बिहार शिक्षक नियुक्ति पर आया बड़ा अपडेट, तीसरे चरण मे होगी 86,474 पदों पर बहाली
बिहार: बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा तीसरे चरण में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी. तीसरे चरण में 86 हजार 474 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग को अधिसूचना भेज गयी हैं. जल्द ही आयोग के पास इन पदों की सूची सामान्य प्रशासन की ओर से भेज दी जाएगी.
तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से अॉनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए पदों की सूची शिक्षा विभाग द्वारा अभी नहीं भेजी गयी थी.
जिलों से विषय और कक्षावार पदों का रोस्टर क्लियर प्राप्त होने के बाद विभाग ने इसकी सूची सामान्य प्रशासन को भेजी हैं. नये वित्तीय वर्ष के शुरूआत में ही अप्रैल में इन शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी. चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति अगस्त, 2024 में होने की घोषणा भी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक कर चुके हैं.
किस कक्षा में कितने पद हैं.
एक से पांच: 28,026
छह से आठ: 19,057
नौ से दस: 17,018
11 से 12: 22,373
Feb 16 2024, 09:38