होली पर घर आने में होगी दिक्कत, ट्रेनों में सीटें अभी से फुल
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। होली अगले महीने 25 मार्च को है। होली पर महानगरों में रह रहे लोगों को घर-परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए लौटना होता है। देखा जाए तो पर्व में अभी 39 दिन शेष हैं लेकिन महानगरों से घर वापसी के लिए ट्रेन में कंफर्म बर्थ नहीं मिल पा रहा है।
लोकमान्य तिलक, हावड़ा, देहरादून, अमृतसर आदि से भदोही लौटने वाले ट्रेनों में 20 मार्च से लेकर 25 मार्च तक बर्थ नहीं है। यदि किसी तरह से कोई त्योहार पर आ भी जाता है तो त्योहार बाद यानि 25 मार्च के बाद लौटानी के लिए किसी ट्रेन में बर्थ नहीं मिल पा रहा है। भारी संख्या में लोग घरों पर आईआरसीटीसी एप पर ही ट्रेनों में बर्थ के लिए खोजबीन कर रहे हैं जबकि गांव गिरांव से भारी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर टिकट की चाह में पहुंच रहे हैं लेकिन मायूसी हांथ लग रही है।
एलटीटी से भदोही के लिए काशी गोरखपुर एक्सप्रेस, रत्नागिरी एक्सप्रेस तथा कामायनी एक्सप्रेस है। पहली दो ट्रेनों में स्लीपर और एसी क्लास में अगले 120 दिन का टिकट नहीं है। कामायनी एक्सप्रेस में 10 मार्च से 20 मार्च तक टिकट है लेकिन होली पर आने के लिए 20 मार्च के बाद टिकट नहीं है।
हावड़ा से भदोही आने के लिए पंजाब मेल एकमात्र पंजाब मेल में अगले 120 दिन तक का टिकट नहीं मिल पा रहा है। यही हाल इसी ट्रेन में अमृतसर की ओर से भदोही लौटने का भी है। देहरादून से जनता एक्सप्रेस प्रतिदिन चलती है।
इसकी कुछ कम पूछ होती है लेकिन होली पर भदोही आने और होली बाद पुनः वापस लौटने के लिहाज से ट्रेन फुल हो चुकी है। भदोही स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर टिकट के लिए पहुंचे श्रीकृष्ण यादव ने कहा कि 20 मार्च के बाद नई दिल्ली की ओर से भदोही आने के लिए तथा वापसी के लिए 26 मार्च के बाद कंफर्म टिकट नहीं है। बल्कि होली के दिन बर्थ खाली है जब किसी को यात्रा नहीं करनी है। लगभग ऐसी ही दशा नीलाचल एक्सप्रेस, गरीबरथ आदि की भी है। कुल मिलाकर अब होली तक लोग टिकटों की जुगत में ही लगना पड़ेगा तब जाकर शायद बर्थ कंफर्म हो पाए।
Feb 12 2024, 17:05