सरायकेला :रेलवे फाटक जे.सी.52 के समीप जामडीह और बकारकुड़ी में 13 करोड़ 82 , लाख की लागत रखा गया अंडरपास का आधारशिला
सरायकेला :- आज पीएम मोदी ने किया अमृत भारत योजना का क लोकार्पण ,इसके तहत झारखंड के जामडीह- बकरकुड़ी के समीप 13करोड़ 82 , लाख की लागत से बनेगा अंडरपास
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे भारत मे 554 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत और 1500 विभिन्न परियोजनाओ का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया ।
इस अवसर पर आद्रा मंडल में 6 स्टेशन और 50 अन्य स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल के अधीन पुरूलिया चांडिल के बीच जामडीह रेलवे फाटक जेसी 52 के समीप ओर मुरी डिवीजन के बकारकुड़ी में कुल 13 करोड़ 82, लाख की लागत से अंडरपास का आधार शिला रखा गया।
दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल झारग्राम-पुरूलिया रेलवे स्टेशन के बीच नई रेल लाइन के निर्माण हेतु मंजूरी मिली है। आद्रा के पथ निर्माण, वाणिज्य निरीक्षक संतोष कुमार, वरिष्ठ अभियंता संजय चौधरी ने मंच का संचालन किया।
डी एल सी सदस्य दिवाकर सिंह,भोला सिंह मानिक चंद गोराई , अनिता पारित, नीमडीह प्रखंड के बीडीओ कुमार एस अभिनव, पंचायत के मुखिया वीणा पानी माझी स्कुल छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
तिल्ला गांव में 6 करोड़ 91, लाख के लगभग रूपए से अंडर पास की आधारशिला रखी गयी
आद्रा आद्रा: रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के झारग्राम रेलवे स्टेशन और आद्रा मंडल के पुरूलिया रेलवे स्टेशन के बीच 125 किमी नई रेल लाइन निर्माण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे कार्य को मंजूरी दे दी है। 3.12 करोड़ की लागत से इस नई रेल लाइन का डीपीआर तैयार किया जाएगा। इस नई रेल लाईन के निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र के लाखो लोगों को इसका लाभ मिलेगा और उन्हें पुरूलिया से झारग्राम के लिए सीधा संपर्क प्राप्त होगी।
इस परियोजना के साथ -साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के लठिकटा और कलूंगा रेलवे स्टेशनो के बीच भी 25 किमी लंबी नई रेलवे लाइन बिछाने के लीये फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी भी दी गई है। कुल 3.63 करोड़ की लागत से इन दोनों नई रेल लाइनो का डीपीआर तैयार किया जाएगा।
Feb 26 2024, 18:33