/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz 15 फरवरी से 63 परीक्षा केंद्र पर प्रारंभ होगी मैट्रिक की परीक्षा, मैट्रिक परीक्षा में जूता मौजा पर रहेगी रोक, तैयारी को लेकर किया गया ब्रीफिंग Gaya City News
15 फरवरी से 63 परीक्षा केंद्र पर प्रारंभ होगी मैट्रिक की परीक्षा, मैट्रिक परीक्षा में जूता मौजा पर रहेगी रोक, तैयारी को लेकर किया गया ब्रीफिंग

गया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2024 के अवसर पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु समुचित विधि व्यवस्था, परीक्षा संचालन तथा गोपनीयता बनाए रखने हेतु अपर समाहर्ता राजस्व एवं नगर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में ज़िला परिषद सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग की गई। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 आगामी 15 फरवरी 2024 से प्रारंभ होकर 23 फरवरी 2024 को समाप्त होगी। 

प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या के कारण इस वर्ष वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 के लिए गया जिला अंतर्गत कुल 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें गया सदर अनुमंडल अंतर्गत 45, शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत 09, टिकारी अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत 5, नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि गया जिला के अंतर्गत पड़ने वाले चारों अनुमंडल के अनुमंडल दंडाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक तथा जिन थानों के अंतर्गत परीक्षा केंद्र अवस्थित है। उनके थाना अध्यक्ष परीक्षा केंद्रों के आस पास भर्मणशील रहेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचार मुक्त संपन्न होना आवश्यक है। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ संपन्न कराने हेतु सभी अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू किया जा रहा है। उन्होंने केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, ब्लूटूथ या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाए।

उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र में कोई भी वीक्षक या कर्मी मोबाइल फोन परीक्षा के दौरान अपने पास नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी परीक्षार्थी के पास किसी प्रकार का आपत्तिजनक उपकरण परीक्षा केंद्र के भीतर पाए जाते हैं, तो उन्हें नियमानुसार दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता एवं मोजा पहनकर परीक्षा में शामिल होने पर प्रतिबंध है। अपने सुविधा अनुसार छात्र छात्राएं चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र आ सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाहन 9:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाहन 9:00 तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली परीक्षा प्रारंभ होने के समय 02:00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराहन 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। हर परीक्षा भवन में अनिवार्य रूप से दीवार घड़ी लगना अनिवार्य है। परीक्षा में कुल 79139 लोग शामिल होने। उनमें पुरूष 39520 एव महिला 39619 शामिल होंगे। सदर अनुमंडल में 39520 पुरुष परीक्षार्थी एव 16602 महिला परीक्षार्थी, शेरघाटी में 12422 महिला परीक्षार्थी, टेकारी में 6785 परीक्षार्थी एव खिजरसराय में 3810 महिला परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक ने सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी/ फ्रिस्किंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करेंगे। और इसके लिए केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल का प्रयोग करेंगे। परीक्षा केंद्र के गेट पर तथा आवश्यकतानुसार परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों के चिटपुर्जे जो आदि की तलाशी महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस या महिला केंद्राधीक्षक द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी महिला परीक्षा केंद्र में गेट के बगल में कपड़े से घेरकर अस्थाई छोटा सा घेरा तैयार कर लिया जाए और परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों की तलाशी की जाए तथा तलाशी के दौरान पुरुष वीक्षक उस कक्ष में नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा आदि स्थापित किया गया है। ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व कैमरे की नजर में रहे इसके लिए केंद्राधीक्षक फ्लेक्स बोर्ड, पोस्टर पर आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है, परीक्षा केंद्रों पर प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करने हेतु 11 सुपर जोनल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 16 जोनल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 24 गश्ती दल दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी, 63 वरीय स्टैटिक दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी, 122 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

   

उन्होंने कहा कि प्रत्येक बेंच पर 2 परीक्षार्थी ही बैठेंगे किसी भी परिस्थिति में 2 परीक्षार्थी से अधिक नहीं बैठाया जाएगा। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि। टॉयलेट का साफ-सफाई रखेंगे। साथ ही पेयजल की व्यवस्था रखेंगे एवं सभी परीक्षा कमरों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के समीप कोई भी फोटो कॉपी की दुकाने खुली नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षको को धन्यवाद दिया कि गया जिले में उत्कृष्ट रूप से इंटरमीडिएट परीक्षा संचालन करवाया। 

उन्होंने कहा कि उसी प्रकार मैट्रिक की परीक्षा भी शांतिपूर्वक एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न करावे। मैट्रिक परीक्षा के अवसर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसका दूरभाष संख्या 0631 2222253 है। इसके सम्पूर्ण प्रभार में वरीय उप समाहर्ता टोनी कुमारी हैं। अपर समाहर्ता ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर फ्रिस्किंग अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। फ्रिस्किंग में कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक अपने स्तर से सभी कर्मियों को आई कार्ड प्रदान करें। सारे कर्मी परीक्षा के दौरान आई कार्ड पहने रहेंगे। उन्होंने सारे मजिस्ट्रेट को आई कार्ड में रहने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों में छात्रों के संख्या के अनुरूप बेंच एवं डेस्क उपलब्ध करावे। उन्होंने पुलिस उप अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन सभी बस स्टैंड टेंपो स्टैंड तथा विभिन्न परीक्षा केंद्रों के समीप पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस उपलब्ध करावे ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या ना रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगवाने का निर्देश दिए, ताकि परीक्षार्थियों को समय-समय पर महत्वपूर्ण जानकारियां दिया जा सके। सभी परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त स्थानों पर सीट प्लानिंग की सूची चिपकाए ताकि परीक्षार्थियों को आसानी से उन्हें सीट की जानकारी मिल सके।

बैठक में उपस्थित अपर समाहर्ता लोक शिकायत, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता शस्त्र शाखा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक नगर, जिला स्थापना उप समाहर्ता, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी स्टैटिक दंडाधिकारी, सभी जोनल दंडाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

एसएसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न जगहों पर चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान, यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया गया प्रेरित

गया - एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर गया पुलिस के द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए रखने के लिए सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाया गया। एसएसपी आशीष भारती ने इसकी जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर दी है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गया पुलिस के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने और सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से सघन वाहन जांच रोको टोको अभियान चलाया गया है। 

इस दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों का डिक्की और जरूरी कागजात की जांच की गई। साथ ही हेलमेट नहीं पहने एवं सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चालकों को हेलमेट पहनना एवं सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

गया से मनीष कुमार

गया कॉलेज गया में दो दिवसीय अंतर अनुशासनिक संगोष्ठी का हुआ आयोजन, वक्ताओ ने शिक्षा समेत कई विषयों पर रखे अपने विचार

गया - शहर के गया कॉलेज गया के मुंशी प्रेमचंद सभागार में आइ.क्यू.एसी सेल द्वारा दो दिवसीय अंतर अनुशासनिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. रमेश शरण,  गया कॉलेज गया के प्राचार्य सतीश सिंह चंद्रा, कर्नल प्रणव कुमार एवं डा कल्पना पुरोहित ने दीप प्रज्वलित कर किया।

अतिथियों का स्वागत संबोधन में गया कॉलेज गया के प्राचार्य डॉ. सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारा कॉलेज का गौरव बढ़ता है और इन 75 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचरि परिवर्तन आए हैं। गुरुकुल की शिक्षा से आज हम अंतरिक्ष की शिक्षा तक पहुंच चुके हैं। समन्वयक आई.क्यू.एसी सेल डॉ0 अरुण गर्ग ने कहा कि आज डिजिटल लर्निंग का युग है। भारतीय ज्ञान परंपरा से हम सब को अवगत होना चाहिए। 

अपने संबोधन में. डॉ. रमेश शरण ने कहा कि इन 75 वर्षों में राष्ट्र ने अभूतपूर्व प्रगति की है. आजादी के आरंभ से यदि बात करें तो विकास राष्ट्र के मुख्य अजंडे में शामिल रहा. पहले आधुनिकीकरण और औद्योगीकरण राष्ट्र विकास का पैमाना रहा स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भी हम. तथाकथित विकसित राष्ट्रों को आधार मानते हुए अपने विकास का मॉडल प्रतिस्थापित करते रहे थे परंतु आज देश में चाहे वह साक्षरता दर की बात हो महिला शिक्षा की बात हो। ऐतिहासिक परिवर्तन हुए और सकारात्मक बदलाव आया है।  

डॉ. शरण्या ने कहा कि आज हमारे समक्ष सबसे बड़ी चुनौती गुणवत्तापूर्ण शिक्षा है और जनमानस की शिक्षा इस देश में सभी वर्गों के लिए समान शिक्षा प्रणाली हम सबो के लिए सबसे बड़ी चुनौती है भारत ने अनेक चुनौतियों पर विजय प्राप्त की है। जिसमें गरीबी भुखमरी. बालिका शिशु मृत्यु दर ऐसे अनेक क्षेत्र हैं। जहां भारत ने अभूतपूर्व आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। हम सबों के समेकित प्रयास से जल्दी भारत विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में अग्रणी रूप से प्रतिस्थापित होगा। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में मगध विश्वविद्यालय के भूत पूर्व कुल सचिव वर्तमान में आई एम एस यूनीसन विश्वविद्यालय देहरादून उत्तराखंड के कुल सचिव कर्नल प्रणय कुमार ने कहा कि 75 वर्षों में सामाजिक सुरक्षा को एक बड़ी चुनौती रही हैं। उसके बाद के परिदृश्य पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज से 75 वर्ष पहले का जो परिदृश्य था और जिस प्रकार से सेना को आधारभूत संरचना के साथ-साथ निर्णय लेने की क्षमता दोनों ही पर्याप्त नहीं थी वहां आज बड़ा परिवर्तन आया है। देश की सेना आत्मनिर्भर हुई है। आधारभूत संरचना इतनी विकसित हुई है कि ऊंचे ऊंचे पर्वतों पर भी आज बैकअप पहुंचने में समय नहीं लगता है और सेना आज अपने फैसले लेने में स्वयं सक्षम हुई है। इस प्रकार से देश के सुरक्षा में आत्मनिर्भरता आई हैं विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से जूझने में भी उन्होंने देश के विभिन्न संगठनों और सेना के सराहनीय पहल की चर्चा की. प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए उन्होंने जन सहभागिता का अपील किया।  

विशिष्ट अतिथि के रूप में कल्पना पुरोहित संकाय अध्यक्ष कला एवं सामाजिक विज्ञान राजस्थान ने अपने संबोधन में कहा कि आज युवाओं में राष्ट्र चेतना का भाव जगाने की आवश्यकता है और समस्त राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने व युवाओं में राष्ट्रीय चेतना की भावना को जगाने में उसे देश के साहित्य और संस्कृति का बहुत बड़ा महत्व है मै युवाओं से अपील करती हूं कि वह साहित्य का अध्ययन करें चाहे वह देश के आजादी के से संबंधित साहित्य का अध्ययन हो देश के इतिहास का अध्ययन हो देश के संस्कृति का अध्ययन हो या फिर देश के क्रमिक विकास का अध्ययन हो.

राष्ट्र की आजादी में भी साहित्य का अभी स्मरणीय योगदान है और उसे समय के कवियों की रचनाओं ने युवाओं को प्रेरित किया था मां भारती के स्वतंत्रता के सपने को साकार करने में वसुधैव कुटुंबकम की चर्चा करते उन्होंने कहा कि इन 75 वर्षों में हमारे देश की जो नीतियां रही है उसमें समस्त विश्व को हमने एक गांव समझा है और समस्त विश्व को हम एक कुटुंब अर्थात अपना परिवार समझते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कोई भी भाषा सीखने बोलने या पढ़ने का अधिकार है परंतु प्रत्येक व्यक्ति को अपने मातृभाषा से प्रेम करना चाहिए।  

तकनीकी शत्र के संचालन के क्रम में वक्त के रूप में डॉ. सिद्धार्थ सिंह पाली विभाग बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी, डॉ. प्रवेश कुमार चौधरी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली से रंजन श्रीवास्तव, रांची विश्वविद्यालय रांची, डॉ रविकांत विभागाध्यक्ष एवं संकाय अध्यक्ष शिक्षा संकायक दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया, मधुकर मुख्य संपादक दूरदर्शन केंद्र रांची आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।  

कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ. रूनु रवि, सहायक प्राध्यापिका अंग्रेजी विभाग, आशुतोष कुमार सहायक प्राध्यापक भौतिक विभाग एवं श्रुति प्रिया सहायक प्राध्यापिका अर्थशास्त्र विभाग ने संयुक्त रूप से मिलकर किया।

गया से मनीष कुमार

आमस पंचायत के मुखिया ने असहाय-जरूरतमंद लोगों के बीच बांटे कंबल, मौके पर मौजूद रहे बीडीओ

गया : जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के भुपनगर गांव में सोमवार को आमस पंचायत के मुखिया मनोज यादव की ओर से असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य, मुखिया प्रतिनिधि श्याम यादव, वार्ड सदस्य बिंदेश्वरी दास के हाथों पच्चीस कंबल का वितरण किया गया। 

इस दौरान वार्ड सदस्य बिंदेश्वरी दास ने कहा की मनोज यादव हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समय पर मदद पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है।

मुखिया प्रतिनिधि श्याम यादव ने कहा कि हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करता रहता हूं। 

इस मौके पर कुलेंद्र यादव, विंदेश्वरी दास, लखनदेव यादव, श्याम यादव, बुलाकी मांझी, विपत मांझी, प्रवेश मांझी, सहदेव मांझी, पुनिया देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

पुलिस ने दो वर्षो से फरार अपराधी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गया : जिले के आमस थाना के पुलिस ने दो वर्षो से फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की दो वर्षो से फरार चल रहे अपराधी को गुप्त सूचना के आधार एसटीएफ पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। 

जो कांड संख्या 435/22 धारा 395/412 का अभियुक्त है।जिसका पहचान रौशनगंज थाना अंतर्गत बैताल गांव निवासी स्व कैलाश यादव के पुत्र अजीत कुमार बताया गया है। जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

प्रेम-प्रसंग में फरार नाबालिक लडकी को डोभी थाने की पुलिस ने यूपी से किया बरामद, आरोपी फरार

गया/डोभी। जिले के डोभी थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की अपने ही गांव में काम करने आए यूपी के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग में बीते दिनों फरार हो गई थी। इस बात की जानकारी उसके परिजनों को हुई, तो वह उसकी तलाश करने में लग गए, लेकिन उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा।

जिस पर लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी थी। दर्ज एफआईआर में आरोपी लड़के का पता उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र काला कपूरवा गांव निवासी फूलचंद का पुत्र मोहित उर्फ राजा केे विरुद्ध कांड संख्या दर्ज कराया गया था। जिसके आधार पर आरोपी के घर डोभी थाने की पुलिस सब इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद के द्वारा सोमवार के दिन नाबालिग लड़की को बरामद कर थाना लाया गया।

वही, इस कार्रवाई में आरोपी युवक अपने घर से भागने में सफल रहा। आरोपी युवक डोभी के कर्पूरी नगर में रहकर मजदूरी का काम करता था। इसी बीच युवक को नाबालिग लड़की से प्रेम हो गया। इस मामले में पीड़ित नाबालिग के परिजनों के द्वारा एक माह पूर्व स्थानीय थाने में लिखित आवेदन नाबालिग लड़की के अपहरण कर लिए जाने के संबंध में प्राथमिक दर्ज कराया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि एक टीम गठित कर नाबालिग लड़की को उत्तर प्रदेश से बरामद कर डोभी थाना लाया गया है। वहीं आरोपी अपने घर से पुलिस को देख भागने में सफल रहा। मंगलवार के दिन न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया के सलैया में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, परिवार में मचा चीख-पुकार

गया/इमामगंज। बिहार के गया में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर देने का मामला आया है। पुलिस अनुमंडल सलैया थाना क्षेत्र के सोहया पकरी गांव में देर रात एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है। वहीं, मृतक की पहचान 42 वर्षीय अशोक यादव, पिता स्वर्गीय सुकन यादव के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अशोक यादव देर रात अपने पुत्र विनय यादव के साथ सो रहा था। वही, लगभग 10:00 बजे रात्रि के समय अचानक अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने अशोक यादव पर ताबड़-तोड़ गोलीबारी कर मौके से भाग निकले। इस दौरान अशोक यादव को घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गया और गांव में सनसनी फैल गई।

वहीं, सूचना मिलते ही सलैया थाना की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर रात में ही गया मगध मेडिकल अनुग्रह नारायण अस्पताल भेज दिया। वहीं, घटना के पीछे बताया जा रहा है कि पारिवारिक उलझन के कारण अशोक यादव को गोली मारकर हत्या की गई है। हालांकि उनके परिजन कुछ ही बताने से इनकार कर रहे हैं।

इधर घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ ने बताया कि सोहया पकरी गांव में देर रात अशोक यादव को सोने के दरमियान गोलीमार का हत्या कर दी गई है। हत्या के पीछे कारण क्या है इसका अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और नहीं उनके परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त हुई। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। इसके बाद आगे कार्रवाई की जा रही है। लेकिन जब तक उनके परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त नहीं होती है तब तक कुछ कहना संभव नहीं है। फिलहाल अनुसंधान जारी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल भी बिहार के मुख्यमंत्री थे और आज भी मुख्यमंत्री हैं : कुमार गौरव

गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने पर बिसार तालाब स्थित युवा जदयू कार्यालय में युवा जदयू जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार मजबूती के साथ चलेगी और लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीट जीतेगी। युवा जदयू जिला अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा से जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बार-बार पलटी मारने की सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पलट तो बाकी लोग रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल भी बिहार के मुख्यमंत्री थे और आज भी बिहार के मुख्यमंत्री हैं। बिहार के विकास में लगे हुए हैं। जो लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटू राम बोलते है उनको अपनी छवि को देखना चाहिए।

हम पार्टी के जिलाध्यक्ष ने एनडीए सरकार द्वारा सदन में विश्वास मत हासिल करने पर सीएम और पूर्व सीएम मांझी को दी बधाई

गया : हम पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने प्रदेश की एनडीए सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करने पर बधाई दी है।

उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार प्रदेश की एनडीए सरकार द्वारा सदन में विश्वास मत धवनी मत से हासिल करने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा को बधाई।

हम पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करना यह सिद्ध करता है कि बिहार में अमन-चैन, भाईचारा और भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त, विकसित बिहार की कल्पना करने वालों की जीत हुई है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

आईडियाटेक चेन्नई के मैनेजिंग डायरेक्टर ने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के साथ घुघड़ीटांड बाईपास ब्रिज एवं अन्य स्थलों का किया निरीक्षण

गया : आईडियाटेक चेन्नई के मैनेजिंग डायरेक्टर आर वेंकटचलपति ने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के साथ घुघड़ीटांड बाईपास ब्रिज से मनसर्वा नाला, देवघाट गयाजी डैम के डाउन स्ट्रीम एरिया, सीताकुंड के समीप एवं अन्य स्थलों का निरीक्षण की।

इसके पश्चात महसूस की गई कि फल्गु नदी की सफाई तथा मनसरवा नाले के वेस्ट वाटर को पुनः उपयोग में लाने के लिए गोवा राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा उपयोग किए गए मॉडल के आधार पर गयाजी डैम तथा मानसरोवर नाले के पानी को जिओ सिंथेटिक ट्यूब टेक्नोलॉजी के माध्यम से इस दूषित पानी को साफ कर पुनः उपयोग में लाया जाना आवश्यक है।

इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सर्वप्रथम देवघाट के समीप फल्गु नदी में एक अदद तथा मनसरवा नाला के समीप एक अदद पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस वेस्ट वाटर तथा गंदे हो रहे पानी को साफ कर पुनः उपयोग किया जाएगा। इससे न केवल पिंड सामग्रियों के कारण दूषित हो रहे हैं, फल्गु नदी के जल को साफ किया जाएगा बल्कि नदी के जलस्तर में आंशिक वृद्धि होने की संभावना है।

इसके लिए आज जिला प्रशासन के तरफ से जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन की अध्यक्षता में तथा जल संसाधन विभाग के तरफ से मुख्य अभियंता इंजीनियर सुजीत कुमार, अधीक्षण अभियंता इंजीनियर निखिल कुमार, कार्यपालक अभियंता इंजीनियर विकास कुमार तथा आईडियाटेक चेन्नई के मैनेजिंग डायरेक्टर आर वेंकटचलपति के साथ इस पायलट प्रोजेक्ट पर विस्तृत चर्चा की गई तथा इसे जल्द ही धरातल पर उतारने हेतु एक सफल प्रयास हेतु कार्रवाई करने की योजना तैयार की गई।

जिला प्रशासन की पहल से यह योजना बनाई जा रही है। साथ ही जल संसाधन विभाग द्वारा यह कार्य क्रियान्वित कराए जाएंगे। गोवा के तर्ज पर गयाजी डैम को और साफ रखा जाएगा। यह व्यवस्था होने से मानसून सीजन के दौरान नदी की धारा से भाकर आने वाले गाद को भी काफी हद तक रोका जाएगा। जिससे देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को तर्पण हेतु साफ पानी मिलेगा।

गया से मनीष कुमार