/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz खजनी को मिली दो और रोडवेज बसों की सौगात Gorakhpur
खजनी को मिली दो और रोडवेज बसों की सौगात

खजनी गोरखपुर।प्रदेश शासन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) के द्वारा खजनी क्षेत्र के यात्रियों के लिए दो और रोडवेज बसों की सौगात मिली है। ऐ दोनों बसें प्रतिदिन गोरखपुर राप्ती नगर डीपो से खजनी सिकरीगंज गोला बड़हलगंज से दोहरीघाट तथा गोरखपुर राप्ती नगर डीपो से चलकर खजनी माल्हनपार गोला बड़हलगंज से दोहरीघाट तक जाएंगी। दोनों बसें उपरोक्त दोनों रूटों पर प्रतिदिन फेरे लगाएंगी।

इन बसों के नियमित संचालन से इस मार्ग से दोहरीघाट गोला सिकरीगंज और गोरखपुर जिले तक आने जाने वाले यात्रियों को दो नई सरकारी बसों के नियमित संचालन की सौगात मिली है। जिससे क्षेत्र के यात्रियों का इन मार्गों पर आवागमन सुलभ हो सकेगा।

उक्त जानकारी देते हुए राप्ती नगर डीपो के एआरएम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों को बेहतर और सुगम यात्रा की सुविधाएं उपलब्ध कराना ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का लक्ष्य है। क्षेत्र की जरूरतों और यात्रियों की मांग के अनुरूप बसों का संचालन किया जाता है। खजनी मार्ग से बसों का संचालन आवश्यक था, अतः इस मार्ग पर अब कुल 8 नई बसों को चलाया जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले भी खजनी मार्ग से प्रयागराज और वाराणसी तक आने जाने वाली कुल 6 बसों की सौगात मिली है, और इन बसों का निर्धारित मार्ग पर नियमित संचालन हो रहा है। यूपी रोडवेज द्वारा खजनी मार्ग से होकर अब तक कुल 8 नई बसों का नियमित संचालन शुरू कर दिया गया है। खजनी मार्ग से सरकारी बसों का संचालन शुरू होने पर तथा बसों की संख्या बढ़ाए जाने पर क्षेत्र के भाजपा नेता धरणीधर राम त्रिपाठी,आदर्श राम त्रिपाठी,राम अशीष बेलदार,श्रवण शेखर राम त्रिपाठी,सोनू मोदनवाल, सार्थक मोदनवाल, विष्णु मद्धेशिया आदि दर्जनों लोगों ने हर्ष जताया है।

कूंड़ा भरत गांव में आमी नदी के कन्हई पर पीपे के पुल का निर्माण

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा कूड़ाभरत के समीप आमी नदी के कन्हई घाट पर पीपे के पुल का निर्माण शुरू हो गया है। ग्राम प्रधान रमेश पासवान और ग्राम वासियों ने बताया कि पहले गांव के मल्लाह रामजतन निषाद के द्वारा पूजन कराने के बाद नदी में पीपा पड़ेगा।

गांव के बृज भूषण मिश्र ने पूजन संपन्न कराने के बाद प्रसाद वितरित किया। जिसके बाद ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया। बता दें कि अभी नदी के बीच में लगभग छह से सात पीपा डाला जाएगा,जिससे नदी में पानी बढ़ने पर भी आवागमन प्रभावित न हो।

पीपा पुल का निर्माण होने पर आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोगों ने हर्ष जताया, पुल बनने के बाद इन गांवों की जिला मुख्यालय से दूरी भी कम हो जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि इन गांवों के ज्यादातर किसानों के खेत आमी नदी के दूसरे छोर पर हैं, और फसल‌ तैयार हो जाने पर लोगों को नाव से उस पार जाना पड़ता है।

पीपा पुल के उद्घाटन के अवसर पर प्रेम शंकर त्रिपाठी,देवानंद पासवान (कोटेदार), धर्मेंद्र यादव, पीयूष त्रिपाठी,अंबरीश त्रिपाठी, अरविंद यादव,मेंहदी,तेज प्रतप त्रिपाठी,आशुतोष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

*अंत्येष्टि स्थल व सामुदायिक शौचालय के पैसे का हुआ बंदरबांट, यहां मानकों की भी उड़ाई गई धज्जियां*

गोरखपुर। खजनी तहसील क्षेत्र में बेलघाट ब्लॉक के जिगिनियां भियांव उर्फ शाहपुर गांव में पूर्व प्रधान और तत्कालीन सचिव की मिलीभगत से अंत्येष्टि स्थल और सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए आए सरकारी धन का जमकर दुरूपयोग हुआ और बंदरबांट के चक्कर में निमार्ण कार्यों में मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए खूब मनमानी की गई। निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया गया,कार्य भी आधे अधूरे हाल में छोड़ दिए गए।

अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पूर्व प्रधान और तत्कालीन सचिव ने अभिलेखों का ब्यौरा भी खंड विकास कार्यालय में नहीं दिया। वर्तमान प्रधान के द्वारा जब जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की गई। और जब जांच हुई तो बड़े पैमाने पर हुए इस भ्रष्टाचार की पोल खुल गई। ग्राम पंचायत में समुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए जो रुपया आया उसकी भी निकासी कर ली गई।

ग्रामप्रधान की शिकायत पर डीएम ने सीडीओ को पूर्व प्रधान और तत्कालीन सचिव को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगने और एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।

ग्राम पंचायत अधिकारी लोकनाथ को विकास खंड बेलघाट में तैनाती के दौरान ग्राम जिगिनियां भियांव ऊर्फ शाहपुर में अंत्येष्टि स्थल और सामुदायिक शौचालय में पूर्व प्रधान के साथ सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत मिली।

जिसके बाद बीडीओ ने तीन सदस्यों की कमेटी गठित कर जांच कराई। जांच रिपोर्ट के मुताबिक रिकार्ड अपूर्ण होने से जांच पूरी नहीं हो सकी। प्रथम दृष्ट्या कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं मिली। 22 मार्च 2023 को बीडीओ ने अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा लेकिन उसे नहीं दिया गया।

मामले में एडीओ पंचायत द्वारा भी बड़े पैमाने पर धन के दुरुपयोग की शिकायत की गयी थी। लेकिन रिकार्ड न होने से जांच नहीं हो सकी। अपने पूर्व सचिव को चार्ज न देना धन के अपवंचन की श्रेणी में आता है। इसके फलस्वरूप बीडीओ द्वारा भी एडीओ पंचायत को सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने को लिखा गया है।

वहीं डीपीआरओ आशुतोष कुमार ने सचिव को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है कि क्यों न उनके विरुद्ध विभागीय और प्राथमिकी की कार्रवाई शुरू की जाए।

आजादी के 76 वर्ष बाद भी गांव को रास्ते की तलाश

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के बांसगांव ब्लॉक के परसौनी ग्रामसभा के कलवारी गांव के निवासी 50 घरों के लोगों को देश की आजादी के 76 वर्ष बाद भी अपने घरों तक आने जाने के लिए राह मयस्सर नहीं हो पाई है।

देश प्रदेश में हो रहे चौतरफा विकास की खबरें गांव के इन सभी 50 घरों के निवासियों को मुंह चिढ़ाती हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि जब हमें अपने घरों तक आने जाने के लिए कोई रास्ता ही नहीं है तो दुनियां भर की सड़कों और लंबे चौड़े रास्तों के बनने का क्या लाभ है।

बरसात के दिनों में अपने घरों तक पहुंचने के लिए नारकीय यातनाएं झेलने वाले ग्रामवासियों ने बताया कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद राम मंदिर तो बन गया। लेकिन हमें अपनी जन्मभूमि तक पहुंचने की राह नहीं मिल पाई है।

गांव के निवासी द्वारिका नाथ शर्मा, महेंद्र शर्मा,फूल चंद शर्मा,विजय शर्मा,बाबू लाल यादव,स्वामी यादव, महेंद्र यादव,राजेश्वर शर्मा, गोपीनाथ शर्मा,राधेश्याम शर्मा, राजेंद्र शर्मा, महगू यादव,देवदत्त शर्मा सहित लगभग 50 लोगों के घर तक आने जाने का रास्ता नहीं है।

गांव के मंदिर तक जाने का रास्ता भी नहीं है। इन लोगों का अपने घरों तक पैदल पहुंचना भी दुश्वार है बरसात के समय में आने-जाने की स्थिति और भी बदतर हो जाती है।

बताया गया कि परसौनी ग्रामसभा के कलवारी गांव में मनरेगा द्वारा प्रधान कोटे से वर्ष 2012 के पहले रोड पर मिट्टी डालकर निर्माण हो चुका था। किंतु गांव के कुछ दबंगों लोगों के द्वारा उस चकरोड को काटकर फिर से अपने खेतों में मिला लिया गया। जिसकी शिकायत वर्तमान प्रधान रामवती के द्वारा जिला अधिकारी से की गई थी। उसके बाद गांव के द्वारकानाथ शर्मा के द्वारा दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर के साथ जिलाधिकारी,उप जिलाधिकारी,मंडलायुक्त,मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर आॅनलाइन शिकायत की गई।

किन्तु हर बार उसका कागजी समाधान कर दिया गया और उसका कुछ परिणाम नहीं निकला। चकरोड से मुख्य संपर्क मार्ग तक पहुंचने के लिए सिर्फ 50 मीटर सड़क बनानी है। लेकिन आजादी के बाद से अब तक रोड न बन पाने से लोग आवागमन के लिए नरकीय यातनाएं झेलने को विवश हैं।

बता दें कि परसौनी ग्रामसभा विकास खंड बांसगांव तथा खजनी तहसील क्षेत्र का हिस्सा है। जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन के द्वारा कभी लोगों की इस मौलिक समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया। हताश, निराश हो चुके ग्रामवासियों ने बताया कि प्रशासन चाहे तो सहमति से रास्ते का निर्माण किया जा सकता है, लेकिन उपेक्षा के कारण कभी गंभीरता पूर्वक हमारी इस समस्या पर विचार ही नहीं किया गया।

अधिकारी सिर्फ कागजी खानापूर्ति और विवाद का हवाला देकर मामले में टालमटोल करते रहे हैं।76 वर्ष बाद भी दुर्भाग्य है कि हमारे घरों तक चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाते हैं।

इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार ने कहा कि रास्ते का मामला गंभीर है, हम स्वयं गांव में जा कर या टीम भेज कर जांच करेंगे। समस्या का समाधान कराया जाएगा।

समय से पहचान होने पर जल्दी ठीक हो जाते हैं एचआईवी ग्रसित टीबी मरीज

गोरखपुर।एचआईवी से ग्रसित टीबी मरीजों के ठीक होने में समय लगता है और उन्हें जटिलताएं भी कहीं ज्यादा होती हैं, लेकिन समय से इस सहरूग्णता की पहचान हो जाए तो ऐसे टीबी मरीज भी जल्दी ठीक हो सकते हैं । बीते पांच वर्षों में स्वास्थ्य विभाग ने एचआईवी ग्रसित ऐसे 480 टीबी मरीजों की पहचान कर उन्हें इलाज की सुविधा से जोड़ा है ।

जिले में इस समय एचआईवी ग्रसित 55 टीबी मरीजों का इलाज जारी है । टीबी की पहचान होने पर प्रत्येक मरीज की एचआईवी जांच और एचआईवी के साथ टीबी का लक्षण दिखने पर मरीज की टीबी जांच अनिवार्य है ।

पिपराईच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एचआईवी कांउसर मनीषा से परामर्श ले रहे 35 वर्षीय एचआईवी मरीज हितेश (काल्पनिक नाम) मुंबई में पेंटिंग का काम करते थे । कोविड के समय वह गोरखपुर लौट आए।

फरवरी 2023 में तीन हफ्ते के बुखार, कमजोरी और शरीर में फफोले आदि की दिक्कत हुई तो पिपराईच सीएचसी पर चिकित्सक ने उनकी एचआईवी जांच कराई। उनमें एचआईवी संक्रमण से होने वाली बीमारी एड्स की पुष्टि हुई। उनकी दवा बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एआरटी सेंटर से शुरू की गयी ।

दवा चलने के बावजूद मार्च 2023 में उन्हें बुखार की दिक्कत बनी रही और खांसी भी आने लगी । मेडिकल कॉलेज में ही उनकी टीबी जांच भी कराई गई तो उनके भीतर फेफड़े के टीबी की पुष्टि हुई । वह बताते हैं कि एचआईवी की दवा तो बीआरडी मेडिकल कॉलेज से चलती रही लेकिन टीबी की एक माह की दवा देकर आगे की दवा के लिए उन्हें पिपराईच सीएचसी रेफर कर दिया गया । उन्हें हर महीने टीबी की दवा सीएचसी से ही मिलती रही ।

एचआईवी काउंसलर मनीषा टीबी के इलाज के दरम्यान उनके गांव का विजिट कर पूरी गोपनीयता के साथ उन्हें परामर्श देती रहीं ।

हितेश बताते हैं कि जब उनकी पत्नी को पता चला कि उन्हें एचआईवी और टीबी दोनों है तो वह उनकी इकलौती बेटी के साथ मायके चली गयी। ससुराल वालों ने पत्नी को वापस भेजने से मना कर दिया। जांच में पत्नी और बच्ची टीबी एवं एचआईवी निगेटिव थे।

परिवार दूर हो जाने पर वह जिंदगी से इतना निराश हो गये कि कई बार आत्महत्या का ख्याल मन में आया, लेकिन काउंसलर ने उन्हें समझाया की टीबी छह माह में ही ठीक हो जाएगी । एचआईवी की दवा लगातार लेते रहेंगे और जीवनचर्या सही रखेंगे तो वह लम्बे समय तक जी सकते हैं ।

निक्षय पोषण योजना के तहत उन्हें 500 रुपये प्रति माह के हिसाब से 3000 रुपये उनके खाते में भी आए जो उनके पौष्टिक खानपान में सहारा बने। वह किसी प्रकार नशा आदि नहीं करते हैं जिसकी वजह से उन्हें ठीक होने में और आसानी हुई । टीबी की दवा अब बंद हो चुकी है और एचआईवी के लिए एक गोली रोज खाते हैं।

दोनों का इलाज साथ साथ जरूरी

जिला क्षय और एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ गणेश यादव का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक टीबी मरीज की एचआईवी जांच करवाता है। एचआईवी की पुष्टि होने पर टीबी और एचआईवी की दवा साथ साथ चलती है । ऐसा करने से टीबी मरीज जल्दी ठीक हो जाता है और उसका जटिलताओं से भी बचाव होता है ।

निजी अस्पतालों में इलाज करवाने वाले टीबी मरीजों को भी चिकित्सक की सहमति से इस जांच की सुविधा सरकारी अस्पतालों में दी जा रही है । एचआईवी ग्रसित टीबी मरीजों के जीवनसाथी की भी जांच कराई जाती है ।

टीबी के लक्षण

• दो सप्ताह से अधिक की खांसी

• पसीने के साथ बुखार

• अत्यधिक कमजोरी

• भूख न लगना

• बलगम में खून आना

• सीने में दर्द

एचआईवी के लक्षण

• वजन का कम होना

• एक महीने से अधिक बुखार आना

• एक महीने से अधिक का दस्त

एड्स के लक्षण

• लगातार खांसी

• चर्म रोग

• मुंह एवं गले में छाले होना

• लसिका ग्रंथियों में सूजन एवं गिल्टी

• याददाश्त खोना

• मानसिक क्षमता कम होना

• शारीरिक शक्ति का कम होना

खजनी में पुर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की बैठक हुई

खजनी गोरखपुर।कस्बे में रामपुर पांडेय मार्ग पर स्थित आशुतोष पैलेस में पुर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई। पीपीए के खजनी तहसील अध्यक्ष हिमांशु शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन चंद्र कुमार सिंह सोनू ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकार जे.पी.कुशवाहा ने कहा कि खबरों के संकलन के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार साथियों को कई प्रकार की विषम परिस्थितियों और सामाजिक विरोध का सामना करना पड़ता है। किंतु कलम के सिपाही पत्रकार साथी निष्पक्षता के साथ सच को समाज के सामने रखते हैं। अन्याय अत्याचार हर दौर में होते हैं और पीड़ितों को न्याय दिलाने और उनके साथ खड़े रहने वालों में हमेशा एक न्याय प्रिय पत्रकार ही होता है।

बैठक को कौशल सिंह, मुहम्मद हनीफ, कुमारी अंजली शुक्ला सहित अन्य ने भी संबोधित किया।

बैठक के दौरान पत्रकारिता और पत्रकारों के हित से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें उपस्थित पत्रकारों के सुझाव लिए गए। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में हिमांशु शुक्ला ने सभी पत्रकार साथियों को एक दूसरे का सहयोग करने संगठित रहने और पत्रकारों के हित से जुड़े सभी मुद्दों पर आपसी विद्वेष भूल कर साथ रहने की सलाह दी। आभार ज्ञापन के साथ बैठक का समापन किया गया।

मियां साहब ने अपने बुजुर्गों की मजार पर पढ़ा फातिहा

गोरखपुर। शब ए बरात के मौके पर इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन अदनान फारूक अली शाह उर्फ मियां साहब ने इमामबाड़ा स्टेट पहुंचकर अपने बुजुर्गों की मजार पर फातिहा पढ़ा,उसके बाद बाबा रौशन अली शाह के मजार पर फातिहा पढ़कर मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआ की।

इस मौके पर इमामबाड़ा स्टेट और आसपास की साफ सफाई व्यवस्था को देखकर मियां साहब ने खुशी जाहिर किया कहा कि माया बाजार वार्ड के पार्षद समद गुफरान ने पूरे वार्ड में बेहतर साफ सफाई के साथ लाइट का भी इंतजाम किया है इसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं। इस अवसर पर इमामबाड़ा मुतवालियां कमेटी के जिला अध्यक्ष इरशाद अहमद ने कहा कि शब ए बरात के मौके पर हम अपने बुजुर्गों की मजार पर जाकर फातिहा पढ़ते हैं।

उन्हें याद करते हैं और अल्लाह से उनकी मगफिरत की दुआ करते हैं। आज कमेटी के लोगों के साथ इमामबाड़ा स्टेट में पहुंचकर मियां साहब के साथ फतिया पढ़ा गया वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था को देखकर मैं यही कहूंगा कि ऐसी साफ सफाई किसी और वार्ड में देखने को नहीं मिली जो वार्ड नंबर 62 माया बाजार में मिला।

पार्षद समद गुफरान ने कहा कि सभी त्योहारो पर साफ सफाई कराया जाता है ऐसी ही सफाई हमेशा रहे इसके लिए आम जनमानस से अपील है कि नगर निगम के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ी में ही कूड़े को फेके । कूड़ा इधर-उधर फेंक कर गंदगी ना फैलाएं।

शिव राष्ट्र सेना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मांग, कहा संगठन को दे दायित्व

गोरखपुर। शिव राष्ट्र सेना महानगर गोरखपुर की बैठक केंद्र कार्यालय गोरखपुर में हुई जिसमें संगठन प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेंद्र जायसवाल का स्वागत किया गया और गुरु गोरखनाथ जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई और प्रदेश संगठन मंत्री के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं के अंदर नई ऊर्जा का संचार किया गया।

और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से संगठन को दायित्व देने की सभी कार्यकर्ताओं ने मांग की है क्योंकि विगत कई वर्षों से संगठन ने सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के लिए ही कार्य किया है और विगत वर्षों में भारतीय जनता पार्टी में कई विरोधी आए भारतीय जनता पार्टी पर आप आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आए और एक बड़ा पद प्रकार भारतीय जनता पार्टी से ही दगा कर रहे हैं।

लेकिन शिव राष्ट्र सेना उत्तर प्रदेश के अधिकतम जिलों में भारतीय जनता पार्टी को ही लगातार समर्थन देते हुए आ रही है और उत्तर प्रदेश के याजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए ही कार्य कर रही है ऐसे में संगठन के सभी पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री से या मांग की है कि संगठन को भी एक दायित्व दिया जाए तो दबे कुचले लोगों को असहाय लोगों को उनकी मदद करके और पार्टी में ज्यादा से ज्यादा लोगो को पार्टी से जोड़ कर हर क्षेत्र में हर कोना में पार्टी का नाम करे।

शिव राष्ट्र सेना प्रमुख रितेश आल्हा ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से यह अपील की है कि वह हर घर शिव राष्ट्र सेना के अभियान को धरातल पर उतर कर शिव राष्ट्र सेना का पंचम लहराने का कार्य करें।

उपस्थित महानगर अध्यक्ष विमलेश शुक्ला , गोरखपुर जिला उपाध्यक्ष अनिल पासवान गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा उपाध्यक्ष दीपक गौड़ राजन पासवान जितेंद्र पासवान उपाध्यक्ष सौरव वर्मा कृष्णा तिवारी अमर पासवान महासचिव राज्य जायसवाल अमन शर्मा प्रिंसेस का अर्जुन वर्मा अनिकेत निषाद आकाश निषाद सत्यम सुधीर पांडे सुधीर दीपक अनिल रवि रोहित आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बेबी शो एवं बेबी स्वस्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

गोरखपुर। स्टार हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड एवं सफल टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर द्वारा एक बेबी शो एवं बेबी स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया गया I

जिसमें गेम शो, फैंसी ड्रेस कम्पटीशन इत्यादि कार्यक्रम रखे गए। इस क्रायक्रम में लगभग 100 से ऊपर बच्चों ने हिस्सा लिया I बच्चे तीन ग्रुप में बांटे गए थे 0 से 2 साल, 3 से 5 साल एवं 6 से 8 साल I

स्वास्थ शिविर में बच्चों चेकअप करते बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशि मोहन सिन्हा ने बताया कि 0 - 5 साल के बच्चों में पोषण का बहुत महत्त्व है और बच्चों को माँ के दूध के साथ दाल चावल, दलिया, सब्जी इत्यादि भी खिलाना चाहिए I माताओं को बच्चे का टीकाकरण पूरा करने क लिए प्रेरित किया गया I

कार्यक्रम का संचालन अंजला करीम एवं सुप्रिया सिंह ने किया

कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए डॉ सुरहिता करीम ने कहा कि स्टार हॉस्पिटल एवं सफल टेस्ट ट्यूब बेबी सेण्टर का सौभाग्य है कि हमारे यहाँ पैदा हुए बचे आज कई जगह अपना नाम रौशन कर रहे है एवं कुछ हमारे प्रांगण में मिलने आएं है I

कार्यक्रम में जज के रूप में डॉ शशि मोहन सिन्हा, डॉ तुषार सिन्हा, डॉ शाहनवाज , अनुपम श्रीवास्तव, सोनिका नंदवानी, डॉ खुतएजा बानो मौजूद रहे I

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रहे डॉ विजाहत करीम, शफ़ात करीम, डॉ आफरीन , डॉ सुगंध, डॉ सरिता, डॉ शीबा , श्रीमती शबनम श्रीवास्तव, डॉ चित्रांशा सिन्हा, श्रीमती मंजुला सिन्हा उपस्थित रहे I

दबंगों ने की महिला व बेटियों की पिटाई,गला दबाने का वीडियो वायरल

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी के चरलहां गांव की निवासी महिला किरन और उसकी बड़ी बेटी ममता को गांव के दबंगों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया। महिला के बेटे,बेटियों ने घटना का वीडियो बना लिया।

जानकारी मिलते ही बांसगांव थाने के कोतवाल अरविंद सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिला और उसकी बेटियों को थाने ले गए और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक राकेश बेलदार का परिवार वर्षों से चरलहां गांव में मकान बना कर रहता है।

परिवार में किरन अपनी तीन बेटियों और दो बेटों के साथ रहती हैं,जब कि राकेश बाहर रह कर कमाते हैं। बीती शाम दबंगों ने उनकी बड़ी बेटी ममता और पत्नी किरन पर हमला कर दिया और गला दबा कर जान से मारने का प्रयास किया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

बताया गया कि वर्षों पहले जमीन खरीद कर राकेश ने अपना घर बना लिया है। जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई है और दबंग उस जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं। बीते दिनों महिला का छप्पर भी जला दिया गया था।

इतना ही नहीं महिला और उसकी बेटियों पर नाजायज धंधे में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए उन्हें मारपीट कर भगाने की कोशिश की जा रही है।

बांसगांव पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।