वस्त ..
आदित्यपुर थाना के पीछे मुस्लिम बस्ती में नशा खुरानी का खेल कोई नया नही यह खेल वर्षो से चलता आ रहा है हालकि खेल पुराना ही सही लेकिन पहले किसी ने जाना और नही भी जानते थे पर अब ऐसा नहीं पहले की अपेक्षा वर्ष 2014 से भारी मात्रा में लोगो ओर नई युवा पीढ़ी जो है ब्राउन शुगर की लते को लेकर इस मुस्लिम बस्ती में ब्राउन की खरीदारी के लिए आते है और बड़े आराम से खरीदारी कर चले जाते है लेकिन इस ब्राउन शुगर नशे के खेल को किसी भी पुलिस असफर ने खत्म नही करा सकी अफसर आए और साल 3 साल में तबादले हो कर चले गए लेकिन नशे का खेल निरंतर चलता रहा जबकि अब तो सरायकेला जिला और आदित्यपुर थाना राज्य के वर्तमान मुख्य मंत्री चम्पई सोरन का ग्रह जिला है और हमे भी फर्क है कि हमारे जिले के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन है लेकिन जब मुख्यमंत्री का गृह जिला ही नशे में चुर है तो प्रशासनिक आला अधिकारियों या अफसर क्या करे आज वर्तमान में आदित्यपुर थाना प्रभारी का भी तबादला हो चुका है और नए प्रभारी भी थाना का कमान संभाल चुके है परंतु इनका ओर इनके वरीय असफर का कहना है कि इस थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर का खेल खत्म कर दिया जाएगा या फिर जो भी कारोबारी या खरीदार है उन्हें इस जिले से तड़ीपार कर दिया जाएगा यह आदेश वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार है कि जो भी नई नश्ले नशा से खराब हो रही है या नए युवा पीढ़ी समाज बर्बाद हो रहा है उन्हें बर्बाद होने से बचना है इस कड़ी में लगतार यह गस्ती या छापामारी मुस्लिम बस्ती आदित्यपुर में चलता रहेगा जो कारोबारी अगर पकड़े गए तो उन्हें सलाखों के पीछे जाना होगा वही छापेमारी के दौरान कारोबारियों के घर पुलिस ने धाबा बोल चेतानवी भी दी।
Mar 01 2024, 10:14