/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz किसानों पर लाठी चार्ज के खिलाफ बगोदर भाकपा माले ने निकाला विरोध मार्च Ashok Kumar Yadav
किसानों पर लाठी चार्ज के खिलाफ बगोदर भाकपा माले ने निकाला विरोध मार्च
बगोदर (गिरीडीह) : - अपने मांगों के समर्थन में राजधानी दिल्ली जा रहे हज़ारों किसानों के पर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज,आंसू गैस की बारिश,वाटर कैनन आदि से हुए पुलिस दमन-राज्य दमन के खिलाफ भाकपा माले ने बुधवार को बगोदर में प्रतिवाद मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।सरिया रोड स्थित किसान भवन से उक्त प्रतिवाद मार्च निकलकर समूचे बगोदर बाजार तक गया और बस स्टैंड स्थित गोलंबर में आकर सभा मे तब्दील हो गया।जुलूस में भाकपा माले बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मुख्य तौर पर मौजूद थे।जुलूस में शामिल लोग "किसान-आंदोलन पर पुलिस दमन-राज्य दमन बन्द करो","लाठी-गोली की सरकार नहीं चलेगी","किसानों के कर्जे माफ करो","किसानों के फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी करो","निहत्थे अन्नदाताओं पर लाठी-गोली बरसाने वाली मोदी-भाजपा सरकार मुर्दाबाद" सरीखे नारे लगा रहे थे। बस स्टैंड में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि तीनों नए कृषि कानूनों की वापसी,एमएसपी की गारंटी और कर्जे की माफी को लेकर बीते दिनों देश भर के किसानों ने एक साल से अधिक बहादुराना और ऐतिहासिक आंदोलन किया था,सात सौ से अधिक किसानों की शहादतें हुई पर मोदी की भाजपा सरकार किसानों के सवालों पर फिर एक साल बीत जाने के बाद भी गंभीर नही है और एक बार फिर किसानों ने आंदोलन व सड़क का रास्ता अपनाया है तो किसानों के ऊपर दमन ढाया जा रहा है जो निदनीय है।उन्होंने कहा कि किसानों के महान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरीचरण सिंह को केंद्र सरकार भारत रत्न से नवाजती है पर किसानों को उनके फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की गारंटी नही करती है।हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न का पुरस्कार सरकार दे रही है पर उनके रिपोर्टों को लागू नही कर रही है।ये सरकार का दोहरा चरित्र है।आनेवाले 16 फरवरी को केंद्र की भाजपा सरकार के किसान विरोधी,तानाशाही व दोहरे चरित्र के खिलाफ आहूत अखिल भारतीय हड़ताल में शामिल होने की अपील उन्होंने उपस्थित लोगों से की।उन्होंने कहा कि आगामी 17-18 फरवरी को जमुआ में आयोजित पार्टी जिला सम्मेलन में उक्त मसले पर व्यापक विचार विमर्श व रणनीति पर बातचीत होगी। कार्यक्रम में भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य परमेश्वर महतो,प्रखण्ड सचिव पवन महतो,उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्या पूनम महतो व सरिता महतो,इनौस प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल,पुरन कुमार महतो,खूबलाल महतो,सुधीर सिंह,सुनील सिंह,दिनेश सिंह,आलम अंसारी,विभा पुष्पा दीप,बासुदेव महतो,रणधीर कुमार सिंह,तेजनारायण पासवान,राजकुमार दास,विजय सिंह,हेमलाल महतो,कमलदेव सिंह,सीताराम सिंह,डेगलाल महतो,डोमन महतो,सुमन कुमार सिंह,साजिद अंसारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना में मारे गए 12 लोगों को दी गई श्रध्दांजलि



बगोदर / गिरिडीह : -बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड़ गैड़ा संतरूपी में 8 वर्ष पुर्व सरस्वती मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान सड़क दुर्घटना में मारे गए 12 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। मारे गए लोगों की प्रतिमा व फोटो पर पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि सह पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, प्रमुख आशा राज जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने आशिष वॉर्डर समेत उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि दी। साथ ही पुण्य आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को भी नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व विधायक ने कहा कि 14 फरवरी 2016 की घटना इतिहास की एक काली तारीख है। सरस्वती मां की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए दर्दनाक सड़क हादसे को याद कर आज भी लोगों का शरीर कांप जाता हैं। इस घटना से स्कूली बच्चे समेत 12 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि तब होती है जब उनके किए गए अधूरे कार्यो को पूर्ण किया जाता है। कहा कि समाज मे ऐसे व्यक्तियों की याद हमेशा आती रहती है। सड़क दुर्घटना में सुखदेव पंडित, संजय बरनवाल, राम प्रसाद बरनवाल, विनय शर्मा, गौतम बरनवाल, सचिन राणा, शंकर पंडित, पवन पंडित, ओम प्रकाश पंडित, हेमलाल पंडित, सौरभ कुमार यादव तथा अजय कुमार राणा शामिल थे। मौके पर मुखिया आशा देवी पंसस गुडिया देवी पंसस महताब अंसारी उप मुखिया संघ के अध्यक्ष मौकिम शेख सुधीर सिंह पुर्व मुखिया अर्जून पासवान हरि यादव धनंजय सिंह आदि काफी संख्या में महिला पुरुष मौजुद
बिरहोर परिवार को दिया गया राहत खाद्य समाग्री
रिपोर्ट : - अशोक कुमार यादव
बगोदर : -स्थानीय स्वंय सेवी संस्था बनवासी विकास आश्रम गिरिडीह तथा जीव दया फाउंडेशन द्वारा सरिया प्रखंड अंतर्गत अमनारी, काला पत्थर, पिपराडीह के 70 बिरहोर परिवारों के बीच 25 -25 किलो चावल का वितरण किया गया। यह सरकार द्वारा दी जा रही अनाज के अतिरिक्त है।  लाभार्थी पहचान हेतु बनवासी विकास आश्रम के वालंटियर द्वारा गाँव में सर्वे किया गया था जिसमे पाया गया कि खाद्य सुरक्षा हेतु वितरण किया जाने वाला पेंतीस किलो अनाज कई परिवारों के लिए प्रयात नहीं है। धात्री और कुपोषित परिवारों के लिए अतरिक्त खाद्य सामग्री की अवश्यकता है। अतः बनवासी विकास आश्रम गिरिडीह ने जीव दया फाउंडेशन से अनुरोध किया और फाउंडेशन ने अनुरोध स्वीकार करते हुए चिन्हित 111  परिवारों को वर्ष में दो बार 50 किलो चावल देना स्वीकार किया। 70 परिवारों को चावल मुहैया करा दिया गया।
इसके अलावे इन बिरहोर परिवारों  के छः माह से पांच साल के बच्चों को प्रतिदिन रविवार को छोड़ कर दूध बिस्किट का वितरण किया जाता है ताकि बच्चों के पोषण हेतु पूरक आहार की कमी दूर हो और बच्चे स्वस्थ हों।बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने बताया कि यह योजना फरवरी 2024 से शुरु हुआ है और जनवरी 2025 में समाप्त हो जाएगा। इस दौरान बच्चों को दो जोड़ी कपड़ा, जूता भी मुहैया कराया जायेगा।यह कार्यक्रम किसी परियोजना का हिस्सा नहीं है अपितु यह सेवा का काम है जो विलुप्त प्राय आदिम जनजाति समाज के लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाएगा।राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में  बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के जिला समन्वयक उत्तम कुमार, समुदाय स्तरीय कार्यकर्ता ओमप्रकाश महतो महेंद्र कुमार आँगन बाड़ी सेविका पूनम देवी, जयंती कुमारी, गहनी देवी इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही।
भाजपा की ओर से गांव चलो अभियान कार्यक्रम केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई


बगोदर / गिरिडीह : - बगोदर प्रखंड अंतर्गत चौधरी बांध पंचायत के चौधरी बांध में भाजपा की ओर से गांव चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गांव चलो अभियान कार्यक्रम के पुर्व सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन कर समर्पण_दिवस मनाया गया।जिसमें इस गांव में प्रवास कर रहे बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो के द्वारा केन्द्र की सरकार के द्वारा जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी गई। चौधरी बांध पंचायत के अंतर्गत कई बुथ कमिटी के पदाधिकारीयों के साथ बुथ कमिटी का सत्यापन कर आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव जोर देने की बात कहा गया।इस दौरान पूर्व विधायक श्री महतों ने केन्द्र सरकार के योजनाएं के लभार्थियों से मिलें। मौके पर दिलिप रजक श्रीकांत यादव कार्तिक साव मुन्नी लाल साव अर्जून यादव मुनेश्वर यादव रामचंद्र रविदास सत्येंद्र साव जितेंद्र कुमार टिंकू यादव राजेश यादव विनोद यादव पंकज यादव तापेश्वर यादव भुना यादव जागेश्वर यादव शंकर पंडित वकील यादव राम भजन प्रसाद कालेश्वर यादव नेमचन्द साहू कालेश्वर मंडल,भीम शरण यादव, कार्तिक साव, प्रमेश्वर रविदास, बहादुर यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।
सरस्वती पुजा लेकर थाने परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

बगोदर : -बगोदर थाना परिसर में रविवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई । बैठक में एसडीएम संतोष गुप्ता एसडिपिओं धनंजय राम सीओं सुषमा सोरेन थाना प्रभारी नितिश कुमार मौजुद थे । एसडिपिओं ने कहा की सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान नही दे । साथ ही डीजे पुर्ण रुप से वर्जित रहेगा । शांति ओर सोहार्द पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने को लेकर अपील किया गया । किसी प्रकार के वाद विवाद हो तो प्रशासन को सूचित करे । मौके पर प्रमुख आशा राज उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह दोन्दलों पंचायत मुखिया तुलसी महतो मुखिया प्रतिनिधि संतोष रजक महेश महतो पंचायत समिति सदस्य बशारत अंसारी भाजपा नेता कुलदीप साव लालधन महतो टुकेश्वर महतो विश्वनाथ साहू कुंजलाल साव प्रयाग मंडल उप मुखिया मौकिम शैख नवीन चौरसिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे
हुँकार महारैली ऐतिहासिक होगी शीतल ओहदार

बगोदर : -बगोदर प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में टोटेमिक कुड़मी / कुरमी (महतो ) समाज की ओर से महारैली को सफल बनाने को लेकर  लुतियानों  करंबा दोन्दलों  घाघरा मे तैयारी हेतु बैठक किया गया ! वहीं कार्यक्रम में
बतौर मुख्य अतिथि टोटेमिक कुड़मी / कुरमी (महतो ) समाज के मुख्य संयोजक केंद्रीय अध्यक्ष  शीतल ओहदार विशिष्ट अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष कुवियूमों थानेंश्वर महतो केन्द्रीय उपाध्यक्ष परमेश्वर महतो  केंद्रीय सदस्य जितेन्द्र सिंह महतो केंद्रिय महासचिव रामचन्द्र महतो संरक्षक छोटन प्रसाद छात्र उपस्थित थे ! अगामी 18 फरवरी  को हुंकार महारैली मोरहाबादी मैदान रांची मे आहुत कि गई है! तुफानी बैठक के मुख्य अतिथि शीतल ओहदार ने बगोदर गिरिडीह के स्वजाति बंधुओं से अपील किये है की हुंकार महारैली मे गिरिडीह जिले से हजारों की संख्या मे रांची पहुंचे और समाज के हक अधिकार मे अपनी भूमिका निभाये और समाज को कुड़मी को अनुसूचित जनजाति की सुची मे सुचिबद्ध करने की मांग और कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची मे शामिल करे । नही तो  केंद्र सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव मे भाजपा के विरोध मे कुड़मी समाज वोट करेगी समय रहते कुड़मी की माँगो पर पहल किया जाय! समाज के लोगो को  पारम्पारिक वेशभूषा ढोल मांदर गाजे  बाजे के साथ महिला पुरुष छात्र नौजवान हुंकार महारैली मे शरिक होने की अपील की ! जो ऐतिहासिक रहेगा ! मौके पर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रवीण महतो नीतिश पटेल लखन मेहता टंडेल  महतो राम लखन महतो कुलदीप महतो  तुलसी तलवार मिथलेश महतो कुंजलाल महतो अशोक महतो पुरन कुमार महतो उमेश महतो  जयलाल महतो जयप्रकाश महतो कैलाश महतो खुबलाल महतो गुजर महतो ढ़ालचन्द महतो सोनाराम महतो आदि सैकडो लोग शामिल थे !
कुड़मि विकास मोर्च कि हुई बैठक हुंकार रैली को सफल बनाने पर बनी रणनीति


बगोदर / गिरिडीह : -बगोदर प्रखण्ड के अन्तर्गत बेको पुर्व  पंचायत के गंधोनिया में कुड़मी विकास मोर्चा बगोदर ईकाई की बैठक पूर्व जिप सदस्य जितेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न की गई जबकि बैठक के संचालन रामप्रसाद महतो ने किया। बैठक में 18फरवरी 2024को मोरहाबादी मैदान रांची में आयोजित हुंकार महारैली को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई गयी । वहीं हुंकार महारैली के माध्यम से दो सूत्री मांग को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जिसमें टोटेमिक कुरमी/कुड़ममी को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किया जाय साथ हीं कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाय इन मांगों को लेकर कुडमी जनजाति समाज वर्षो से संघर्ष कर रहा है। परंतु जायज मांगों को भी अभी तक पूरा नहीं हो सका। जिसके कारण हुंकार महारैली के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी जाएगी।भारत सरकार और झारखंड सरकार समय रहते मांगों को पूरा नहीं करती है तो चुनाव में करारी हार से जबाब मिलेगा। केद्रीय अध्यक्ष सीतल ओहदार कार्यक्रम को लेकर लगातार दर्जनों गांवों में बैठक कर रहे हैं।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप कुवियुमों के जिलाध्यक्ष श्रीं प्रवीण महतो प्रखंड अध्यक्ष कुंजलाल महतो, जितेन्द्र महतो, संजय महतो, उमेश महतो, धनपत महतो , जागेश्वर महतो, दौलत महतो, तुलेश्वर महतो समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
दो बाइक की टक्कर से परीक्षा देने जा रही इंटर की छात्रा हुई घायल


बगोदर / गिरिडीह : -बगोदर थाना क्षेत्र के सरिया रोड स्थित दो बाइक की टक्कर से एक स्कूली छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जहां दुसरे बाइक के टक्कर बाद एक स्कूली छात्रा को अपनी चपेट में लिया । घटना को लेकर बताया जाता है कि छात्रा अपनी सहेली के साथ पैदल इंटर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने परीक्षा सेंटर जा रही थी  इसी दौरान बाइक की चपेट मे आ गई । गंभीर रूप से घायल स्कूली छात्रा महादेव ठाकुर की पुत्री हेमन्ति कुमारी अड़वारा पंचायत के तुकतुको गांव की थी घायल छात्रा को बेको पश्चिमी पंचायत पंचायत समिति प्रतिनिधि व पीएचडी जेईई लालू महतो ने अपनी कार से बगोदर सीएच सी अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार किया गया ।
वैन की चपेट में आने से एक महिला की हुई मौत जब कि एक अन्य व्यक्ति हुए घायल
बगोदर / गिरिडीह : -बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा बाजार में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया । घटना को लेकर बताया जाता है औंरा चौक के पास एक महिला रोड पार करने के दौरान अनियंत्रित 608 दैन ने अपनी चपेट मे ले लिया जिसे युक्त महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई । जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया घायल व्यक्ति चना बेचने का काम करता है । फिलहाल ग्रामीणों के सहयोग से एनएच आई एम्बुलेंस से डुमरी अस्पताल भेज दिया गया । मृतक महिला औंरा गांव के बताया जा रहा जबकि घायल व्यक्ति निमियाघाट थाना क्षेत्र के रंगामाटी का बताया जा रहा है । बगोदर पुलिस घटना स्थल पहुंचें और वाहन को जब्त कर लिया गया । जबकि शव को कब्जे में लेकर बगोदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बगोदर अस्पताल भेज दिया गया ।
झारखंड आन्दोलन कारी रास बिहारी महतो एवं सुरेश सिंह की 14 वीं शहादत दिवस पर याद किए गए

बगोदर / गिरिडीह : - बगोदर प्रखण्ड के हेसला में रास बिहारी महतो एवं सुरेश सिंह का 14 वां शहादत दिवस हेसला स्थित मन्दिर प्रांगण में मनाई गई। वहीं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो शामिल हुए। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों साथ समाजिक कार्यकर्ता ने उनके प्रतिमाओं पर बारी बारी से
माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिए।  पूर्व विधायक श्री महतों ने  झारखंड आंदोलनकारी साथीयों को याद करते हुए कहा कि जिस प्रकार रास बिहारी महतो एवं सुरेश सिंह समाज के लिये जीवन बलिदान किया वो आज की युवा पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।बहुत ही मिलनसार थे हर समाज के लोग उनको बहुत ही सम्मान देते थे उनके जाने से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।उनके पदचिन्ह पर चल कर ही हम सभी एक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान शहीद परिवार को अंग वस्त्र भेंट किया गया।इस कार्यक्रम मे जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव प्रमुख आशा राज हेसला मुखिया रामचंद्र यादव  पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अमजद खान, वरिष्ठ नेता दुर्गा मेहता,शिक्षक पुरन महतो जितेन्द्र महतो मिथलेश यादव, रोहित महतो सचिन गुप्ता सुशील ठाकुर मुकेश महतो अनूप गुप्ता  हेमन्त महतो जय प्रकाश महतो बिपिन महतो, टेकलाल साव, किशुन साव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजुद रहें।