झारखंड ताईक्वांडो संघ के तत्वाधान में मॉडर्न पब्लिक स्कूल
कोडरमा/झुमरी तिलैया
छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया । जिसमें करीब 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया और इस बेल्ट ग्रेडिंग के परीक्षक अशोक कुमार, साउथ कोरिया से प्राप्त ब्लैक बेल्ट पांचवा डान, ने लिया। इस बेल्ट ग्रेडिंग में बेल्ट पाने वाले खिलाड़ी रेड बेल्ट अभिनव आयुष, आरव चौधरी, ब्लू बेल्ट श्रव्या शाहा, रचिता राज ग्रीन-वन बेल्ट रक्षित राज, चारवी जैन, सारांश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, कुलदीप यादव, आरव केसरी, ग्रीन बेल्ट लेवेश अग्रवाल, अमोली मोदी, माहीका सिंघानिया, आदया कुमारी राकेश, हरप्रीत कौर, देवांशी अग्रवाल, समृद्धि सेठ, रोहन खान, सकक्षम कुमार पहाड़ी, आरुष कश्यप, मोहम्मद अयान, रूहान खान, अर्पित सोनी वही येलो बेल्ट सौम्योदित्या सरकार, मान्या सिंह, अनामिका राज, प्रतिक राज, आराध्या बक्शी, दिव्यांशु कुमार,आर्यन कुमार शर्मा, गुंजन कुमारी, कृष कुमार, हरसील छबड़ा, अभिनव गुप्ता, एवं फहद आलम ने बेल्ट ग्रेडिंग की परीक्षा पास की। इस बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन कोडरमा जिला ताइक्वांडो संघ के नेतृत्व में किया गया था जिसके मुख्य प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय रेफरी प्रवीण कुमार जोशी एवं प्रवीण कुमार ने कई दिनों से परीक्षा की तैयारी बच्चों को कराई थी। बेल्ट ग्रेडिंग में उत्तीर्ण हुए सभी खिलाड़ियों को बेल्ट, सर्टिफिकेट, बधाई पत्र और चॉकलेट देकर मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने सम्मानित करते हुए कहा की ताइक्वांडो में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बच्चे काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और भविष्य में आशा करते हैं कि यह बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। वहीं निर्देशिका श्रीमती संगीता शर्मा ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बताया की हमारे विद्यालय की सभी बच्चे एवं बच्चियों को ताइक्वांडो की मुफ्त प्रशिक्षण लगातार 25 वर्षो से दी जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चियों को समाज की कुरीतियों से बचाना और उन्हें मजबूत करना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका तनुश्री सरकार, सुप्रीत कौर, सत्येंद्र कुमार, प्रदीप कुमार इत्यादि की काफी सराहनीय भूमिका रही।
Feb 18 2024, 13:07