बिहार की यात्रा पर निकलेंगें तेजस्वी यादव, 10 दिन धुआंधार रैलियां; नीतीश के अलग होते ही RJD का बड़ा प्लान :
बिहार: नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होते ही आरजेडी ने जेडीयू और बीजेपी के खिलाफ बड़ा प्लान बनाया हैं. तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव से पहले यात्रा पर निकलने वाले हैं. उनकी जन विश्वास यात्रा 20 फरवरी से शुरु होगी. इस दौरान वे विभिन्न जिलों का दौरा करेंगें. 10 दिन तक लगातार उनकी रैलियां होगी. तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले आयोजित की जा रही हैं. यात्रा का कार्यक्रम 20 से 29 फरवरी के बीच रहेगा.इस दौरान राज्य के 32 जिलों में उनकी जनसभाएं होंगी. इसकी तैयारी के लिए सभी जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा की शुरूआत मुजफ्फरपुर से होगी. रोजाना वे तीन से चार जिलों का दौरा करके वहां रैलियों को संबोधित करेंगें. मुजफ्फरपुर के अलावा वे सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, सीवान, छपरा, आरा, बक्सर, रोहतास,औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा,जहानाबाद, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, बेगुसराय, कटिहार, भागलपुर और जमुई जिले में विभिन्न जगहों पर जायेंगें.
Feb 24 2024, 15:36