अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत भारतीय रेलवे के 554 अमृत स्टेशनों एवं 1500 आरओबी/आरयूबी का प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल नई दिल्ली से पूर्वाह्न 12.45 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ’अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत भारतीय रेलवे के 554 अमृत स्टेशनों का शिलान्यास एवं 1500 आरओबी/आरयूबी का शिलान्यास एवं पुनर्विकसित गोमतीनगर रेलवे का लोकार्पण रिमोट बटन दबाकर किया। जिसके तहत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के 13 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास यथा आनन्दनगर जं, बलरामपुर, बढ़नी, डालीगंज जं, गोण्डा जं, खलीलाबाद, लखीमपुर, लखनऊ सिटी, मैलानी जं0, रामघाट हाल्ट, सिद्धार्थनगर, स्वामी नारायण छपिया, तुलसीपुर तथा पुनर्विकसित गोमतीनगर स्टेशन एवं मण्डल के 21 अण्डरपासों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि, नए भारत की नई कार्य संस्कृति का प्रतीक है। आज भारत जो करता है, अभूतपूर्व स्पीड से करता है। आज भारत जो करता है, अभूतपूर्व स्केल से करता है। आज के भारत ने छोटे-छोटे सपने देखना छोड़ दिया है। हम बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देते हैं। यही संकल्प इस विकसित भारत-विकसित रेलवे कार्यक्रम में दिख रहा है। मैं इस कार्यक्रम में देशभर से जुड़े सभी साथियों का अभिनंदन करता हूं। हमारे साथ 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों और डेढ़ हजार से ज्यादा दूसरी जगहों से लाखों लोग जुड़े हैं। अलग-अलग राज्यों के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री गण, केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्री गण, सांसदगण-विधायकगण और स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक, वरिष्ठ महानुभाव, भारत के महत्वपूर्ण लोग, अपनी जवानी खपाने वाले हमारे स्वतंत्र सेनानी फ्रीडम फाइटर और हमारी भावी पीढ़ी, युवा साथी भी आज हमारे साथ हैं। आप सभी की उपस्थिति में आज एक साथ रेलवे से जुड़ी 2000 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। आज के कार्यक्रम के दौरान 27 राज्यों के, करीब 300 से अधिक जिलों में, साढ़े 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास हुआ है। आज यूपी के जिस गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण हुआ है, वो वाकई कमाल का दिखता है। इसके अलावा आज, 1500 से ज्यादा रोड, ओवरब्रिज, अंडरपास इसकी परियोजनाएं भी इसमें शामिल हैं। 40 हज़ार करोड़ रुपए की ये परियोजनाएं, एक साथ जमीन पर उतर रही हैं। कुछ महीने पहले ही हमने अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की थी। तब भी 500 से अधिक स्टेशनों के आधुनिकीकरण पर काम शुरु हुआ था। अब ये कार्यक्रम इसे और आगे बढ़ा रहा है। यह दिखाता है कि भारत की प्रगति की रेल किस गति से आगे बढ़ रही है। मैं देश के विभिन्न राज्यों को, वहां के सभी मेरे नागरिक भाई बहनों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूॅं। इसी परिप्रेक्ष्य में लखनऊ परिक्षेत्र के गोमतीनगर, डालीगज जं0, एवं लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, माननीय सांसद (राज्य सभा) बृज लाल, विधान सभा सदस्य योगेश शुक्ला, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, सदस्य विधान परिषद पवन कुमार सिंह, सदस्य विधान परिषद दारा सिंह चौहान महापौर सुषमा खर्कवाल आदि अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं डालीगज जं0 स्टेशन पर सदस्य विधान परिषद बुक्कल नवाब, आनन्दनगर रेलवे स्टेशन पर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, बढ़नी रेलवे स्टेशन पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, बलरामपुर रेलवे स्टेशन सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा, खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर सांसद संतकबीर नगर प्रवीण कुमार निषाद, गोण्डा रेलवे स्टेशन पर सांसद कीर्तिवर्धन सिंह तथा मैलानी, तुलसीपुर, स्वामी नारायण छपिया, रामघाट हाल्ट, तुलसीपुर, लखीमपुर तथा सिद्धार्थनगर स्टेशनों व मण्डल के 21 आरयूबी/एलएचएस पर अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से माननीय केन्द्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस अवसर पर कार्यक्रम से जुडे सभी लोगो का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर पुनर्विकसित गोमती नगर रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारतीय रेल के 554 स्टेशनों के शिलान्यास और 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का लोकार्पण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि एयरपोर्ट की तर्ज पर गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को बनाने के पीछे काफी मेहनत की गई है। श्री सिंह ने गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों, इंजीनियरों एवं कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने मजदूरों को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके खून पसीने की मेहनत से ही गोमती नगर रेलवे स्टेशन का निर्माण संपन्न हुआ है। गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने का सपना आज साकार हो गया है। इस अवसर पर भारतीय रेलवे में हो रहे विकास के कार्यो एवं अमृत भारत स्टेशन योजना से संबंधित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रेल विकास विषय पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के आरम्भ में उपाध्यक्ष/आर.एल.डी.ए. वेद प्रकाश डुडेजा ने स्वागत सम्बोधन किया तथा कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापित मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने किया।
Feb 28 2024, 19:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k