नवादा में नीतीश और भाजपा पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा- जब लालू इनके सामने नहीं झुके तो लालू का लाल भी नहीं झुकेगा
बिहार के नवादा स्थित आईटीआई मैदान में आयोजित जनसभा में जन विश्वास यात्रा के तहत प्रतिपक्ष नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे। नवादा में इन्होंने जन विश्वास यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर बरसे।उन्होंने कहा कि जब मोदी और नीतीश के सामने लालू नहीं झुके तो उनका लाल तेजस्वी भी नहीं झुकेगा।
तेजस्वी यादव ने नवादा के आईटीआई मैदान में जन विश्वास यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह गया की धरती को प्रणाम करते हैं। हम आपकी लड़ाई लड़ने आए हैं। यदि साथ दीजिएगा तो नया बिहार बनाएंगे। यहां कारखाने लगेंगे, विकास के काम बढ़ेंगे, नौकरी और रोजगार शिक्षा चिकित्सा सब कुछ बेहतर होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि 2020 में उन्होंने वादा किया था कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाइए तो 10 लाख युवकों को सरकारी नौकरी देंगे। 2020 में चंडीगढ़ मेयर चुुनाव की तरह बेईमानी की गई। कई जगहों पर 50 वोट, 12 वोट से हमें हराया गया।
115 का ताकत दिया है, 122 से 7 सीट दूर है।
तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने 2020 में हमें 115 का ताकत दिया 7 सीट से दूर है। 122 चाहिए थी, लेकिन बेईमानी के कारण 7 सीट से दूर रह गए, वह कोविड का दौर था। भाजपा, मांझी, चाचा नीतीश सब एक थे।सबका तीस हेलीकॉप्टर उड़ता था और तेजस्वी का एक हेलीकॉप्टर, लेकिन धोबी पछाड़ देकर 115 तक पहुंच गए।10 लाख नौकरी देने की बात कही थी तो चाचा नीतीश बोले थे असंभव है, 5 लाख नौकरी दे दिया।तेजस्वी यादव ने कहा कि जब उन्होंने 10 लाख युवकों को नौकरी देने की बात कही थी तो चाचा बोले थे, असंभव है। कहां से पैसा लाओगे पिता लालू पैसा देंगे क्या, बीजेपी वाले भी घबरा गए थे, भाजपा वाले कहने लगे कि वह रोजगार देंगे, लेकिन मैंने रोजगार की बात नहीं की, मैंने नौकरियों की बात की थी और 17 महीने में 5 लाख नियुक्ति पत्र बंटवाया। चाचा नीतीश के मन में खोट था, उनको डर था कि नौकरी का क्रेडिट तेजस्वी लेगा। यदि मैं सबसे पहले 10 लाख को नौकरी देने की बात बोला तो क्रेडिट कौन लेगा, इस पर जनता तय करें।
एक मौका मिला तो नौजवानों का भविष्य सुनहरा कर देंगे : तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि एक मौका मिला तो नौजवानों का भविष्य सुनहरा कर देंगे। बीजेपी वाले दिन भर हमें गाली देते रहे हैं। भाजपा एक नहीं दो मुख्यमंत्री बना रही है। तेजस्वी ने कहा कि लालू ने आडवाणी का रथ रोका था। बिहार की धरती पर दंगा करने वाले होश में आ जाएं। यह बुद्ध की धरती है। हम लोग मिलकर रहेंगे। बिहार को एकजुट बनाना है, इसलिए आए हैं।
लालू नहीं डरे तो उनका लाइका भी नहीं डरेगा।
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि भाजपा के सामने लालू नहीं डरे, मोदी के सामने लालू नहीं झुके तो उनका लड़का तेजस्वी भी झुकने को तैयार नहीं है। कहा कि मोदी जी गारंटी की बात करते हैं तो चाचा की गारंटी ले सकते हैं। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा। वही कहा कि आगामी 3 मार्च को पटना चलना है और वहां गांधी मैदान को पाट देना है। पटना में आएंगे तो चाचा भाजपा का पतन शुरू हो जाएगा।
भाजपा वाशिंग मशीन ही नहीं डस्टबिन भी।
तेजस्वी यादव ने भाजपा को वॉशिंग मशीन के साथ-साथ डस्टबिन भी बताया, कहा जो भी कचरा होता है भाजपा में आ जाता है। तेजस्वी ने मुरेठा बांध और लोगों से कहा कि इसका लाज रखिएगा। लोगों की ओर से भीड़ ने नारे लगाए। पूरे कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी काफी जोश में दिखे। वहीं उनके साथ रहे तेज प्रताप यादव ने कहा कि 3 मार्च को पटना को भर देना है, वह इसका आह्वान करने आए हैं।
नौकरी के मुद्दे पर नीतीश को घेरा।
सभा में अपने सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बनने पर 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी। मैंने 17 महीने में 17 साल का काम किया है। पांच लाख नौकरी देकर साबित कर दिया कि यदि मुख्यमंत्री होते तो 10 लाख लोगों को नौकरी देते। आने वाले विधानसभा में राजद की सरकार बनेगी तो बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश जाना नहीं पड़ेगा। बिहार में हीं रोजगार सृजन किए जाएंगे।
नवादा में कमल को रोकना है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि नवादा में लगातार कमल खिल रहा है। अबतक नवादा में क्या विकास हुआ हैं,यह आपलोग देख हीं रहे हैं। इसको रोकने के लिए आप लोगों को राजद का साथ देना होगा। तब नवादा लोकसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने नवादा की जनता जिंदाबाद का नारा भी लगाया।
3 मार्च को पटना गांधी मैदान आने का न्यौता।
मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद यादव की बीमारी का हवाला देते हुए कहा कि वे कहीं आने जाने में असमर्थ हैं । इसलिए आप सभी 3 मार्च को पटना गांधी मैदान में गठबंधन की रैली में जरूर पधारें। वहीं आज की रैली में जबरदस्त भीड़ रही। आज की इस जन विश्वास यात्रा के दौरान नवादा के सभी राजद विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
तेजस्वी यादव के नवादा पहुंचने पर राजद विधायक विभा देवी, मोहम्मद कामरान, प्रकाशवीर और प्रदेश महासचिव विनोद यादव, जिलाध्यक्ष उदय यादव, श्रवण कुशवाहा, जिला परिषद जिलाध्यक्ष पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष निशा चौधरी ने उनका स्वागत किया।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
Feb 26 2024, 17:20